*बच्चों को तेज बुखार आए तो न बरतें कोई लापरवाही*
बच्चों को तेज बुखार आए तो न बरतें कोई लापरवाही
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बदलता मौसम बच्चों की सेहत के लिए काफी घातक साबित हो रहा है। बच्चे को तेज बुखार है तो एहतियात बरतने की जरूरत है।पहला प्रयास यह होना चाहिए कि उसे तत्काल डाक्टर को दिखाएं। राहत नहीं मिलने पर उसकी जांच कराएं। इसके बाद चिकित्सक की देखरेख में ही दवा कराएं।
इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि यदि बच्चे को तेज बुखार है और बदन तप रहा है तो साफ कपड़े को पानी में भिगो कर सिर पर रखें और बदन को भी पोछना - चाहिए। थोड़ी सी चूक दिमागी बुखार का रुप धारण कर सकती हैं।
इन दिनों ऐसी ही कुछ देखने को मिल रहा है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में सबसे अधिक संख्या बुखार से पीड़ित की है। दरअसल बारिश के बाद घर के आसपास गढ्ढों आदि स्थानों पर जमा पानी में मच्छर पनपते हैं।
Sep 18 2023, 16:57