बिहार एसटीईटी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जारी हुआ रिजल्ट

पटना : बिहार स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी (STET) परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसे जारी किया है।

वैसे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार एसटीईटी परीक्षा में बैठे हों वे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

4 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा का आंसर की 19 सितंबर को जारी किया गया था। इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया था।

पास होने के लिए अभ्यर्थी को चाहिए इतने अंक

एसटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग प्रतिशत लाना होगा। जैसे जनरल कैटेगरी के लिए ये 50 परसेंट। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को परीक्षा पास करने के लिए 40 परसेंट मार्क्स लाने होंगे। एससी और एसटी कैटेगरी के लिए भी ये मार्क्स 40 परसेंट ही है।

पहली बार हुई 46 विषयों की एक साथ परीक्षा

ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ ही है। इस परीक्षा में पेपर 1 में 17 विषय और पेपर 2 में 29 विषय शामिल थे।

इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया।

अब साल में दो बार होगी परीक्षा

बिहार बोर्ड द्वारा अब साल में दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले ही दी थी। उन्होंने कहा था कि 13 साल में अब तक सिर्फ 3 बार ही एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है। लेकिन अब साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होगी।

4 से 15 सितंबर 2023 तक हुआ था परीक्षा का आयोजन

बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था। सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। वहीं एग्जाम से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवारों को बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।

पटना से मनीष

जातीय सर्वे के जारी रिपोर्ट पर बीजेपी ने उठाया सवाल, विस नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने कही यह बात

पटना : बीते 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातिगत गणना सर्वे रिपोर्ट को जारी किए जाने के बाद प्रदेश की सियासत गरम है। खासकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी बीजेपी सत्ताधारी दल पर हमलावर है।

इसी कड़ी मे बीजेपी द्वारा आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और नेता विधान परिषद हरि शहनी मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जातीय सर्वे पहली बार विधानसभा में आया था। 14 मंत्री के साथ बीजेपी ने स्पोर्ट किया था।

गरीबो के उत्थान कल्याण में सर्वे में सहयोग किया।जो इस सर्वे में दूर दूर तक नही है। जिसका आज वो ढोल बजा रहे है।

वही प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2022 में जून माह में नीतीश कुमार के द्वारा प्रस्ताव आया तो 14 मंत्री ने समर्थन दिया।आज भी बीजेपी समर्थन करती है। लेकिन सर्वे पर प्रश्न खड़े हो रहे है।

कहा कि कई संगठन आवाज उठा रहे है।थर्ड जेंडर भी आवाज कर रहे है।संख्या कम क्यों किया गया,क्या तुस्टीकरण तो नही कर रहे है नीतीश कुमार।कई लोगो की जाती पूछी नही गयी। हरि शहनी पिछड़े समाज से आते है उनकी गणना कैसे होगी।

देश मे जब जब आरक्षण की बात आई बीजेपी ने मदद करने का काम किया।मंडल कमीशन सहित कई कमीशन का समर्थन किया था। महिलाओं और पिछड़ो के लिए सनर्थन किया। पूर्ण रूप से हमे सन्तुष्ट करने का काम नीतीश कुमार करे। नीतीश कुमार को जाती के साथ साथ आर्थिक सर्वेक्षण की बाते कहनी चाहिए।

कहा कि नीतीश और लालू में दम है तो गद्दी छोड़े और अतिपिछड़ा को मुख्यमंत्री बनाये।

विधान परिषद के नेता हरि शहनी ने कहा कि सरकार ने आनन फानन में रिपोर्ट जारी किया है।हम जाती के मल्लाह है लेकिन उपजातियों को जगह नही दी गयी है।

पटना से मनीष

जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न, निमिषा भार्गव बनी विजेता

पटना : नरूलाज़ एंड कंपनी के द्वारा आयोजित जूनियर किड्स फैशन रनवे" 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले पाम ब्लिस इंटरनैशनल होटल, पटना में किया गया।

नरूलाज़ एंड कंपनी की डायरेक्टर (निदेशिका) और जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 की आयोजक डॉ. शिखा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्रम का थीम प्रत्येक बच्चे को सशक्त करना: आशावादी बच्चे की महाशक्ति का जश्न है।

इस शो के माध्यम से हम बच्चों को और अधिक और अधिक अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

जूनियर किड्स फैशन रनवे' ने बच्चों को उनके जीवन और करियर में आगे बढ़ने में मदद की है, और कुछ बच्चे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके स्वर्ण सपनों को पूरा करने के लिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है।

जूनियर किड्स फैशन रनवे में तीन राउंड्स हुए। निमिषा भार्गव विजेता बनीं, प्रज्वल गिरि फर्स्ट रनर-अप रहे, और सनाया संदीप ने दूसरी रनर-अप होने का सम्मान प्राप्त किया।

विजेताओं को मेडल ,सैशे, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, उपहार दिये गये।जूरी पैनल में डॉ. ए.के. सोनी,पूनम कौशिक और नेहा चौधरी शामिल रहे ।

कार्यक्रम ने डॉ. श्रीपति त्रिपाठी (मुख्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी), यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, नेशनल यूथ अवार्डी डॉ. नम्रता आनंद, ताहिदजी (एशियन टाइम्स के निदेशक),सुनीता गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल रहे।

रवि शर्मा (मुख्य सेलिब्रिटी फोटोग्राफर), अजीत सिंह (सिनेमेटोग्राफर), सलोनी (ग्रूमर), राहुल सिंह (जिम प्लस के निदेशक), अविनाश सिंह (निदेशक, तनाश मीडिया), आकाश कुमार, जीशन आलम (एंकर), कोमल (मेकअप कला), आरती, मनीष सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नालंदा से राज

बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी करने पर प्रदेश की राजनीति गरम, पक्ष-विपक्ष दे रहे अपनी-अपनी दलील

पटना : गांधी जयंती के दिन बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी कर दिया। रिपोर्ट जारी होने के साथ ही सियासत भी तेज हो गई।

एक तरफ बिहार सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी सवाल उठा रही है।

पटना के अलग-अलग चौक चौराहों पर भाजपा नेता कौशल कुशवाहा की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए गए हैं।

पोस्टर में ऊपर लिखा गया है कुशवाहा विरोधी नीतीश-तेजस्वी की सरकार, बिहार सरकार द्वारा जारी की गई जाति आधारित सूची भेदभाव , त्रुटि पूर्ण और कुशवाहा समाज की आबादी को कम दिखलाने की साजिश की गई है। जिसे हम पुरजोर विरोध करते हैं।

केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि साजिश का पोल खोलने के लिए जल्द से जल्द सही जाति जनगणना करा कर सही आंकड़ा प्रस्तुत करें।

कुशवाहा समाज के बेटा सम्राट चौधरी से तुम लोग इतना डर गए की जातीय जनगणना में ही घोटाला करवा दिया।

पटना से मनीष

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे कैबिनेट की हुई बैठक, इन महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर

पटना : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता आज चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक मे कई महत्वपूर्ण एजेंडो पर मुहर लगी है।

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को आरक्षण दिया गया है। न्याययिक सेवा में आरक्षण का लाभ मिलेगा। बिहार उच्च न्याय सेवा संशोधन नियामवली 1951 और बिहार असैनिक सेवा न्याय शाखा भर्ती नियमावली 1955 में संशोधन पर मुहर लगी है।  

बिहार उच्च न्याय सेवा संशोधन नियमावली 2023 और बिहार असैनिक सेवा न्याय शाखा भर्ती संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 10 फीसदी का लाभ मिलेगा।

 

नरकटियागंज बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी को जबरन सेवा निवृत्ति दी गई है। पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के मामले में जबरन रिटायरमेंट दी गई है। अनिवार्य सेवा निवृत्ति पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और राजकीय पॉलीटेक्निक सासंथानो के भवन मरम्मत और अनुरक्षण के लिए प्राचार्य को शक्ति में इजाफा किया गया है। शक्ति इजाफे पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रयोगशाला तकनीकी की नियुक्ति की जायेगी। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान प्रयोगशाला सहायक तकनीक संवर्ग नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है।

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय पटना में कुल 16 पद का सृजन किए जाने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

पटना में बन रहें डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर को छह करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। लॉर्ड कल्चर रिसोर्स के लिए यह राशि दी गई है।

मोतिहारी तत्कालीन सहायक योजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी को अनिवार्य सेवानिवृति दी गई है।

107 करोड़ रुपए की राशि से 100 प्रथम वर्गीय पशु हॉस्पिटल सह आवास का निर्माण करवाया जायेगा। पशुपालन विभाग का जिला स्तर पर यह ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। 17 जिलों में 225 करोड़ रुपए की खर्च पर यह ट्रेनिंग सेंटर बनेगा।

समस्तीपुर के दलसिंहसराय यार्ड के पास फ्लाई ओवर बनेगा। लेवल क्रॉसिंग आर ओ बी बनेगा। कुल 135 करोड़ रुपए की लागत से यह बनेगा।

पटना से मनीषp

ललन सिंह द्वारा पीएम पर दिए गए बयान पर भड़का बीजेपी, किया यह पलटवार

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिला आरक्षण बिल के मामले पर इवेंट मैनेजर बताए जाने पर भाजपा ने निशाना साधा है।

बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह वो सूर्य पर थूकने का काम पर है। बड़े से बड़े राष्ट्र और नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है।

जदयू ने जो महिला आरक्षण बिल के आड़ में जातीय गणना की रिपोर्ट को पेश किया है जिसमें केवल त्रुटि ही त्रुटि है और जो पिछड़ा वर्ग के हिमायती बने है उनकी जो योजना है उसके बारे में भी बताए। यह ललन सिंह की हैसियत नही है ।

पटना से मनीष

जातिगत गणना के रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद ललन सिंह ने मीडिया से की बात, बीजेपी जमकर साधा निशाना

पटना : जातिगत गणना का रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान पिछड़े जातियों की संख्या सबसे अधिक है इसपर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सरकार पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए पहले से कई योजनाएं चल रही है और आगे भी उनके अधिकारो और उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चलते रहेगी।

ललन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की जितनी तारीफ की उतनी कम है,केंद्र सरकार और बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी इसे रोकने के लिए लेकिन महागठबंधन की सरकार ने इस सर्वे को पूरा किया और रिपोर्ट भी सार्वजानिक किया।

सुशील मोदी छपास रोग से ग्रसित हैं, वो अब बोल रहे हैं कि हम लोगों की पहल से ये गणना पूरा हुआ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई नेता प्रधानमंत्री गृहमंत्री से मिले थे गणना करवाने के लिए, लेकिन ये बीजेपी वालों ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद बिहार सरकार ने जाती आधारित गणना कारवाई। उन्होंने कहा कि देश की मांग है जातीय गणना ,सभी राज्यों में ये गणना करानी चाहिए।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने महिला आरक्षण बिल को ढोंग बटाया और कहा कि जब सरकार को महिला आरक्षण 10 साल के बाद लागू करना था तो फिर पार्लियामेंट में इवेंट मैनेज करने की क्या जरूरत थी। उन्होंने प्रधानमंत्री को इवेंट मैनेजर बताया।

कई पत्रकारो पर रेड की खबर पर ललन सिंह ने कहा कि मीडिया के जो हेड है वो लोग गृहमंत्री के ग्रीप में है, जो मीडिया बीजेपी की आलोचना करेगा उनके यहां पर एजेंसी का छापा मनवाया जाता है।

पार्टी की टूट पर सुशील मोदी पर तंज करते हुए कहा कि "बिल्ली के भागे शिकहर नहीं टूटता है" सुशील मोदी जी अपना पीठ थपथपाएं और इंतजार करें कि केंद्र सरकार उन्हें इसका इनाम कब देती है।

पटना से मनीष

पटना-राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारंभ, सांसद रविशंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

पटना : अब यात्रियों को पटना से राजगीर जाना काफी आसान हो गया। यात्रियों को रेलवे बड़ी सौगात देते हुए पटना राजगीर पटना स्पेशल एक्सप्रेस 03250/03249 (दैनिक) ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया है।

आज पटना साहिब से भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफार्म से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया।

इस मौके पर रेलवे के अधिकारी भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे।

जहां इस मौके पर पटना जंक्शन पर यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं था और यात्री की काफी भीड़ पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 10 पर देखी गई और लोगों में खुशी साफ़ तौर पर झलक रही थी। 

बता दें काफी दिनों से यात्रियों की मांग थी कि पटना से राजगीर के लिए ट्रेन खोला जाए। उनकी यह मांग आज पूरी हो गई। 

पटना से मनीष

सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में केंद्रीय चयन आयोग ने कहा प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ

पटना: सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में आयोजित हुई 1 अक्टूबर को परीक्षा प्रश्न लीक होने के मामले को जानकारी देते हुए केंद्रीय चयन आयोग के अध्यक्ष सिंगला ने कहा कि 1 अक्टूबर को आयोजित की गई सिपाही भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ था।

 उन्होंने कहा की परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त था वही वहीं उन्होंने कहा कि 529 परीक्षा केंद्र से कदाचार में शामिल करीब 150 अभ्यर्थी को गिरफ्तार भी किया गया था

जातीय आधारित गणना रिपोर्ट जारी होने पर सुशील मोदी ने कहा इसमें भाजपा की रही भूमिका

पटना: बिहार में जातीय आधारित गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद क्रेडिट लेने की ओर मची है भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि इसमें राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है बल्कि इसमें भाजपा की भूमिका रही है उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद जो भी तथ्य होगा उसको सामने लाया जाएगा।