*सितंबर में सब्जी के लिए माकूल समय, कमा सकेंगे मोटा मुनाफा*
सितंबर में सब्जी के लिए माकूल समय, कमा सकेंगे मोटा मुनाफा
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यदि पेशे से किसान हैं और सब्जी की खेती करने के इच्छुक हैं तो सितंबर माह आपके लिए बेहद उपयुक्त है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे मौसम में किसान सब्जी की बोआई कर सकते हैं, क्योंकि सब्जी की खेती के लिए इस महीने में तापमान संतुलित रहता है। ऐसे मौसम में शत-प्रतिशत सब्जी की फसल तैयार होती है। जिले में इस वर्ष 120 हेक्टेयर में सब्जी की खेती होगी। किसान शलजम, बैंगन, मुली, विन्स, पालक, गोभी आदि की खेती कर सकते हैं।
कृषि केंद्र बेजवां के कृषि विशेषज्ञ डाॅ. आरपी चौधरी ने बताया कि रबी सीजन में सितंबर माह सब्जी की खेती के लिए सबसे अच्छा समय होता है। किसान अच्छी किस्म के बीज या पौधे लेकर सब्जी की खेती कर सकते हैं। इस सीजन में किसान शलजम, बैंगन, गाजर, मटर, गोभी, पत्ता गोभी, सेम की खेती कर सकते हैं। इसी तरह प्याज, ग्वार, मुली, बीन्स, पालक, भिंडी आदि की बोआई मेड़ों पर कर सकते हैं।
अभी सब्जी की बोआई करने से नवंबर दूसरे सप्ताह तक उसमें फल आने लगेंगे। किसान उसे बाजारों में क्रय कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। जनपद में तमाम ऐसे किसान हैं, जो सब्जी की अच्छी खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। भिडिऊरा निवासी किसान सुबाष दूबे अपने परिवार का जीवन यापन सब्जी की खेती से करते हैं।
वे तकरीबन चार हेक्टेयर में सब्जी की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि वे इस बार एक एकड़ में बैगन की खेती किए हैं। इसमें उनका लागत 40 से 50 हजार के आसपास आया है। मुनाफा लगभग एक से सवा लाख के आसपास होने की उम्मीद है। इसी तरह एक एकड़ में मिर्ची की खेती किए हैं। इसमें लागत 25 से 30 हजार लगेगा और मुनाफा एक से सवा लाख मिलेगा। चार बिस्वा शिमला मिर्च, एक हेक्टेयर में टमाटर की खेती भी करते हैं।
Sep 19 2023, 14:54