*कृषि विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या में हुआ आयोजन*

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं के उदद्यमी निर्माण हेतु "सोच से स्वावलंबन” विषय पर उद्यमी चौपाल का आयोजन किया गया।

विभिन्न जगहों से आए कृषि विशेषज्ञों ने छात्रछात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जल भरो कार्यक्रम के साथ किया गया। मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य या व्यापार को सफलतापूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरुरी है। टीम भावना के साथ काम करके कठिन से कठिन परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है। कुलपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र में व्यापार की अनंत संभावनाएं हैं । कृषि उद्यमी दीपक मेंहदी रत्ता ने व्यापार स्थापित करने के लिए छात्र-छात्राओं को कई टिप्स दिए।

उन्होंने बताया कि उद्यमी बनने के लिए अपने अंदर की क्षमता को विकसित करना होगा। व्यापार शुरू करने से पहले छात्र-छात्राएं ट्रेनिंग अवश्य लें साथ ही प्लानिंग और आइडिया को विकसित करना होगा। सरकार की योजनाओं के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी का चयन करना होगा।

दीपक ने बताया कि पानी मिट्टी जांच केंद्र, टीशू कल्चर लैब, सब्जी उत्पादन, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, डेयरी आदि क्षेत्रों में व्यापार स्थापित कर सकते हैं। कृषि उद्यमी अशोक सिंह ने बताया कि स्वावलंबन से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मनिर्भर बनने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है। इसी क्रम में राज यादव, लखविंदर सिंह, ज्ञानेंद्र ने भी छात्रों को जागरूक किया।

इस दौरान विवि के एक के बाद एक छात्र प्रशांत तिवारी, मनीष शुक्ला, विकास चौरसिया, सुमित त्रिपाठी सहित कई अन्य छात्रों ने कई सवाल किए जिनका जवाब विशेषज्ञों ने दिया। यह कार्यक्रम मेधा लर्निंग फाउंडेशन एवं वित्तीय सहयोग नाहेप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डा. डी. नियोगी एवं डा. सत्यव्रत सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. जेबा जमाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. विभा यादव ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

*स्व. बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक ज़िला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट*

अयोध्या । बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू के पिता और अयोध्या जनपद के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व. श्री इच्छाराम सिंह जी की पुण्य स्मृति में एक विशाल ज़िला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में इस भव्य आयोजन में शिरकत करने की अपील की गई है । कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू के पुत्र सूर्य प्रताप सिंह सूर्या ने सभी लोगो से अनुरोध किया कि आप सभी लोग अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2023 रविवार समय 10 बजे स्थान उर्मिला ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, कोटसराय अयोध्या में होगा । आयोजक सूर्य प्रताप सिंह "सूर्या" चेयरमैन उर्मिला ग्रुप ऑफ कॉलेज कोटसराय है । बीकापुर विधान सभा छेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह "बब्लू" ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारी पूरी हो गई है।

*आदर्श नगरपालिका में पं.दीन दयाल उपाध्याय पुष्पाजंलि कर मनाया*

‌ ‌

बलरामपुर। जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा तथा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस सहित नगरपालिका के कर्मचारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पाजंलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

डॉक्टर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस) के एक प्रचारक से यात्रा शुरू कर जनसंघ (वर्तमान में भाजपा) के महानतम शिल्पकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे,राष्ट्रधर्म,स्वदेश जैसी कई पत्र पत्रिकाओं के संपादक,एकात्म मानववाद के प्रणेता,अंत्योदय के राजनैतिक उद्घोषक,राष्ट्रवाद के प्रबल पक्षकार,राजनीति में सरलता,सादगी और वैचारिकता के उत्कृष्टतम पर्याय कहे जाने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनके जन्म जयंती पर शत शत नमन है। उन्होंने कहा कि आने वाले कई सौ वर्षों तक भारतीय राजनीति और इसके राजनेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे ।

*ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को योजना की दे विस्तृत जानकारी -जिलाधिकारी*

बलरामपुर ।स्वदेशी गायों की नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में "नन्द बाबा दुग्ध मिशन" के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, बलरामपुर ने बताया कि जनपद में "नन्द बाबा दुग्ध मिशन" के अन्तर्गत दो योजनाएं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना एवं प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों के गठन की योजना संचालित है।

बैठक मे जिलाधिकारी ने "नन्द बाबा दुग्ध मिशन" के अन्तर्गत स्वदेशी गायों में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही "मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन" के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के सम्बन्ध में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने बताया की योजना के उद्देश्य स्वरूप, प्रोत्साहन, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य जनपद में उच्च गुणवत्ता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशी नश्ल की गायों के पालने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पशुपालकों को गायों की नश्ल सुधार, उनकी बेहतर देखभाल, गुणवत्ता पोषण एवं स्वास्थ्य प्रतिरक्षा के लिए प्रेरित करना एवं जनपद बलरामपुर में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि करके पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है।

यह योजना स्वदेशी नस्ल की गाय यथा गिर, साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी एवं थारपारकर प्रजातियों पर लागू होगी। एक गाय की उच्च उत्पादकता हेतु उसके जीवनकाल में केवल एक बार इस योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को दिया जायेगा। यह योजना गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यांत के लिए ही लागू होगी। प्रगतिशील पशुपालक का अधिकतम 02 गायों के लिए केवल एक बार इस योजना का लाभ देय होगा। प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहित करने हेतु पशुपालकों को चयनित कर रू0 10,000.00 से रू015000

प्रति गाय की दर से नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा।

साहीवाल गाय, गिर गाय एवं थारपारकर गाय हेतु 08 से 12 किग्रा0 तक रू0 10,000.00 एवं 12 किग्रा0 से अधिक रू0 15000.00 एवं हरियाणा, गाय हेतु 07 से 10 किग्रा० तक रू0 10,000.00 एवं 10 किग्रा0 से अधिक रू0 15000.00 तथा गंगातीरी गाय हेतु 07 से 08 किग्रा0 तक रू० 10,000.00, एवं 08 किग्रा० से अधिक रू0 15000.00 रू0 प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। आवेदन तिथि 18.09.2023 से अन्तिम तिथि 17.10.2023 तक किया जा सकता है।

प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों के गठन की योजना के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक समिति गठित की जायेगी। उपरोक्त समस्त योजनाएं आवेदन पत्र का प्रारूप एवं सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https:// updairydevelopment.gov.in/ एवं http//www. animalhusb.upsdc.gov.in/en पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, सामान्य प्रबन्धक, दुग्ध संघ, गोण्डा एवं समस्त खण्ड पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। अयोध्या रोड़ पर स्थित दुग्ध विकास विभाग कार्यालय के भूपत सिंह, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक जनपद बलरामपुर एवं श्री राकेश कुमार वर्मा, दुग्ध पर्यवेक्षक जनपद गोण्डा से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , जिला विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप दुग्ध विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

*धूमधाम व भारी भीड़ के बीच विसर्जित हुई गणेश प्रतिमाएं*

बलरामपुर। नगर के अन्तर्गत श्री गणपति जी के विसर्जन कार्यक्रम में वीर विनय चौराहे पर श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर के साथ उपस्थित होकर झंडी दिखा कर विसर्जन हेतु प्रस्थान कराया।

उक्त अवसर पर पलटू राम विधायक सदर,कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,बृजानंद महराज गेलहापुर,चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,डॉ.जे पी पांडे प्रधानाचार्य एम०एल०के० कॉलेज,संजय शर्मा,डी पी सिंह बैस,कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष, मानमेंद्र पटेल,मनीष शुक्ला,अविनाश मिश्र,तुलसीश दुबे,मनोज साहू सभासद,आनंद किशोर सभासद,अक्षय शुक्ल,सभासद प्रतिनिधि,अंबरीश शुक्ला मनीष शुक्ला सभासद प्रतिनिधि,गौरव मिश्र,बंटी साहू सभासद, सर्वेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार,भानु तिवारी पत्रकार,रजत प्रकाश पांडेय सहित हजारों श्रद्धालु बंधु उपस्थित रहे ।

छूटे हुए मतदाताओं के मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए किया जाए कैम्प का आयोजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्देश

बलरामपुर- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 17.10.2023 को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा तथा दावंे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक-17.10.2023 से दिनांक 30.11.2023 तक है, इस मध्य छः विशेष अभियान तिथियाँ यथा दिनांक 28 अक्टूबर 2023 (शनिवार), दिनांक 29 अक्टूबर (रविवार), दिनांक 04 नवम्बर 2023 (शनिवार), दिनांक 05 नवम्बर 2023 (रविवार), दिनांक 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार) तथा दिनांक 26 नवम्बर, 2023 (रविवार) को आयोजित की जायेंगी।

उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु आलेख्य प्रकाशन की तिथि तथा विशेष अभियान तिथियों पर विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाय। साथ ही वर्तमान में चल रही विभिन्न गतिविधियों यथा ई.वी.एम. की FLC (First Level Checking) आदि का प्रचार-प्रसार भी आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराया जाय।

अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं के मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक से उपयुक्त स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जाय ताकि सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। इन निर्देशों का सम्बन्धित अधिकारी कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

*2 अक्टूबर गांधी जयंती को गरिमामय एवं समारोहपूर्वक ढंग से बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक*

2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को गरिमामय एवं समारोहपूर्वक मनाए जाने के लिए बैठक जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर होने वाले विभिन्न आयोजन प्रभात फेरी, पैदल चल प्रतियोगिता, ध्वजारोहण, गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण, साफ सफाई, कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पुरस्कार वितरण, चित्र प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, मरीज को फल वितरण, विचार गोष्ठी,वाद विवाद प्रतियोगिता को गरिमामय ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने विभाग की तैयारियां पूर्ण कर लें। 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सभी सरकारी भवनों/ कार्यालयों,सार्वजनिक स्थलों एवं मलिन बस्तियों में साफ सफाई सुनिश्चित कर ली जाए। सभी सरकारी कार्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जाएगा। रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रभात फेरी के लिए रूट का निर्धारण कर लिया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बच्चों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयों के खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला भेजा गया

बलरामपुर। जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द सिंह के निर्देश के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालयों में परोसे जा रहे भोजन एवं बाल विश्व विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बच्चों में वितरित किए जा रहे खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रह किया गया है।

साथ ही विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट एवं हाइजीन कंडीशन के बारे में जागरूक किया गया।

कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, श्रीदत्तगंज से उड़द की दाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय, श्रीदत्तगंज से तैयार दाल एवं प्राथमिक विद्यालय अनलापुर नगर क्षेत्र बलरामपुर से रोटी एवं सब्जी का सर्वे नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला भेजा गया। बाल विकास एवं पुष्टाहर विभाग द्वारा बच्चो को वितरित किए जा रहे चने की दाल, फोर्टिफाइड सोयाबीन आयल एवं फोर्टिफाइड गेहूं दलिया का नमूना संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

विद्यालयों में बच्चों से खाद्य पदार्थों से शुद्धता की पहचान करने, रंगे खाद्य पदार्थों से बनने प्रिन्टेट/लिखे हुये कागजांे पर खाद्य पदार्थों को रख कर खाने आदि से होने वाली हानियों आदि की जानकारी की गयी।

इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व/ निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह, बृजेश कुमार वर्मा, शंकर दयाल तिवारी एवं श्रीराम मौर्य मौजूद रहे।

*आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय चिंतन शिविर संपन्न*

बलरामपुर। नीति आयोग के आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम अंतर्गत जिला मुख्यालय पर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अरविंद सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिला स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचालित किया गया।

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पूरे भारत से 500 ब्लॉक को चिन्हित किया गया है जिसमे बलरामपुर जनपद का भी एक ब्लॉक शामिल है बलरामपुर जनपद के विकास खण्ड श्रीदत्त गंज को आकांक्षी ब्लॉक के रूप में चिन्हित किया गया है ।

चिंतन शिविर में ब्लाक ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रेटेजी पर 5 थीम्स के अंतर्गत 9 सेक्टर जैसे हेल्थ, न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर,बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर , ड्रिंकिंग वाटर, सैनिटेशन,फाइनेंशियल इन्क्लूजन, सोशलडेवलपमेंट, श्रीदत्त गंज ब्लॉक को डेवलप करने को लेकर निर्धारित इंडिकेटर वार चर्चा की गई और प्रत्येक बिंदु पर स्ट्रेटेजिक थिंकिंग करते हुए रणनीति बनाया गया और सुझाव लिए गए ।

मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष ने सभी अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा की प्रत्येक सेक्टर और इंडिकेटर पर बनने वाली सभी योजना बहुत ही विशिष्ट तौर पर होनी चाहिए ताकि श्रीदत्तगंज ब्लाक को एस्पिरेशनल ब्लाक से इंस्प्रेस्नल ब्लाक की तरफ ले जाया जा सके, साथ ही ये भी बताया की निति आयोग का तहत वैसे खण्डो का चयन किया गया है जो नीति आयोग के विकास के मानक से पीछे रह गया है उन्होंने सोशल मोबिलाइजेशन पर विशेष जोर देते हुए कहा की सामाजिक गतिशीलता एक शक्तिशाली माध्यम है जो हमे लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करती हैं।

सभी विभागों और सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं एन.जी.ओ. तथा संबंधित लोगो को इसमें जुड़कर अपना ज़िम्मेदारी समझते हुए शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही ,बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सभी लोगो के आग्रह किया की हम एक ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे कि विकास खण्ड श्रीदत्त गंज को नीति आयोग के मानकों पर आगे ला सकें। चिंतन शिविर की कार्यवाही एवं नीति आयोग के सूचकांकों एवं अन्य विषयों पर सभी की सहभागिता सुनिश्चित की।

मुख्य रूप से समुदाय को सशक्त बनाने एवं सतत विकास को बढ़ावा देने, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, सामाजिक विकास एवं बुनियादी संरचनाओं को लेकर कार्य योजना पर विस्तार से वर्णन किया गया तथा सभी विभागों को आदेशित किया गया की विकास खंड अधिकारी के साथ एवम नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 2 दिवस में ब्लॉक विकास कार्य योजना बना कर जिले स्तर पर साझा करे तथा इस चिंतन शिविर में समस्त जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

*24 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज में दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को वितरित किया जाएगा सहायक उपकरण*

बलरामपुर । मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एडीप योजना तथा राष्ट्रीय वायोश्री योजना के अंतर्गत 24 सितंबर 2023 को एमएलके पीजी कॉलेज में प्रातः 11:00 बजे दिव्यांगजन एवं वृद्धजनो को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। इसके लिए समस्त खंड विकास अधिकारी लाभार्थियों को निर्धारित स्थल पर लाना सुनिश्चित करेंगे।