*जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान न्याय चला जनता के द्वारा के अंतर्गत 36 चकबंदी वादों का हुआ निस्तारण*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा राजस्व एवं चकबंदी के वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने के लिए न्याय चला जनता के द्वारा* नई पहल की गई है।

इसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर ही ग्राम अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

न्याय चला जनता के द्वारा के अंतर्गत तहसील उतरौला के ग्राम मस्जिदिया में ग्राम अदालत का आयोजन किया गया।

ग्राम अदालत में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ओम प्रकाश द्वारा 11 वाद, चकबंदी अधिकारी द्वारा 21 वाद, सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा 04 वाद का निस्तारण किया गया।

ग्राम अदालत में कुल 36 चकबंदी वादों का निस्तारण किया गया।

*किसानों की मांग छुट्टा जानवरों से दिलायी जाए निजात*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निदेर्शानुसार आज तृतीय बुधवार को विकास भवन सभागार में उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराये जाने हेतु आस्वस्थ किया गया, किसान दिवस में प्राप्त मुख्य समस्याएं नहरों में पानी पहुंचाने, आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करने, बिजली, नलकूप सहित अन्य विभाग की शिकायतें प्राप्त हुई।

किसान दिवस में पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं में लगने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं में होने वाली बीमारियों का टीका सभी ब्लॉकों में उपलब्ध है। उन्होंने समस्त स्टाफ को निर्देशित किया की सभी ग्रामों में पशुओं का टीकाकरण तत्काल शुरू कर दिया जाए । किसानों द्वारा किसान दिवस में बताया गया कि ललिया और आबर पैगापुर ग्राम सभा में गौशाला बनायी जाए जिससे छुट्टा जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान से निजात मिल सके।

इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा एफ0पी0ओ0 के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कृषक सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इस दौरान जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी, सूबेदार यादव, सोम प्रकाश गुप्ता, एके0एम0 त्रिपाठी कृषि सलाहकार, कृषि विशेषज्ञ प्रज्ञा भारती, वैज्ञानिक एसके पाण्डेय, समस्त एडीओ, सहायक निबन्धक सहकारिता अमरेश मणि त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे, मत्स्य अधिकारी, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सिंचाई, नलकूप, दुग्ध विकास विभाग, रेशम विभाग, किसान शशिभूषण शुक्ल, किसान पम्पूलाल तिवारी, राम अभिरन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।

*गणेश पूजन श्रद्धा और खुशी के साथ मनाया गया*

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के भगवतीगज नगर में श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति भगवतीगंज बलरामपुर स्थान श्री बगिया बाबा मंदिर में दूसरे दिन के यजमान रहे सपा नेता भानु त्रिपाठी छात्र नेता ने पूजा अर्चना की।

जिसमें श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति बगिया बाबा मंदिर के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,सत्य प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अतुल गौरव,अखिलेश गुप्ता,माधव राम गुप्ता,विजय साहू,मंत्री शुभम अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश गुप्ता,रिंकू कमलापुरी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*मुख्यमंत्री आवास योजना के 1494 लाभार्थियों को मिली प्रथम किस्त की सौगात*

बलरामपुर । मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रथम किस्त का वितरण कार्यक्रम जनपद के सभी 09 विकास खंडों में आयोजित किए गए।इस अवसर पर विकासखंड बलरामपुर सदर में जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य एवं विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं विधायक सदर द्वारा 633 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।

विकासखंड हरैया सतघरवा में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक द्वारा 304 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का स्वीकृति पत्र सौंपा गया।विकासखंड उतरौला में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना के 1494 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की सौगात मिली।

*नशीले पदार्थों पर कड़ाई से रोकथाम को अभियान चला कर दोषियों के विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई - जिलाधिकारी*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में मद्य निषेध एवं नशीले पदार्थों के रोकथाम के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने कहा की नशीले पदार्थ पर रोकथाम के लिए सीमा पर विशेष रूप से निगरानी सशस्त्र सीमा बल, पुलिस एवं एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जाए। इसके लिए इंटेलिजेंस व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि सीमा से लगे ग्रामों में नशीले पदार्थ के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ का अवैध रूप से व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर समस्त एसडीएम वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। बैठक में एक्साइज इंस्पेक्टर अनंत कुमार मिश्रा व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे

*पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार*

बलरामपुर । संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिससे स्थानीय प्रशासन तुलसीपुर वह शाहनवाज कबाड़ी बलरामपुर के सहयोगों द्वारा प्रार्थी दयाशंकर जायसवाल के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि आप मामला को सुला समझौता कर लो नहीं तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा और हम कबाड़ी वाले हैं कोई ना कोई मामले में हम तुम्हें फंसा देंगे और तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे जिससे प्रार्थी बहुत ही दर और सहमा हुआ है और प्रार्थी के ऊपर कभी भी कोई भी अपनी घटना घटित हो सकती है ।

*आदर्श नगर पालिका बलरामपुर सीतापुर आंख अस्पताल के टीम द्वारा मुफ्त नेत्र शिविर का करा रहा है आयोजन*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु ने बताया कि सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आंख के रोगों का इलाज व लेंस वाला ऑपरेशन आई.ओ.एल मुफ्त में किया जाएगा इच्छुक व्यक्ति दिनांक 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से 1:00 तक नेत्र परीक्षण करवा लें जिन मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी जाएगी ।

उन्हें मुफ्त में गाड़ी द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल मुख्य शाखा ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के बाद गांव तक छोड़ा जाएगा बाकी मरीज अपनी सुविधा अनुसार आंख अस्पताल मुख्य शाखा में 7 दिन के अंदर पहुंचकर मुक्त ऑपरेशन कर सकेंगे ऑपरेशन वाले मरीज उसी दिन अपने सामान सहित तैयार होकर आए ऑपरेशन वाले मरीज आधार कार्ड व आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर आए।

श्री सिंह ने बताया कि निशुल्क जांच शिविर में आए हुए मरीज जिनका अंशुमान कार्ड बन चुका है अपना आसमान कार्ड साथ लेकर निशुल्क इलाज हेतु संपर्क करें सभी मेरी अपना आधार कार्ड अंतोदय कार्ड लाल राशन कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आए विशेष अगर आपके क्षेत्र में कोई बच्चा हो जिसकी आंखों में तिरछापन अनुवांशिक मोतियाबिंद या पलके गिरी हूं उन बच्चों को लेकर आए।

*मेले में साफ सफाई, स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की जाए सुनिश्चित -जिलाधिकारी*

जय सिंह

बलरामपुर । शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे राजकीय मेले के तैयारी के संबंध में बैठक महंत मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात की जाएगी तथा पर्याप्त संख्या में महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई जाएगी। क्षेत्राधिकार तुलसीपुर को मेले में सुरक्षा दृष्टि से ओवर ऑल इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंप जाएगी। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को मेला प्रभारी बनाया जाएगा। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो स्पेशल ट्रेन की डिमांड किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा स्टेशन मास्टर को दिया गया।उन्होंने मंदिर के सभी संपर्क मार्गो का निरीक्षण किए जाने एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं पैचवर्क किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंदिर में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए कुल 260 सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। मेले परिसर को 3 सेक्टर में विभाजित करते हुए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। सफाई कर्मियों के ऊपर सफाई नायक बनाया जाए। सफाई कर्मी प्रॉपर ड्रेस पहने यह भी सुनिश्चित कराया जाए।

मंदिर परिसर में प्रतिदिन फागिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे आदि सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से आते हैं, कोई भी श्रद्धालु ट्रेन की पटरी पर ना जाए, एवं ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें इसके लिए बैरिकेडिंग किए जाने का निर्देश दिया।मंदिर परिसर में विद्युत की 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने तथा इसके लिए पूर्व में ही सभी ट्रांसफार्मर एवं लाइन की क्षमता चेक कर दिए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया।मेले के दौरान मंदिर में अस्थाई अस्पताल संचालित होगा जिसमें की शिफ्ट वाइस 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात रहेगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की मेल को आगामी वर्षों की तरह सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के लिए समस्त संबंधी विभाग आपसी समन्वय के साथ अपने विभाग की तैयारियां पूर्ण कर ले। इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम तुलसीपुर, तहसीलदार तुलसीपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर, ब्लॉक प्रमुख तुलसीपुर, डीपीआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*बिना मान्यता चल रहा स्कूल*

बलरामपुर- स्थानीय पुरानी पुरानी बाजार तुलसीपुर स शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के अंतर्गत प्ले स्कूल बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा है। लोगों ने बताया विद्यालय संचालक द्वारा नर्सरी से आठ तक बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।

विद्यालय में अध्यापक, अध्यापिका का अप्रशिक्षित होना एक आम बात हो गया है। इस विद्यालय में जब मान्यता ही नहीं है तो प्रशिक्षित अध्यापक कहां से लाया जाए। विद्यालय के प्रबंधक स्वयं एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक का कार्य करते हैं। ये विद्यालय एक मंदिर में संचालन हो रहा है। शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर में बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं था। संज्ञान में आया है, अब विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। कोई कमी मिलती है तो कार्रवाई होगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना ने कहा कि अगर बिना मान्यता के विद्यालय का संचालन हो रहा है तो विद्यालय के संचालन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर के जागरूक लोगों ने बताया की ऐसे उक्त विद्यालय

*9 युवक एवं 12 महिला मंगल दलों को खेल-कूद किट किया गया प्रदान*

बलरामपुर - जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह के निर्देश के अनुपालन में आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी एवं विकास खण्ड, गैसड़ी ब्लाक प्रमुख श्री जगदम्बा सिंह उर्फ 'शक्तिसिंह की अध्यक्षता में तथा खण्ड विकास अधिकारी अवनीन्द्र पाण्डेय के और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ज्ञान बाबु तिवारी के संयोजन में युवक एवम महिला मंगल दलो को खेल-कूद प्रोत्साहन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खेल कूद किट वितरण कार्यक्रम में 9 युवक एवं 12 महिला मंगल दलों की खेल-कूद किट प्रदान किया गया। खेल-कूद किट वितरण करने के उपरान्त ब्लॉक प्रमुख युवक एवं महिला मंगल दलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए चौमुखी योजनाएँ चला रही है जिसमें से खेल-कूद किट प्रदान करना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, खेल मैदान बनने के उपरान्त इस मैदान का संचालन युवक एवं महिला मंगल दलो द्वारा किया जायेगा, वैसे युवक एवं महिला मंगल दलो का मुख्य कार्य पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के साथ- साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है।

इस कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री जगदम्बा ठाकुर, राम केवल यादव जिला मंत्री, रीता शर्मा जिला उपाध्यक्ष, चन्द्र शेखर शर्मा उपाध्यक्ष, राजेन्द्र ओझा, राम दुलारे शर्मा, तथा पीआरडी जबान चन्द्रकेश्वर शुक्ल, सहदत अली, धर्मेन्द्र आदि उपास्थित रहे।