नारायण आर्य कन्या महाविद्यालय की जिया ने अंक पत्र में त्रुटि सुधारने का डीएम को सोपा ज्ञापन
फरुर्खाबाद। नारायण आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय को अंक में त्रुटि सुधारने के संबंध में ज्ञापन दिया है जिसमें उनका कहना है कि कई छात्राओं के अंक पत्र में त्रुटि जैसे परीक्षा देने के बाद भी अंक पत्र में कुछ विषयों में शून्य अंक आना, प्रवेश पत्र में विषय परिवर्तन की समस्या, अंक पत्र में इन इनकंप्लीट लिखा होना आ रही हैं।
![]()
जिसका कारण छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की लापरवाही है इस कारक हमें बैकपैक पर की फॉर्म भरने एवं अंक पत्र में सुधार करने हेतु काफी धनराशि खर्च करनी पड़ती है और आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है ह्ण अगर समस्याओं को ध्यान में रखकर उसका निवारण करने की कृपा करें इस मौके पर जिया भारद्वाज, रितु यादव ,मुस्कान भारद्वाज, शिवानी शुक्ला ,उर्मिला ,नाजिया कुरैशी, जेवा अंसारी, सुहाना सैयद, सबांअंसारी, संजना गौतम, अन्य सभी छात्राएं मौजूद रही ।
Sep 29 2023, 19:35