*रेडियम आधार पर पेट्रोल पंपों की हुई जांच*
फर्रुखाबाद। प्रदेश रासन उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप अनुभाग को का एक-एक पत्र 19 अप्रैल 2022 के तहत कार्यालय आदेश पर ही पेट्रोल पंप के निरीक्षण के लिए जांच जिलाधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया है ह्ण जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में विजय कुमार वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बाट माप के ऋषभ अग्रवाल बिक्री अधिकारी आइओसीएल एवं राजीव कुमार वरिष्ठ सहायक जिला मुख्यालय की संयुक्त टीम द्वारा रेडियम आधार पर पेट्रोल पंप की जांच की गई ।
जांच के समय भजनलाल फिलिंग स्टेशन ग्राम बरौन विकासखंड बढपुर पंप पर कार्यालय एवं कार्मिकों के समक्ष टीम द्वारा जांच की गई जांच के समय प्रबंधक उपस्थित नहीं मिले अभिलेख पंप पर स्टॉक अभिलेख व्यवस्थित अध्ययन नहीं पाए गए जांच टीम द्वारा डीजल पेट्रोल की मापक यंत्र से तीन बार माफ की गई जिसमें प्रति 5 लीटर में 25 मल मानक के अनुसार छूट प्रदान की जाती है परंतु अनुमान है सीमा से भी 10 मल की अधिक कटौती पाई गई जिस पर विधिक बंथ-आप विज्ञान विभाग द्वारा उसे नोज को तत्काल बंद कर दिया गया ।
पंप संचालक को निर्देशित किया गयाकि बिना कंपाउंड कारण उसे नोज की बिक्री नहीं करेंगे डीजल पेट्रोल में बसे एसिडिटी का परीक्षण किया गया डीजल की डेफिनिटी में अनुमान सीमा से अधिक एंटर पाए जाने के कारण डीजल के परीक्षण है तीन सील बंद सैंपल भरे गए जिसमें सैंपल की जांच है तो एक सैंपल प्रयोगशाला भेजा जाएगा तथा एक सैंपल पंप8 स्वामी को सुपुर्द में दिया जाएगा एक एवं एक कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। बांट माप विभाग द्वारा घटतौली पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी एवं शासनादेशानुसार अग्रिम विभागीय कार्रवाई किए जाने के लिए पत्रावली जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। मै प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन फैजाबाद शमशाबाद जांच के समय शौचालय के बाहर ही शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आरओ स्थापित कर दिया गया है ।
जिस पर जांच टीम द्वारा आपत्ति की गई है ह्ण इस संबंध में प्रोपराइटर को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को शौचालय के बाहर से तत्काल हटाकर किसी अन्य स्थान पर लगवाना सुनिश्चित करें ह्ण प्रोपराइटर को इस संबंध में कारण बताओं नोटिस भी दिया गया है ह्ण सच हमारा पंप उदयभान फिलिंग स्टेशन खानपुर शमशाबाद सभी बिंदुओं पर टीम द्वारा जांच की गई जिसमें कोई गंभीर अनुमति नहीं पाई गई।
Sep 26 2023, 18:19