हज़ारीबाग: 108 एंबुलेंस चालक पर प्राणघातक हमला
हज़ारीबाग: आपातकालीन समय में जरूरतमंदों का साथ व सेवा देने वाले 108 एंबुलेंस सेवा चालकों पर जब अपराधी सेवा के दौरान प्राणघातक हमला कर दें तो इंसानियत और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी हैं।
उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बीती रात्रि हजारीबाग जिले में संचालित एक 108 एम्बुलेंस चालक और उसके फार्मासिस्ट पर हुए प्राणघातक हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। दरअसल हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक 108 एम्बुलेंस एक बर्न केस की रेफर मरीज को बेहतर इलाज के लिए रिम्स लेकर गई थी। मरीज को रिम्स में भर्ती कराने के बाद एम्बुलेंस चालक और एम्बुलेंस के फार्मासिस्ट वापस हजारीबाग लौट रहें थे तभी देर रात्रि राष्ट्रीय उच्च पथ- 33 पर चरही के 14 माइल के पास सुनी जंगल के बीच पहले से सुनियोजित तरीके से घात लगाए बैठे कुछ अज्ञात अपराधियों ने मरीज बनकर पहले एंबुलेंस को हाथ दिया।
एम्बुलेंस चालक ने इंसानियत पेश करते हुए गाड़ी रोकी ताकि अगर जरूरतमंद मरीज हो तो मदद कर सके लेकिन जैसे ही गाड़ी रोक अपराधी एंबुलेंस चालक और फार्मासिस्ट से मोबाइल, पैसा लूट लिए और विरोध जताने पर एंबुलेंस चालक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे एम्बुलेंस चालक हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेरू निवासी विजय विक्रम घायल हो गए। फिलहाल चालक विजय विक्रम का हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है वहीं उनके साथ गाड़ी में चलने वाले फार्मासिस्ट ग्राम अमनारी निवासी रविकांत देव को किसी प्रकार की कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई है।
एंबुलेंस कर्मियों के लगातार विरोध के बाद हमलावर वहां से भाग गए और मोबाइल छोड़ गए जिससे पीछे से आ रहे किसी गाड़ी चालक ने सुरक्षित उनतक पहुंचाया ।
गुरुवार को जब इस अमानवीय घटना की जानकारी खुद घायल एम्बुलेंस चालक विजय विक्रम ने हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी तो वे तत्काल अस्पताल पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना। विधायक मिडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों से भी घायल एंबुलेंस चालक विजय विक्रम के बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया साथ ही सरकार और प्रशासन से अभिलंब अज्ञात हमलावरों की पहचान कर उनपर कड़ी कानूनी कारवाई करने की मांग की।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना की है साथ ही यह भी कहा कि एम्बुलेंस कर्मी अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना लोगों की मदद करते हैं ऐसे में इस प्रकार की अमानवीय घटना समाज के लिए बेहद ही चिंतनीय है ।














Sep 29 2023, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k