*50 लाख से होगी सड़कों की मरम्मत*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में प्रथम चरण में 50 लाख की लागत से सड़कों को गढ्डामुक्त किया जाएगा। शासन की ओर से इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग प्रथम चरण में ग्रामीण इलाकों को जोड़ने और व्यस्त रहने वाली सड़कों को वरीयता देगा। धनराशि मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी भी तेज कर दी है। जिले में ग्रामीण अभियंत्रण और जिला पंचायत के साथ ही लोक निर्माण विभाग आंतरिक और बाहरी क्षेत्रों को जोड़ रहीं 23 सौ किमी छोटी-बड़ी सड़कों का रखरखाव करता है। पिछले साल गड्ढा मुक्ति के लिए चिह्नित लगभग 350 किमी में केवल 100 किमी सड़क का ही काम हो सका था।
बजट की कमी के कारण विभाग शेष सड़कों की मरम्मत नहीं करा सका। शासन की ओर से दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का आदेश है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने जिले की 266 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के लिए दो करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी। प्रथम चरण में 50 लाख रुपये शासन की ओर से स्वीकृत किए गए हैं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जैनूराम ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर 266 किमी ग्रामीण सड़क को गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना भेज दी गई थी। इसमें दो करोड़ खर्च आएगा। अभी तक मात्र 50 लाख का बजट मिला है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की पैचिंग कराई जाएगी। शेष धनराशि डेढ़ करोड़ और मिलने पर मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी।
किसी की दो तो किसी की तीन साल पहले हुई थी मरम्मत
जिले में प्रथम चरण में 50 लाख रुपये स्वीकृत होने के बाद विभाग ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त कराएगा। जिले में गोधना मोड़ से दरवासी ढाई किमी, सीतामढ़ी मार्ग मुख्य सड़क से शिवनाथ पट्टी साढे तीन किमी, नवधर से बसहीं दो किमी, ऊंज से नवधन से दो किमी, नवधन से कुरमैचा तीन किमी, झरिहगपुर से महथरा तीन किमी समेत दर्जन भर ऐसी सड़कें हैं जो ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के अलावा व्यस्त भी रहती हैं। इसमें अधिकतर सड़कों में किसी की दो तो किसी की तीन साल पहले मरम्मत कराई गई थी। अब फिर मरम्मत होगी।
इंदिरा मिल से कपसेठी तक दुरुस्त हुई सड़क
कार्पेट एक्सपोमार्ट भदोही में अंतरराष्ट्रीय द्वितीय कालीन मेले को देखते हुए हाईवे खंड वाराणसी ने इंदिरा मिल से कपसेठी तक लगभग 30 किमी सड़क को दुरुस्त करा दिया है। 25 सितंबर को डीएम गौरांग राठी ने एक्सपोमार्ट का निरीक्षण कर तैयारियों से संबंधित दिशा-निर्देश मातहतों को दिया था। अधिशासी अभियंता हाईवे खंड वाराणसी मृत्युंजय यादव ने बताया कि कालीन मेले के मद्देनजर भदोही-वाराणसी सड़क की कमियों को दूर कराने का निर्देश मिला था। हाईवे तकनीकी टीम ने इंदिरा मिल भदोही से कपसेठी तक 30 किमी सड़क दुरुस्त करा दी गई है।
Sep 28 2023, 16:01