*ऐतिहासिक कर्बला में भर रहा शहर के गंदे नाले का पानी, सांसद व विधायक मौन क्यों: मौहम्मद फ़िरोज़ खान*

सम्भल । मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी पूर्व प्रत्याशी 08-लोकसभा सम्भल उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक कर्बला में शहर का गंदा पानी जाने से रोष जताया है। उनका कहना है कि उल, जुलूल, वेबुनियाद, बिना जरूरत गलत ब्यानबाज़ी कर अशिक्षित भोले-भाले मुसलमानों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बुनियादी जरूरतों से वंचित कर तथा भृमित कर उनके वोट हासिल कर राजनीति करने वाले 8-लोकसभा सम्भल के सांसद के पैतृक कब्रिस्तान दरियासर और सम्भल की ऐतिहासिक क़र्बला में भरे शहर के गंदे नाले के पानी और लगे कचरे के ढेरों को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी ।

इसके बाद भी सांसद और विधायक द्वारा इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते लोगों में आक्रोश है। इसलिए लगातार शहर से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने की मांग कर रह है। फरोज खान का कहना है कि सांसद सम्भल व उनके पोते (पौत्र) विधायक कुंदरकी अपनी ऐतिहासिक नाकामी के लिए दरियासर कब्रिस्तान में दफन होने वाले मुर्दो, शहीदाने क़र्बला हज़रत इमाम हुसैन में आस्था, श्रद्धा, अक़ीदा रखने वाले अक़ीदतमंदों से लिखित में सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगे।

*पुलिस मुठभेड़ में गौकशी का वांछित इनामी अभियुक्त हुआ घायल*

सम्भल । जनपद संभल में हुई पुलिस मुठभेड़ में गौकशी का वांछित इनामी अभियुक्त हुआ घायल। जनपद संभल की नखासा थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई की गोकशी में बातचीत इनामी अभियुक्त अपने दो साथियों के साथ घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है जब पुलिस ने घेरा बंदी की तो अपने साथियों के साथ आ रहे अभियुक्त अयान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में इनामी अभियुक्त अयान घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद्र ने बताया कि नखास थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच को सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी को देखकर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 10000 का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*चन्दौसी के गणेश आश्रम पर महाकाल बाबा के दरबार में पुलिस अधीक्षक ने विधि-विधान से पूजा करके शुभारंभ किया*

सम्भल । मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के आयोजन को लेकर सीता रोड स्थित गणेश मंदिर के सामने श्री गणेश आश्रम में द्वितीय वर्ष के दौरान बाबा गणपति के सेवक रहे ।सुविख्यात चिकित्सक डॉ. गिरराज किशोर को स्मरण करते हुए उज्जैन की तर्ज पर इसबार बनी बाबा महाकाल की झांकी जो कि मेले के दौरान विशेष आकर्षण रहती है।

गणेश आश्रम में 60 फूट चढ़ाई पर बनी बाबा महाकाल की झांकी का विधिविधान के साथ पुलिस अधीक्षक सम्भल कुलदीप गुणावत ने पूजा अर्चना और आरती करके श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु समर्पित की। इस दौरान भक्तों ने दर्शन कर बाबा महाकाल के नारों के जोरदार उदघोष किया।झांकी शुभारंभ में मेला सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, ज्योति वार्ष्णेय, प्रवीण पूसी, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा आदि श्रद्धालुजन रहे।

*फिर चला अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन का बुलडोजर*

संभल। संभल में फिर चला अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन का बुलडोजर पर एसडीम संभल का कहना है की अतिक्रमण पर बुलडोजर रोजाना चलेगा ।

कोई यह न समझे के एक दिन चला और बंद हो गया। जिन लोगों ने अतिक्रमण सड़क नालों पर कर रखा है दुकान के आगे नालो को चौक बंद कर रखा है तो उन पर पेनल्टी भी डाली जा रही है। पुलिस प्रशासन की एक अच्छी पहल दिखाई दी ।

कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के ऊपर अभी तक झंडा लगाए हुए हैं 15 अगस्त का झंडा नीचे गिरने से पहले एसडीएम के निर्देश पर पुलिस द्वाराझंडा को उठाया गया और एसडीएम संभल ने उसको तय करके सम्मान सहित उसको गाढी में रखवाया।

कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका टीम लगातार अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ रही और जिनके पत्थर नालों के ऊपर के ऊपर फोल्ड वाले हटाने वाले नहीं बने उनका नगर पालिका की टीम पत्थर समान को तोड़कर जेसीबी द्वारा भरकर ले गई।

*गणेश चौथ के 63वें महोत्सव का शुभारंभ उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप वर्मा तथा चन्दौसी चैयरपर्सन लता वार्ष्णेय ने किया*

सम्भल । मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में आयोजित होने वाले सांप्रदायिक, समरसता और सद्भाव के प्रतीक मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव का शुभारंभ उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप वर्मा तथा चन्दौसी चैयरपर्सन लता वार्ष्णेय ने लाला भूपाल दास द्वार का वेदमंत्रों के साथ पूजन तथा गणेश आरती करके किया। उद्घाटनकर्ताओं ने शांति के प्रतीक कबूतर और रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।

शुभारंभ के दौरान गणेश मंदिर पर जी०के० सिल्वर स्टोन स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना, द डांस पाठशाला (सीनियर ग्रुप) ने बॉलीवुड हिपहॉप, प्रशा गुप्ता ने ई लव मय इंडिया गाने पर, केके डांस एकेडमी ने एसिड अटैक पर, लोकेश डांस एकेडमी ने राष्ट्रभक्ति, द डांस पाठशाला (जूनियर ग्रुप) द्वारा मिक्स गाने पर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।रंगारंग कार्यक्रम में मुख्यातिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी तथा मुख्य विकास अधिकारी कमलेश संचान ने सभी प्रस्तुतियों पर पुस्कृत करके उत्साहवर्धन किया। तथा साथ ही विश्वभर में भारत का डंका बजाने वाले युगपुरूष, जननायक नरेन्द्र भाई मोदी के जन्मदिवस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी के साथ मेला समिति के पदाधिकारियों ने केक काटकर मनाया।

सम्प्रदायिकता के प्रतीक मेला गणेश चौथ का उद्घाटन पंच धर्मों के प्रतिनिधि- पण्डित मेवाराम शास्त्री, ए० के० सिंह, ज्ञानी गुरजीत सिंह, मिस्टर नितिन मैसी, हाजी निजामुद्दीन ने किया।इसके उपरान्त गणपति बाबा का फूलडोल ढोल नगाड़ों के साथ मेला ग्राउंड पहुँचा। जिसमें विराजमान गणपति बाबा की प्रतिमा को वेदमंत्रों के साथ मेला समिति पदाधिकारियों ने गणेश चौक स्थित गणेश स्तम्भ पर स्थापित किया।

इस दौरान मेला सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अधिवक्ता रिंकू, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, प्रतीक किट्टू, अंजू गुप्ता, सीमा गुप्ता, संध्या गुप्ता, योजना गुप्ता, विनीता गुप्ता, नीतू गुप्ता, गुंजन गुप्ता, भावना गुप्ता, युक्ति गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता आदि श्रद्धालुजन रहे।

*कर्बला में जा रहे नाले के गंदे पानी को रोकने के लिए जिलाधिकारी से की मांग*

सम्भल । पूर्व प्रत्याशी आठ लोकसभा सम्भल मौहम्मद फिरोज खान ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ऐतिहासिक पवित्र प्राचीन कर्बला व कब्रिस्तान में नाले का गंदा पानी जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। ऐसे में गंदा पानी को रोका जाए।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराना है की गाटा संख्या-185/183/156 तुर्तीपुर इल्हा चुंगी बाहर विकास खण्ड सम्भल जिला सम्भल में ऐतिहासिक, पवित्र प्राचीन क़र्बला व कब्रिस्तान (समाधि स्थल) हैं जिसमें तमाम बुज़ुर्ग महापुरुषों की क़बरें, व लाखों लोगों की आस्था श्रद्धा का प्रतीक पवित्र क़र्बला है। जिसमें सम्भल सहित आस पास के ताज़ियों को दफ़न (विसर्जन) किया जाता है ।

पिछले कुछ समय से शहर के नाले का गन्दा पानी जा रहा है, जिससे वह गन्दा पानी क़बरों व क़र्बला में भर जाता है । अत: मान्यवर से विनम्रतापूर्वक निवेदन है की क़र्बला व कब्रिस्तान की पवित्रता और जनमानस की आस्था, श्रदा, जनभावनाओं को दृस्टिगत रखते हुए नाले के गंदे पानी को तत्काल प्रभाव से रोके जाने के आदेश पारित करने का कष्ट करें ।

*आयुर्वेद और ज्योतिष के महारथी थे पण्डित मुरारी लाल:अजय शर्मा*

संभल।संस्कार भारती के वैनर तले, श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान में, वैद्य मुरारी लाल शर्मा की पुण्य स्मृति पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण सुबोध कुमार गुप्ता,अजय कुमार शर्मा एवं मीनू रस्तोगी ने किया।

भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिलाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अमरोहा जनपद के ग्राम खरपड़ी में जन्मे वैद्य मुरारी लाल शर्मा, सम्पूर्ण खादर क्षेत्र में, प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य संगीतज्ञ एवं ज्योतिषाचार्य के रूप में विख्यात थे।

जीवन भर समाजसेवा करके उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई, उनके प्रति लोगों में आज भी बहुत श्रृद्धा है। पण्डित जी, उम्र के अन्तिम पड़ाव पर सम्भल में आकर बस गए और अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर आगे बढ़ते रहे।

संस्था के सभी पदाधिकारियों ने पण्डित मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

गोष्ठी में वरिष्ठ कवि सुभाष चन्द्र शर्मा ने वैद्य जी की स्मृतियों को ताजा करते हुए सुनाया -

"जल्दी सोना जल्दी उठना, हमको दी यह सीख।

उनकी इन शिक्षाओं में, भविष्य रहा था दीख।"

बदायूं से आए गीतकार उज्ज्वल वशिष्ठ ने राष्ट्रवादी रचना पढ़ी-

"एक राष्ट्र एक भाषा इक कानून है बहुत जरूरी,

नहीं चलेगी कहीं पनेठी और कहीं तंदूरी।

चन्दौसी से आए बृजेश शर्मा ने सुनाया

"कुछ पल ठहर जाए ज़िंदगी , परेशां मत होना। राह चलते हो जाए अंधेरा, परेशां मत होना। मुस्कुरा कर हल निकलेगा, नया सवेरा फिर निकलेगा।"

कवयित्री श्वेता तिवारी ने सुनाया -

"कुछ चित्र स्मृतियों के शेष रह जाते हैं, बोझिल हृदय की यह थकान दूर करने को, अपनी मिट्टी को सूंघ आते हैं, चलो मां के घर घूम आते हैं।

व्यंग्य कवि अतुल कुमार शर्मा ने सुनाया

जाने कब तक आदमी, भ्रष्टाचार की मशीन में धुना जाएगा?

स्वच्छ व्यवस्थाओं का ताना-बाना, जाने कब बुना जाएगा।

इस अवसर पर दीपक शर्मा ,आशा गुप्ता, विकास वर्मा,शिवानी शर्मा, श्रेय कौशिक, पंकज शर्मा, मनमोहन गुप्ता, अरविंद शंकर शुक्ला, सेवाराम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता नगर संयोजक सुबोध कुमार गुप्ता ने एवं संचालन अतुल कुमार शर्मा ने किया।

*सीएचसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप*

सम्भल । जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित सीएचसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू। इस दौरान अफरातफरी मची रही।

आपको बता दे पूरा मामला जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित सीएचसी का है जहां पर देर रात्रि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिससे वहां पर रखा रिकॉर्ड जल कर राख हो गया जानकारी मिलते ही मौके पर सीएचसी के स्टाफ ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।इस दौरान वहां भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों में अफरातफरी मची रही।

*चंदौसी में छात्रों ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि*

सम्भल । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों की एक टीम कोकेरनाग में आतंकियों की घेराबंदी करने पहुंची थी।

इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे सेना के तीन जवान शहीद हो गए शहीदों को याद करते हुए संभल जिले के छात्रों ने भगत सिंह चौक पर तीनों शहीदों को नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही साथ इस घटना का विरोध किया।

छात्र मौजूद रहे, छात्र नेता विकास उपाध्याय, एड. विकास मिश्रा, अनुभव उपाध्याय, कृष्ण शर्मा, तरुण शर्मा, निशांत शर्मा, शिवम, हरीश, देवेंद्र पाल, कुशाग्र अग्रवाल, गर्वित पाल, दुशियंत, शिवम, दीपक पाल, सौरव, अभय यादव, गौरव, अंशुल, आकाश शर्मा, अनुपम उपाध्याय, आदि लोग मौजूद रहे।

*डीएम और एसपी ने किया दिव्यांग स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन*

संभल- जिले के चंदौसी तहसील परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सम्भल के सहयोग से दिव्यांग स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने किया गया।

इसके बाद तहसील चन्दौसी में महिला और बाल विकास मंत्रालय सितंबर 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह (01 से 30 सितम्बर तक) मनाये जाने के क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह-2023 पोषण रैली का उद्घाटन व शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसका उद्देश्य "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" पर केंद्रित विषय के माध्यम से देश में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है।