बिहार एसटीईटी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जारी हुआ रिजल्ट
पटना : बिहार स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी (STET) परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसे जारी किया है।
वैसे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार एसटीईटी परीक्षा में बैठे हों वे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
4 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा का आंसर की 19 सितंबर को जारी किया गया था। इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया था।
पास होने के लिए अभ्यर्थी को चाहिए इतने अंक
एसटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग प्रतिशत लाना होगा। जैसे जनरल कैटेगरी के लिए ये 50 परसेंट। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को परीक्षा पास करने के लिए 40 परसेंट मार्क्स लाने होंगे। एससी और एसटी कैटेगरी के लिए भी ये मार्क्स 40 परसेंट ही है।
पहली बार हुई 46 विषयों की एक साथ परीक्षा
ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ ही है। इस परीक्षा में पेपर 1 में 17 विषय और पेपर 2 में 29 विषय शामिल थे।
इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया।
अब साल में दो बार होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड द्वारा अब साल में दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले ही दी थी। उन्होंने कहा था कि 13 साल में अब तक सिर्फ 3 बार ही एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है। लेकिन अब साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होगी।
4 से 15 सितंबर 2023 तक हुआ था परीक्षा का आयोजन
बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था। सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। वहीं एग्जाम से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवारों को बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।
पटना से मनीष
Oct 03 2023, 18:21