*सरकार ने गरीबों के अच्छे इलाज व सुविधाओं की चिंता की : संतबख्श सिंह*

सुल्तानपुर।भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया गया।ढीहढग्गूपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री संतबख्श सिंह चुन्नू ने फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से समाज की चिंता करती है।प्रधानमंत्री के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के अच्छे इलाज की चिंता की है।

गरीबों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है। जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।इस मौके पर जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन आदि मौजूद रहे।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि करौंदीकला सीएससी पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,भदैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ शिवाकांत मिश्रा व गोविंद तिवारी टाडा ने किया।अखंडनगर सीएससी पर मेले का शुभारंभ जिला मंत्री राजेश सिंह ने किया।

कूरेभार सीएससी पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह ने किया। वही धम्मौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य व अशोक सिंह ने किया।इसी क्रम में जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेले आयोजित कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाईयां उपलब्ध कराई गई।रघुवंशी ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में कई नए एम्स तथा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।