*कलेक्ट्रेट में डीएम साथ पत्रकारों और चिकित्सकों ने ली अंगदान करने की शपथ*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कहते है कि इंसान मर जाता है, लेकिन उसकी यादें जिंदा रहती हैं। लेकिन विज्ञान के तरक्की के इस युग में वैज्ञानिकों का मानना है कि इंसान को मौत आती है लेकिन उसके अंग जीवित रह कर किसी के काम सकते हैं। किसी को विकलांगता के अभिशाप से मुक्ति दिलवा सकते हैं। लेकिन जानकारी और जागरुकता के अभाव के कारण 99 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपनी देह को अपने साथ ही समाप्त कर लेते हैं। इसी के मद्देनजर राज्य में अंगदान महादान अभियान को लेकर अनूठी पहल की है।
अंगदान डोनेट अभियान को लेकर बृहस्पतिवार को इंडियन ऑर्गन डोनेशन कार्यक्रम में जिले के कई पत्रकारों और डाक्टरों ने अंगदान की घोषणा की। अंगदान घोषणा पत्र सौंपकर सभी लोगों को जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा शपथ दिलाई गई।सबसे पहले जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी को अंगदान अभियान से जुड़कर अंगदान करने की सार्थक अपील करते हुए नेत्रदान की घोषणा की।
उन्होंने अंगदान डोनेट की घोषणा करने वाले पत्रकारों राजमणि पाण्डेय (नेत्र), सुशील बरनवाल (हार्ट,किडनी,लीवर,आंख), सी.आर.एन्यूज के पत्रकार राजेश जायसवाल (लीवर,आंख) दिनेश यादव (किडनी) डाक्टर राजकुमार वर्मा (किडनी), अशोक (आंख) और चिकित्सा विभाग के डाक्टर जेपी सरोज (हार्ट,वाल्ब) , डाक्टर अरविंद मौर्य (हार्ट), डाक्टर ओपी शुक्ला (आंख) के साथ अंगदान करने की शपथ ली। इसके साथ जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय में भी अंगदान की शपथ ली गई।


Sep 21 2023, 15:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k