*तेज हवा के साथ बारिश हुई तो फसल को होगा नुकसान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सिवान में लहलहा रहे धान फसल को देख किसान उत्साहित हैं। अगार में रोपे गए धान फसल में बालियां निकलने लगी है। ऐसे में तेज हवा संग बारिश हुआ तो खड़ी फसल खेत में गिर जाएगी। जिसका असर पैदावार पर भी पड़ेगा। किसानों की मानें तो अगार में रोपे गए धान फसल में बालियां पीला होने लगी है।
ऐसे में तेज हवा संग बारिश फसल के लिए नुकसानदायक साबित होगा। मौसम का हर पल बदल रहा मिजाज कृषकों की चिंता बढ़ा दे रही है। मौसम का साथ मिला तो इस वर्ष अन्नदाता अच्छी पैदावार कर बेहतर मुनाफा कमाएंगे। जिन खेतों में नहीं है वहां किसान हल्की सिंचाई कर रहे हैं। क्योंकि बालियां लगी धान खेतों की गहरी की सिंचाई हुई तो वह गिरकर नष्ट हो सकता है।
Sep 28 2023, 16:00