*2.5ढाई करोड़ से बनेंगे 618 पीएम और सीएम आवास*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास के 618 लाभार्थियों को जल्द पक्की छत मिल जाएगी। उनके खाते में 40-40 हजार की पहली किस्त के रूप में दो करोड़ 47 लाख जारी कर दिए गए हैं। सचिव और ग्राम प्रधानों को आवास समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। केंद्र सरकार ने करीब छह साल पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी।
वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक 40 हजार से अधिक आवासों का आवंटन किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2023 में आवास का आवंटन अगस्त में हो सका है। 407 प्रधानमंत्री आवास जबकि 211 मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृति मिली। ब्लॉकों से लाभार्थियों की सूची फाइनल होने पर पहली किस्त की रकम उनके खाते में भेज दी गई। परियोजना निदेशक आदित्य कुमार ने बताया कि 407 आवास का लक्ष्य मिला है। ब्लॉकों से पात्रों की सूची आने के बाद उनके खाते में पहली किस्त भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक लाभार्थी को भवन निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में धन मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें मजदूरी के लिए मनरेगा के तहत 19,100 रुपये और शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की धनराशि भी पंचायती राज विभाग से उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि साल 2022 में 12 हजार 300 आवासों का लक्ष्य मिला था। इसमें 11 हजार 950 स्वीकृत हो चुके हैं। करीब सात हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि शेष निमार्णाधीन है।
पीडी ने अधूरे आवासों की मांगी सूची
परियोजना निदेशक आदित्य कुमार ने छह ब्लॉकों में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासों की सूची मांगी है। आवास का निर्माण किन कारणों से अब तक नहीं हो सका इसका कारण भी मांगा है। उन्होंने बताया कि बजट मिलने के बाद जिन लोगों ने आवास नहीं बनाया है उनको आरसी जारी कर वसूली होगी।
Sep 29 2023, 17:35