*यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 56 हजार छात्र - छात्राएं होंगे शामिल*
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 56 हजार छात्र - छात्राएं होंगे शामिल
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। फरवरी-मार्च में संभावित बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है। 55 हजार 965 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। 20 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर छात्र-छात्राओं की संख्या तय हो गई। 2023 के सापेक्ष इस बार चार हजार से अधिक परीक्षार्थी घट गए हैं।जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 190 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज हैं।
हर साल माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षा कराई जाती है। 2022-23 सत्र की परीक्षा फरवरी में होने के बाद मई में रिजल्ट घोषित किया गया। 2023-24 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए जुलाई से ही स्कूलों में प्रवेश शुरू हो गया।नौवीं और 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का अगस्त में परीक्षा फार्म जमा कर उनका विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई।
20 सितंबर तक सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या साफ हो गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 30 हजार 153 और इंटरमीडिएट में 25 हजार 812 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह संख्या 2023 की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं से करीब चार हजार कम है। यह संख्या हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 59 हजार रही।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि 55 हजार 965 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। अब आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।ज्ञानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में छात्र-छात्राओं की संख्या का निर्धारण हो चुका है। अब केंद्र तय करने की कवायद शुरू हो गई है। 190 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेजों के साथ ही पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की जियो टैगिंग की गई है। डीएम के निर्देश पर नामित अफसरों का सत्यापन पूर्ण होने पर परिषद से केंद्रों का निर्धारण भी हो जाएगा, हालांकि बाद में छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए कुछ केंद्रों में बदलाव भी हो सकेगा।
Sep 26 2023, 17:00