*भवन निर्माण सामग्री के दाम 20 प्रतिशत बढ़े*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पेट्रोल, डीजल के दामों में आग, बीमारी, महंगी बेकारी व अवैध खनन पर कोर्ट के रोक के कारण भवन निर्माण सामग्री के दामों में आग लगी है। इसके चलते आम आदमी का घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। उधर, बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों की हालत ग्राहकों के अभाव में खस्ताहाल हो चली है। समय रहते मंहगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आम आदमी छत के लिए तरसेगा। कुछ माह में करीब 20 फीसदी भवन निर्माण सामग्री के दाम बढ़ गए हैं।
प्रतिदिन हांड़तोड़ मेहनत करने वाला आम आदमी इस महंगी के दौर में किसी तरह परिवार का पेट चल रहा है। ऐसे में उसका घर बनाने का सपना वैसे भी सपने की ही तरह है। पाई- पाई जोड़कर किसी तरह लोग एक घर बनाने का सपना पूरा कर पाते हैं। इधर पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि,खनन पर रोक, बेकारी का बढ़ना आम आदमी के लिए घातक साबित हो रहा है।
भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाले बालू, ईंट, सरिया, सीमेंट समेत अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ गए हैं। गिट्टी समेत अन्य भवन निर्माण सामग्री की दुकान संचालित करने वाले विराट सिंह, गौरीशंकर यादव, अजित सिंह, आशीष कुमार, रविशंकर मौर्य ने बताया कि गर्मी का सीजन भवन निर्माण के लिए उत्तम होता है। पूर्व के वर्षों में इन दिनों सांस लेने की फुर्सत तक नहीं रहती थी।
बालू 11 हजार रुपए में सौ फीट
ज्ञानपुर में भवन निर्माण सामग्री की दुकान चलाने वाले वीरु यादव ने बताया बालू 11 हजार रुपए में सौ फीट दिया जा रहा है। गंगा बालू पांच हजार सौ फीट, सौ फीट गिट्टी छत ढालने वाली आठ हजार रुपए में सीमेंट साढ़े चार सौ रुपए बोरी , कामधेनु सरिया 78 सौ रुपए कुंतल बिक रहा है। एक माह पूर्व तक दामों में करीब 20 फीसदी तक कमी थी।
Sep 22 2023, 16:36