*श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा सेवा समिति श्री बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज मे विशाल भंडारा किया गया*

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा सेवा समिति स्थान बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज बलरामपुर का गणपति विसर्जन के बाद विशाल भंडारा किया गया गणपति बप्पा के भक्ति गीतों के बीच भजन का वातावरण भक्तिमय रहा जिसमें भंडारे प्रसाद में पूडी सब्जी कढ़ी चावल हलवा सलाद प्रसाद ग्रहण किया भक्त प्रसाद पाने के लिए व लेने के लिए आते रहे जिसमें भंडारा भगवतीगंज नगर व आसपास के सहयोग से इतना बड़ा विशाल भंडारा किया गया।

जिसमे जय प्रभा ग्राम महाराजगंज के सचिव राम कृष्ण तिवारी,श्री बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के महंत शिवसागर दास महाराज,मंदिर के पुजारी जय नारायण शर्मा,गेल्हापुर के महंत बृजानंद महाराज,सत्य प्रकाश अग्रवाल,प्रवीण गुप्ता, शरद गुप्ता,अजय अग्रवाल,देवी कांन्त अग्रवाल,बद्री जायसवाल, रजत अग्रवाल,भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू,श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा सेवा समिति भगवतीगंज के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता,अतुल गौरव विजय साहू,भाजपा पूर्व महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी डॉक्टर देवेश श्रीवास्तव,डॉ विमल चंद्र त्रिपाठी,अविनाश शुक्ला,अमरीश शुक्ला,मनीष तिवारी,अछय शुक्ला,भानु तिवारी,राधेश्याम कमलापुरी,समर जावेद,शाबान अली,भाजपा उपाध्यक्ष पिंकी सिंह,सुनीता त्रिपाठी,सुधा पांडेय सरिता शुक्ला,साधना पांडे,कंचन गुप्ता,मीरा सिंह गुड़िया गुप्ता, शहीन फातमा,फिजा,अर्शी चौहान,उर्मिला कनौजिया,शिल्पी गुप्ता सुधा त्रिपाठी व इस दौरान समिति के सभी सदस्य गण व भगवतीगंज बलरामपुर नगर के आसपास कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाये।

*शिकायतों के निस्तारण हेतु बाढ़ नियंत्रण कछ में अवर अभियंताओं की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई*

बलरामपुर। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी दैवीय आपदा प्रदीप कुमार ने बताया की बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवार अवर अभियन्ताओं की ड्यूटी तीन पालियों में (8x3 घण्टा) जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र, बलरामपुर / ई०ओ०सी० कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला बाढ नियंत्रण कक्ष में अग्रिम आदेश तक लगाई गई है।

उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर बाढ़ नियंत्रण कार्यो का निष्पादन करेगें।

बाढ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट, बलरामपुर होगें, जो ड्यूटी पर लगाये गए कर्मचारियों की उपस्थिति का नियंत्रण करेगें यदि कोई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थिति रहता है अथवा समय से नहीं आता या उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी कक्ष से अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल देगें तथा उक्त कर्मचारी के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में विहित प्राविधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं०-05263-236250, 9170277336, 8960010336 एवं टोल फ्री नं0-1077 पर अवर अभियंताओं द्वारा दिनांक 30 सितंबर से 19 अक्टूबर , 2023 तक तीन पालियों में प्रातः 6:00 से 2:00 तक तथा अपराहन 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तथा रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा बाढ़ कंट्रोल रूम में बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग, ड्रेनेज खंड व अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों का शिकायत पंजिका में शिकायतकर्ता के संपूर्ण विवरण व निस्तारण का अंकन अनिवार्य रूप से करेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।

*पेंशनर के मृत्यु हो जाने के उपरांत परिवार के सदस्य संबंधित कोषागार को जानकारी अवश्य दें- वरिष्ठ कोषाधिकारी*

बलरामपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि ऐसे प्रकरण कोषागारों के संज्ञान में आते रहे है , जिनमें पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने के उपरान्त उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना संबंधित कोषागार को नहीं दी जाती है जिसके फलस्वरूप कोषागार द्वारा पेंशन / पारिवारिक पेंशन का भुगतान जारी रखा जाता है। बाद में जानकारी मिलने पर अधिक भुगतान की वसूली की कार्यवाही करनी पड़ती है।

उन्होंने इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धितों को सूचित करते हुए कहा कि यथास्थिति पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने के उपरान्त इसकी सूचना सम्बन्धित कोषागार को तत्काल उपलब्ध करायी जाये। यह पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर की परिजनों का नैतिक एवं विधिक कर्तव्य है ।

यह भी ध्यान रहे कि ऐसे किसी भी प्रकरण में अनियमित भुगतान की धनराशि अनाधिकृत है। जिसकी वसूली बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूली किये जाने की कार्यवाही की जायेगी ।

*बलरामपुर मे गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस,खूब उड़े अबीर-गुलाल*

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में गणेश उत्सव बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया जिले भर में पूजा पंडालों में स्थापित विघ्नहर्ता की भक्तों ने मनोकामना के लिए मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की जुलूस में बजने वाले भक्ति व देशभक्ति गीतों का अनोख संगम देखने को मिला ।बलरामपुर नगर के अन्तर्गत श्री गणपति जी के विसर्जन कार्यक्रम में वीर विनय चौराहे पर श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर के सभी पदाधिकारी गण व सदस्यगण व सदर विधायक पलटू राम,कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर बृजानंद महराज गेल्हापुर,अध्यक्ष अविनाश मिश्र,चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जे पी पांडे,प्रधानाचार्य एम एल के पी जी कॉलेज,संजय शर्मा डॉ.अजय सिंह पिंकू,मानमेंद्र पटेल अविनाश मिश्र तुलसीश दुबे आदि लोगो ने विसर्जन मे हरि झंडी दिखा कर रवाना करते व श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति श्री बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज कि यहां से भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया।

प्रतिमाओं के साथ चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति व देश भक्ति गीतों ने पूरा वातावरण मंत्र मुग्ध कर दिया गीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते झूमते गणपति बप्पा के विदाई समारोह में शमिल हुए जिसमें भगवतीगंज नगर से निकलकर वीर विनय चौराहे से जुलूस सराय फाटक, गर्ल्स इंटर कॉलेज चौराहे,टेड़ी बाजार,बढ़ापुल चौराहा,मेजर चौराहा,डिग्री कॉलेज से होते हुए सिसई घाट में राप्ती नदी के घाट पर पहुंचा,जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर के सभी पदाधिकारी गण मे आनंद किशोर सभासद अक्षय शुक्ला,अंबरीश शुक्ला मनीष तिवारी,बंटी साहू सभासद मनीष शुक्ला,सर्वेश सिंह,भानु तिवारी,निशांत चौहान व श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा सीमित स्थान श्री बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता माधव राम गुप्ता,अतुल गौरव भानु साहू,दीपक शर्मा महेश गुप्ता,डी पी गुप्ता,विजय साहू मोनू रिंकू कमलापुरी,व मीरा सिह,गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता सुधा त्रिपाठी,सोनी जायसवाल अर्शी चौहान,उमा कनौजिया, शिल्पी गुप्ता,अर्चना सिंह आदि कई हजारों श्रद्धालु बंधु जुलूस में उपस्थित रहे।

आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया गया

बलरामपुर । आयुष्मान भव: अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक ऐसी योजना है,जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र तक विस्तार किया जाएगा। आयुष्मान भव: अभियान के लाइव स्ट्रीमिंग को दिखाने के लिए जनपद बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह "धीरू" ने किया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे देश में आयुष्मान भव अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज के साथ ही प्रत्येक शनिवार व रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा वाले आयुष्मान कार्ड भी दिये जाएंगे।

इस दौरान कोई भी लााभार्थी खुद या किसी अन्य के सहयोग से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। यही नहीं, इस दौरान अंगदान के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और इसके लिए 180011477 का टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी ब्लड बैंक को ब्लड डोनेशन कैंप और अस्पतालों को स्वच्छता अभियान चलाने को भी कहा गया है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने कहा कि सरकार की कोशिश देश के सभी गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने की होगी। जांच में किसी बीमारी के सामने आने पर अस्पताल में उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके अलावा पूरे देश में गांव और वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा,जहां लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही सरकारी सेवाओं के भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर नि:क्षय मित्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी जनपद स्तरीय चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

*कृषि विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या में हुआ आयोजन*

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं के उदद्यमी निर्माण हेतु "सोच से स्वावलंबन” विषय पर उद्यमी चौपाल का आयोजन किया गया।

विभिन्न जगहों से आए कृषि विशेषज्ञों ने छात्रछात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जल भरो कार्यक्रम के साथ किया गया। मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य या व्यापार को सफलतापूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरुरी है। टीम भावना के साथ काम करके कठिन से कठिन परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है। कुलपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र में व्यापार की अनंत संभावनाएं हैं । कृषि उद्यमी दीपक मेंहदी रत्ता ने व्यापार स्थापित करने के लिए छात्र-छात्राओं को कई टिप्स दिए।

उन्होंने बताया कि उद्यमी बनने के लिए अपने अंदर की क्षमता को विकसित करना होगा। व्यापार शुरू करने से पहले छात्र-छात्राएं ट्रेनिंग अवश्य लें साथ ही प्लानिंग और आइडिया को विकसित करना होगा। सरकार की योजनाओं के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी का चयन करना होगा।

दीपक ने बताया कि पानी मिट्टी जांच केंद्र, टीशू कल्चर लैब, सब्जी उत्पादन, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, डेयरी आदि क्षेत्रों में व्यापार स्थापित कर सकते हैं। कृषि उद्यमी अशोक सिंह ने बताया कि स्वावलंबन से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मनिर्भर बनने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है। इसी क्रम में राज यादव, लखविंदर सिंह, ज्ञानेंद्र ने भी छात्रों को जागरूक किया।

इस दौरान विवि के एक के बाद एक छात्र प्रशांत तिवारी, मनीष शुक्ला, विकास चौरसिया, सुमित त्रिपाठी सहित कई अन्य छात्रों ने कई सवाल किए जिनका जवाब विशेषज्ञों ने दिया। यह कार्यक्रम मेधा लर्निंग फाउंडेशन एवं वित्तीय सहयोग नाहेप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डा. डी. नियोगी एवं डा. सत्यव्रत सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. जेबा जमाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. विभा यादव ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

*स्व. बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक ज़िला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट*

अयोध्या । बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू के पिता और अयोध्या जनपद के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व. श्री इच्छाराम सिंह जी की पुण्य स्मृति में एक विशाल ज़िला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में इस भव्य आयोजन में शिरकत करने की अपील की गई है । कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू के पुत्र सूर्य प्रताप सिंह सूर्या ने सभी लोगो से अनुरोध किया कि आप सभी लोग अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2023 रविवार समय 10 बजे स्थान उर्मिला ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, कोटसराय अयोध्या में होगा । आयोजक सूर्य प्रताप सिंह "सूर्या" चेयरमैन उर्मिला ग्रुप ऑफ कॉलेज कोटसराय है । बीकापुर विधान सभा छेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह "बब्लू" ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारी पूरी हो गई है।

*आदर्श नगरपालिका में पं.दीन दयाल उपाध्याय पुष्पाजंलि कर मनाया*

‌ ‌

बलरामपुर। जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा तथा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस सहित नगरपालिका के कर्मचारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पाजंलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

डॉक्टर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस) के एक प्रचारक से यात्रा शुरू कर जनसंघ (वर्तमान में भाजपा) के महानतम शिल्पकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे,राष्ट्रधर्म,स्वदेश जैसी कई पत्र पत्रिकाओं के संपादक,एकात्म मानववाद के प्रणेता,अंत्योदय के राजनैतिक उद्घोषक,राष्ट्रवाद के प्रबल पक्षकार,राजनीति में सरलता,सादगी और वैचारिकता के उत्कृष्टतम पर्याय कहे जाने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनके जन्म जयंती पर शत शत नमन है। उन्होंने कहा कि आने वाले कई सौ वर्षों तक भारतीय राजनीति और इसके राजनेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे ।

*ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को योजना की दे विस्तृत जानकारी -जिलाधिकारी*

बलरामपुर ।स्वदेशी गायों की नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में "नन्द बाबा दुग्ध मिशन" के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, बलरामपुर ने बताया कि जनपद में "नन्द बाबा दुग्ध मिशन" के अन्तर्गत दो योजनाएं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना एवं प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों के गठन की योजना संचालित है।

बैठक मे जिलाधिकारी ने "नन्द बाबा दुग्ध मिशन" के अन्तर्गत स्वदेशी गायों में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही "मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन" के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के सम्बन्ध में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने बताया की योजना के उद्देश्य स्वरूप, प्रोत्साहन, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य जनपद में उच्च गुणवत्ता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशी नश्ल की गायों के पालने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पशुपालकों को गायों की नश्ल सुधार, उनकी बेहतर देखभाल, गुणवत्ता पोषण एवं स्वास्थ्य प्रतिरक्षा के लिए प्रेरित करना एवं जनपद बलरामपुर में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि करके पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है।

यह योजना स्वदेशी नस्ल की गाय यथा गिर, साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी एवं थारपारकर प्रजातियों पर लागू होगी। एक गाय की उच्च उत्पादकता हेतु उसके जीवनकाल में केवल एक बार इस योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को दिया जायेगा। यह योजना गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यांत के लिए ही लागू होगी। प्रगतिशील पशुपालक का अधिकतम 02 गायों के लिए केवल एक बार इस योजना का लाभ देय होगा। प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहित करने हेतु पशुपालकों को चयनित कर रू0 10,000.00 से रू015000

प्रति गाय की दर से नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा।

साहीवाल गाय, गिर गाय एवं थारपारकर गाय हेतु 08 से 12 किग्रा0 तक रू0 10,000.00 एवं 12 किग्रा0 से अधिक रू0 15000.00 एवं हरियाणा, गाय हेतु 07 से 10 किग्रा० तक रू0 10,000.00 एवं 10 किग्रा0 से अधिक रू0 15000.00 तथा गंगातीरी गाय हेतु 07 से 08 किग्रा0 तक रू० 10,000.00, एवं 08 किग्रा० से अधिक रू0 15000.00 रू0 प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। आवेदन तिथि 18.09.2023 से अन्तिम तिथि 17.10.2023 तक किया जा सकता है।

प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों के गठन की योजना के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक समिति गठित की जायेगी। उपरोक्त समस्त योजनाएं आवेदन पत्र का प्रारूप एवं सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https:// updairydevelopment.gov.in/ एवं http//www. animalhusb.upsdc.gov.in/en पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, सामान्य प्रबन्धक, दुग्ध संघ, गोण्डा एवं समस्त खण्ड पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। अयोध्या रोड़ पर स्थित दुग्ध विकास विभाग कार्यालय के भूपत सिंह, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक जनपद बलरामपुर एवं श्री राकेश कुमार वर्मा, दुग्ध पर्यवेक्षक जनपद गोण्डा से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , जिला विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप दुग्ध विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

*धूमधाम व भारी भीड़ के बीच विसर्जित हुई गणेश प्रतिमाएं*

बलरामपुर। नगर के अन्तर्गत श्री गणपति जी के विसर्जन कार्यक्रम में वीर विनय चौराहे पर श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर के साथ उपस्थित होकर झंडी दिखा कर विसर्जन हेतु प्रस्थान कराया।

उक्त अवसर पर पलटू राम विधायक सदर,कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,बृजानंद महराज गेलहापुर,चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,डॉ.जे पी पांडे प्रधानाचार्य एम०एल०के० कॉलेज,संजय शर्मा,डी पी सिंह बैस,कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष, मानमेंद्र पटेल,मनीष शुक्ला,अविनाश मिश्र,तुलसीश दुबे,मनोज साहू सभासद,आनंद किशोर सभासद,अक्षय शुक्ल,सभासद प्रतिनिधि,अंबरीश शुक्ला मनीष शुक्ला सभासद प्रतिनिधि,गौरव मिश्र,बंटी साहू सभासद, सर्वेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार,भानु तिवारी पत्रकार,रजत प्रकाश पांडेय सहित हजारों श्रद्धालु बंधु उपस्थित रहे ।