10 दिन लापता किशोर का अबतक नहीं चला कुछ पता, परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला

औरंगाबाद - 10 दिनों से लापता किशोर का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया गया है। इस संबध में शाहपुर गांव निवासी किशोर कुमार उर्फ मोहर सिंह ने अपने लापता पुत्र युवराज पवार उर्फ रवि के खोजबीन की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि उनका पुत्र 16 सितंबर को ट्रेन से घर लौटने के क्रम में नशाखुरानी का शिकार हो गया था और तारेगना रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर मैं वहां पहुंचा और तत्काल मसौढ़ी में प्राथमिक उपचार कराकर अपने घर औरंगाबाद लेकर आ गया।

इसके बाद औरंगाबाद में भी उसका इलाज कराया गया लेकिन नशा का असर खत्म नहीं होने के कारण 17 सितंबर की रात्रि करीब 8 बजे वह अपने घर से भाग गया। उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

युवराज की उम्र क़रीब 19 वर्ष, ऊंचाई लगभग 6 फीट एवं रंग गोरा है। वह काला टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए हैं। युवक के पिता ने नगर थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पोखर में डूबने से किसान की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

औरंगाबाद - पोखर में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी 70 वर्षीय बिंदेश्वर सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात बुजुर्ग शौच के लिए पोखर की तरफ गए थे। काफी देर तक वापास नहीं लौटने पर परिजनों ने जाकर देखा तो उनका शव पोखर में पड़ा हुआ था। इस घटना की सूचना परिजनों एवं आसपास के लोगों को दी गई और शव को पानी से बाहर निकाला गया। वही मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रात्रि में पैर फिसलने से बुजुर्ग गहरे पानी में चले गए जिसमें उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताया कि उस जगह जेसीबी से मिट्टी काटकर गड्ढा किया गया है, अब जो पोखर बन गया है जिसमें गिरने से उनकी मौत हो गई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सीआरपीफ 47वीं बटालियन देव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन

औरंगाबाद – जिले के देव के भवानीपुर,अन्नदपुरा और सढकर गांव में सीआरपीफ 47वीं बटालियन देव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के कमांडेंट जियाऊ के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट सुशील जोशी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कलश में गांव की महिलाओं ने अपने घरों से मिटी लाकर डाला।

सहायक कमांडेंट सुशील जोशी ने बताया कि भारत अपने आजादी के 75वर्ष पूरा कर चुका है। इस उपलक्ष में पूरा देश अमृत उत्सव के रूप में मना रहा है।इसी के तहत गांव गांव में जाकर घर घर से मिटी संग्रह की जा रही है।

इस दौरान इंस्पेक्टर जुगी लाल,सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ सीआरपीफ के दर्जनों जवान उपस्थित रहें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट , दहेज के लिए पीट-पीटकर ले ली जान।


औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव से दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है जहां शराब के नशे में धुत्त होकर आए पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतिका की पहचान भरूब गांव के निवासी पप्पू यादव की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है। मुन्नी देवी का मायके मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव है। मुन्नी देवी की शादी 2018 में बड़ी ही धूमधाम से भरुब निवासी पप्पू यादव से हुई थी। जो भी बन पड़ा था वो सब शादी में उपहारा स्वरूप दिया था।

मृतिका के भाई ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से बहनोई पप्पू यादव सोने की चेन और मोटरसाइकिल के लिए मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट करते रहता था। इसको लेकर कई बार हम लोग उसे समझाएं बुझाए थे, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता था। मगर आज तो हद ही हो गई जब संध्या करीब 5 बजे वह शराब के नशे में टूल होकर अपने घर आया और मेरी बहन के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से मेरी बहन बेहोश हो गई।

बहनोई व उसके परिजन गांव के ही डॉक्टर से इलाज करवाया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बाहर जाने की सलाह दी। बहनोई पप्पू यादव और उसके ससुर बिरजु यादव दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। घटना की सूचना मेरी भगिनी ने चुपके से दूसरे के मोबाइल से हम लोग को दी। सूचना पाकर हम सभी दाउदनगर के निजी अस्पताल में पहुंचे जहां मेरी बहन का हालत गंभीर था। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी ।

सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया है। वही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मृतका के पति पप्पू यादव और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका के भाई मनोज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतिका की दो बेटी है। मौत की खबर सुनकर परिजनो में कोहराम मच गया और सबका रो-रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

संविधान और समाज को बचाने के लिए बहन मायावती को करें मजबूत : अनिल कुमार

नबीनगर/औरंगाबाद : बहुजन समाज पार्टी, औरंगाबाद के तत्वाधान में रविवार को नगर भवन, नबीनगर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी लाल जी मेघांकर एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर एवं कांशीराम के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमचंद राम एवं संचालन महेंद्र गुप्ता ने किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा की कांशीराम ने "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी" का नारा दिया था। भारत में मंडल आयोग तो लागू हुआ लेकिन 52% पिछडे अति पिछड़ों को मात्र 27% ही आरक्षण प्राप्त हुआ। पिछड़े समाज में जन्में ज्योतिया राय फूले, छत्रपति शाहूजी महाराज, पेरियार रामास्वामी नायकर इत्यादि महापुरुषों के आदर्श पर चलकर उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती ने अपने शासनकाल में दलितों, पिछड़ों - अतिपिछड़ों को शत-प्रतिशत राजनीतिक हिस्सेदारी देने का सफल प्रयास किया। लेकिन सम्पूर्ण भारत में दलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज अपने अधिकारों से आज भी वंचित है।

उन्होंने कहा की पिछड़े समाज में पैदा हुए कुछ नेताओं को सरकार बनाने व चलाने का अवसर तो प्राप्त हुआ परन्तु ये नेतागण अपने स्वार्थ सिद्धि में ही लगे रहे। बिहार में अभी तक दलितों, पिछड़े अति पिछड़े समाज को शोषण दमन व उत्पीड़न का शिकार बनाया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सुरक्षा संरक्षा इत्यादि प्रदान नहीं किया गया। वर्तमान केन्द्र सरकार जहाँ मनुवादियों की गोद में बैठकर मनुस्मृति के कानूनों को लागू कर रही है,

वहीं बिहार में पिछड़े का शासन होने के बावजूद पिछड़े-अतिपिछड़ों एवं दलितों का न केवल राजनैतिक हिस्सेदारी में कमी आई है, बल्कि मनुवादियों के इशारों पर पिछड़े-अतिपिछड़ों एवं दलितों की हत्या- अपहरण, बलात्कार हुई है। वर्तमान सरकार मूकदर्शक बनी है। इनके परिवार न्याय के लिए आज भी भटक रहे हैं, उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे सैकड़ों पिछड़ों - अतिपिछड़ों एवं दलितों की हत्या, अपहरण एवं बलात्कार की घटनाएँ हो रही है, लेकिन वर्तमान सरकार उन्हें न्याय नहीं दिला पा रही है।

अनिल कुमार ने कहा की बिहार में सत्ताधारी पार्टियों ने पिछड़े अति पिछड़े समाज के हक अधिकार को कुचलने का लगातार प्रयास किया है। उन्हें हर स्तर पर कुचलने का कोशिश किया गया है। अब समय आ गया है की बहन कुमारी मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाकर अतिपिछड़ों को राजनैतिक एवं सामाजिक अधिकार दिलाया जा सके। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जुड़े और इस बार बिहार से ज्यादा से ज्यादा सांसद बनाकर बहन मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का काम करें।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेधानकर ने कहा कि देश की भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों, दलितों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। आए दिन दलितों की हत्याएं हो रही है, गरीबों को सताया जा रहा है, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार और केंद्र सरकार इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। इसलिए आप सभी को यह फ़ैसला लेना होगा कि बहन कुमारी मायावती को हमलोग किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री बनाए तभी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का संविधान बचेगा और हमारे समाज को न्याय मिलेगा।

प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि पूरे देश के बहुजन समाज की नजर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी पर है। समय बहुत कम है कि सभी लोग अपने अपने जगह पर पूरी निष्ठा के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लग जाए और इस बेपरवाह सरकार को उखाड़ फेंके। बसपा के हर एक समर्पित कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरा हुआ है और सभी कर्तव्यनिष्ठ है, अतः यह निश्चित है कि आने वाले 2024 में बहन मायावती जी देश की बागडोर संभालेंगी और समाज के हर एक वर्ग को न्याय दिलाएगी।

कार्यक्रम को ई सुनेश कुमार, अरुण कुमार, रंजन पटेल, योगेंद्र कुमार वर्मा, दिनेश राम, कौशल कुमार सिंह, विमल राम, घनश्याम गुप्ता, संजय राम, एकलाख खान, कृष्णा पासवान, हरिनंदन कुशवाहा, सुधीर पांडेय, छबीला राम, ध्रुव कुशवाहा, दिल्केश्वर राम, दशरथ भारती, जितेंद्र राम, सुभाष चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।

मौके पर खुर्शीद आलम, मुरली ठाकुर, सुरेश भारती, ओविन्द राम, रामजन्म राम, रामजीवन दास, राजकुमार बौद्ध, बाबूराम, डॉ डोमन दास, महेंद्र गुप्ता, सुदर्शन बौद्ध, प्रवीण कुमार, श्याम किशोर, आनंद कुमार आनंदी, मनोज राम, शिवनंदन, डॉ शिवशंकर, दिनेश राम, लक्ष्मण दास, अनंत कुमार, जुदागीर राम, रवि प्रकाश सिन्हा, नागेश्वर राम, चंद्रमा कुमार, बृजनंदन पासवान, अरविंद कुमार, बीगन मेहता, सूर्यकांत प्रजापति, दिनेश राम इत्यादि मौजूद थे।

गोह में गौतम बुद्ध नगर भवन में जननायक कर्पूरी का किया गया कार्यक्रम का आयोजन

आज गोह में गौतम बुद्ध नगर भवन में आयोजित जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता गोह के प्प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश जी एवं संचालन हसपुरा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष अमरेश पटेल जी ने किया ।

 इ नस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा के नीतीश कुमार के पद चिन्हों पर चलकर ही अत्यंत पिछड़ा वर्ग का भलाई होगा। विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस ने कहा की महिलाओं के आरक्षण में पिछड़ा और ओबीसी के अलावा मुसलमान को भी आरक्षण मिलना चाहिए । मगध प्रमंडल के संगठन प्रभारी विद्यानंद विकल जी ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की विरासत की रक्षा करने और उसे बिस्तार देने की ईमानदार कोशिश श्री नीतीश कुमार ने की है। पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार अति पिछड़ों के प्रति राजनीतिक अपमान का व्यवहार रखती है इसीलिए जननायक कपूरी ठाकुर को अब तक भारत रत्न नहीं दिया। 

जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औरंगाबाद के पूर्व सांसद और नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के पितौंझिया गांव में हुआ था। इसे अब कर्पूरी ग्राम कहा जाता है। 

उनके पिता का नाम गोकुल ठाकुर व माता का नाम राम दुलारी देवी था। वे भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक एवं कुशल राजनीतिज्ञ थे। उन्हें बिहार के दूसरे उप मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। वह कुशल राजनीतिज्ञ थे। जिसके कारण ही वे बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने। अपनी लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक की उपाधि मिली थी। वे सादा जीवन उच्च विचार की प्रति मूर्ति थे। उनका नाम महान समाजवादी नेताओं की सूची में आता है। जिन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन के आचरण के ऊंचे मानदंड स्थापित किया था।

पूर्व सांसद ने कहा कि वे सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़े किंतु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया। उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता था। वे सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गरीबों के लिए अनेकों काम किया । 

पूर्व सांसद ने कहा कि कर्पुरी ठाकुर अपमान का घूँट पीकर भी बदलाव की इबादत लिखी। कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते हुए ही बिहार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण लागू करने वाला देश का पहला सुबा बना था । पूर्व सांसद ने कहा की अति पिछड़ा वर्ग के हित में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा उनके सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक एवं आर्थिक प्रगति के लिए उठाए गए कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने से सामाजिक बदलाव का नया अध्याय शुरू हुआ जिससे विकास मूलक समृद्ध समाज का मॉडल सामने आया और ग्रामीण इलाकों में तनाव और उग्रवाद की घटनाओं पर व्यायाम लगा

 कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पूर्व प्रमुख मुना चंद्रवंशी , अत्यंत पिछड़ा के वरिष्ठ नेता सीताराम दुखारी ,अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिला परिषद मंजू जी ,विजय पासवान, राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, दाउदनगर के सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर आर. यू . गुप्ता ,मुखिया राजेश चंद्रवंशी, मुखिया मनोज चंद्रवंशी, शशि चौरसिया प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा, सत्येंद्र चौधरी, अत्यंत पिछड़ा के प्रखंड अध्यक्ष लालू चंद्रवंशी, सुरेंद्र चंद्रवंशी, विजय विश्वकर्मा सोनम दास, राधा देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति जख्मी

औरंगाबाद: नवीनगर- प्रखण्ड क्षेत्र के चंद्रगढ़ पंचायत अंतर्गत कझपा गांव में शनिवार को हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से लालमोहन यादव की पत्नी बसंती देवी उम्र 39 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गई। 

वहीं पत्नी को बिजली तार की चपेट में देख बचाने पहुंचा पति लालमोहन यादव भी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। ग्रामीणों के द्वारा जख्मी लालमोहन यादव को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर लाया गया है।

लालमोहन यादव ने बताया कि मेरी पत्नी बधार से घास लेकर आ रही थी इसी बीच रास्ते में खेत में झूल रहे तार का संपर्क घास से हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई। मृतक बसंती देवी के शव का पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण सदर अस्पताल ले गए हैं। 

मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे चंद्रगढ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियो को जर्जर पोल व तार बदलने से संबंधित शिकायत की गई लेकिन विभाग के अधिकारियों ने तार नहीं बदला जिसका खामियाजा आज बसंती देवी को जान गंवाकर चुकाना पड़ा।

क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद औरंगाबाद के दाउदनगर आएंगे

औरंगाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के बहुचर्चित युवा क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद  बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर आएंगे। 

यह घोषणा ईशान के पिता प्रणव पांडेय उर्फ चुन्नू बाबू ने दाउदनगर के भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में सत्र 2020-22 के स्टूडेंट्स के विदाई समारोह में की। 

कॉलेज के सचिव व लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा को जन्मदिन की बधाई देने आए ईशान के पिता ने ईशान को यहां बुलाने के स्टूडेंट्स के आग्रह पर कहा कि 2023 का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहा है, जिसका फाईनल 19 नवम्बर को होगा। फाईनल खेलकर लौटने के बाद ईशान यहां जरूर आएंगे। वही कॉलेज के सचिव डॉ. चंद्रा ने कहा कि हम दाउदनगरवासियों को ईशान किशन पर गर्व है। वें स्टार क्रिकेटर है और हमारे हीं प्रखंड के गोरडीहा गांव के है। उनका दाउदनगर प्रखंड का होना ही हमारा गौरव की बात है। हम सब खुद को खुद को और अधिक गौरवान्वित इसलिए भी महसूस करते हैं कि अपने गांव, शहर के बच्चे ने पूरे विश्व में हमारे शहर और हमारे राज्य का नाम रौशन किया है।

उन्होने ईशान के पिता प्रणव बाबू की ओर से मिली जन्मदिन की शभकामना को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि हम प्रणव बाबू जैसे पिता को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अपने बच्चे के सपने को पूरा करने में हरसंभव साथ दिया और उनके आर्शीवाद और ईशान किशन की मेहनत का प्रतिफल है जो हमारे देश को ऐसा कोहिनूर मिला। कहा कि जब प्रणव बाबू ने कह दिया कि वर्ल्ड कप खेलने के बाद ईशान यहां आएंगे, तो उनका आना तय मानिएं। प्रणव बाबू वर्ल्ड कप समाप्त होते ही ईशान किशन के यहां आने की तारीख भी बता देंगे। उनके आने का दिन हम सबके लिए गौरव के दिन होंगे। हम सब उनका तहेदिल से सम्मान और स्वागत करेंगे। 

इसके पूर्व कॉलेज के सचिव डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कार्यक्रम में क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कॉलेज के स्टूडेंट्स भी उन्हें अपने बीच पा कर बेहद खुश हुए। गौरतलब है कि ईशान किशन प्रदेश की राजधानी पटना में रहते है और वहां उनके पिता प्रणव पांडेय मेडिकल स्टोर चलाते है। 

ईशान किशन का पैतृक गांव दाउदनगर प्रखंड का गोरडीहा है, जहां उनके दादा राम उग्रह सिंह रहकर खेती किसानी कराते है। उनकी दादी डॉ. सावित्री देवी नवादा की सिविल सर्जन रही है और रिटायर होने के बाद वही बनाए घर पर रहती है। ईशान का अपने दादा से गहरा लगाव है। 

इसी वजह से जब भी मौका मिलता है, वें दाउदनगर आ जाते है। ईशान किशन के पटना स्थित घर के पास ही कॉलेज के सचिव प्रकाश चंद्रा का भी घर है।

बिजली करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत


औरंगाबाद (बिहार)

उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी रामकृत चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार का शुक्रवार की संध्या हाई वोल्टेज बिजली तार के संपर्क में आने से मौत हो गई।

बताते चलें कि मृत किशोर नीरज कुमार अपने गांव से पश्चिम बघोई गांव के बाधार में पशु चरा रहा था इसी दौरान पहले से जर्जर हो कर गिरे हाई वोल्टेज बिजली तार के संपर्क में आ गया और वह मूर्छित होकर गिर पड़ा।

आनन - फानन में ग्रामीणों व परिजनों द्वारा उक्त किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में

लेकर अंत्य परिक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।

कुमारी जिज्ञासा , प्रखंड संवाददाता गोह 

बनतारा गांव में 28 सितंबर को होगा मुशायरे का आयोजन

औरंगाबाद (बिहार) गोह प्रखंड के बनतारा गांव में 28 सितंबर को हजरत मुबारक शाह चौधरी के दरगाह पर सालाना उर्स पर मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य अंजार खान,

मुबारक खान, अजमीतुल्ला खान उर्फ मिंटू ने बताया कि इस आयोजन में शायर तनवीर अहमद मौऊवी, अशद महताब खलिलाबादी,

तबरेज हाशमी, शायरा चांदनी शबनम व तजसूस हाशमी अपने-अपने कलाम पेश करेंगे। वहीं मुशायरा कार्यक्रम का संचालन कनवर नदीम मुबारकबादी करेंगे।

गोह से गौतम कुमार