*भदोही में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई,लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मिर्जापुर एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को दोपहर भदोही तहसील में तैनात एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लेखपाल को पुलिस औराई थाने ले गई।
वहां मुकदमा दर्ज कर लिया गया।भदोही के डुडवा कुकरौठी निवासी दुर्गाशंकर यादव पुत्र कमला शंकर यादव ने एंटी करप्शन टीम मिर्जापुर से शिकायत की थी कि एक महीने से वह जमीन के इंतखाब के लिए लेखपाल के पास चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए लेखपाल ने 10 हजार रुपये की मांग की।
इसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने लेखपाल को पकड़ने की रणनीति बनाई। एंटी करप्शन मिर्जापुर इकाई ने मंगलवार को भदोही तहसील पास रिंग मार्केट के समीप लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लेखपाल को औराई थाने ले जाया गया। पुलिस के अनुसार लेखपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसको लेकर औराई तहसील में गहमागहमी का माहौल रहा।
पुलिस अभी मामले में कुछ कहने से बच रही है। एंटी करप्शन टीम मिर्जापुर प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद भदोही तहसील के समीप रिंग मार्केट से आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
Sep 20 2023, 15:20