*चिह्नित स्थानों पर लगेगा वाटर कूलर, एक करोड़ 31 लाख स्वीकृत*
चिह्नित स्थानों पर लगेगा वाटर कूलर, एक करोड़ 31 लाख स्वीकृत
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।नगर में चल रहे सोलर वाटर कूलर के काम अब जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। शासन की ओर से वाटर कूलर के लिए नगर पंचायत प्रशासन को एक करोड़ 31 लाख रुपये की दूसरी किस्त भेज दी गई है। नगर में कुल पौने दो करोड़ रुपये की लागत से 21 वाटर कूलर लगाए जाने हैं।
इसमें प्रथम चरण में 44 लाख की लागत से छह वाटर कूलर लग चुके हैं।ज्ञानपुर नगर पंचायत में मुख्यालय होने के कारण हर दिन बड़ी संख्या में दूसरी जगहों से लोग आते हैं। नगर में पेजयल की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है। इसे देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नगर में कुल 21 वाटर कूलर लगाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसपर शासन की ओर से पौने दो करोड़ की स्वीकृति मिल गई है।
प्रथम चरण में नगर के मुखर्जी पार्क, कोतवाली परिसर, केएनपीजी समेत कुल छह जगहों पर वाटर कूलर मशीन लगाए जा चुके हैं। दूसरे चरण में अन्य वाटर कूलर लगाए जाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन शासन से धनराशि आवंटित होने का इंतजार कर रहा था। अब दूसरे चरण के लिए भी एक करोड़ 31 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। इससे अन्य चिह्नित स्थानों पर वाटर कूलर मशीन लगाए जाएंगे। योजना के तहत जहां वाटर कूलर मशीन लगेगा, वहां एक बोरिंग कराई जाएगी।
इसके बाद सबमर्सिबल लगाकार टंकी तक पानी पहुंचाया जाएगा। वाटर कूलर मशीन को जाली से घेरा जाना भी जरूरी है, जिससे कि मशीन को कोई नुकसान न पहुंचा सके। वाटर कूलर मशीन के लिए भीड़भाड़ व आम लोगों की पहुंच की जगह को वरीयता दी जाएगी। एक वाटर कूलर लगाने की लागत करीब 15 लाख 83 हजार रुपये तय है। सभी 21 वार्डों में एक करोड़ 74 लाख 20 हजार 480 रुपये की लागत से वाटर कूलर मशीन लगाए जाने हैं। वाटर कूलर लगने के बाद नगर की लगभग 20 हजार आबादी के अलावा प्रतिदिन बाहर से आने वाले लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे।
Sep 19 2023, 14:52