*बुखार में कम हो रहे प्लेटलेट्स ने बढ़ाई चिंता*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अस्पताल में सर्दी-जुकाम वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में 1050 की ओपीडी हुई, जिसमें 700 से अधिक वायरल फीवर के रहे। वायरल फीवर के क?ई मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत मिल रही है। ऐसे में चिकित्सकों ने साफ किया है कि प्लेटलेट्स कम होना डेंगू के लक्षण नहीं है। बारिश के बाद मच्छरजनित बीमारियों बढ़ जाती है।
सितंबर से नवंबर तक डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है। अब तक जिले में डेंगू के 23 मिल चुके हैं। जिसमें ज्यादातर मरीज भदोही से है। हालांकि ज्ञानपुर, मोढ़ और सुरियावां जैसी इलाकों से भी मरीज मिल चुके हैं ?ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। अब दोहरे मौसम की मार से लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। दिन में उसम और गर्मी तो रात में गुनगुनी ठंड महसूस होने लगी है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में बुखार, जुकाम और खांसी के मरीजों की भरमार है।
ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ज्ञानपुर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में कुल 1050 ओपीडी हुई। इसमें 700 से अधिक मरीज वायरल फीवर के आए। बुखार पीड़ित मरीजों का प्लेटलेट्स भी काफी तेजी से घट रहा है। अक्सर डेंगू में ही प्लेटलेट्स घटता है, ऐसे में मरीज चिंतित हो जाते रहे हैं।
Sep 29 2023, 17:09