*बच्चों को तेज बुखार आए तो न बरतें कोई लापरवाही*


बच्चों को तेज बुखार आए तो न बरतें कोई लापरवाही

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बदलता मौसम बच्चों की सेहत के लिए काफी घातक साबित हो रहा है। बच्चे को तेज बुखार है तो एहतियात बरतने की जरूरत है।पहला प्रयास यह होना चाहिए कि उसे तत्काल डाक्टर को दिखाएं। राहत नहीं मिलने पर उसकी जांच कराएं। इसके बाद चिकित्सक की देखरेख में ही दवा कराएं।

इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि यदि बच्चे को तेज बुखार है और बदन तप रहा है तो साफ कपड़े को पानी में भिगो कर सिर पर रखें और बदन को भी पोछना - चाहिए। थोड़ी सी चूक दिमागी बुखार का रुप धारण कर सकती हैं।

इन दिनों ऐसी ही कुछ देखने को मिल रहा है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में सबसे अधिक संख्या बुखार से पीड़ित की है। दरअसल बारिश के बाद घर के आसपास गढ्ढों आदि स्थानों पर जमा पानी में मच्छर पनपते हैं।

*कार्पेट एक्सपो से पहले दुरुस्त की जाए सड़कें*

कार्पेट एक्सपो से पहले दुरुस्त की जाए सड़कें

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। विधायक जाहिद बेग ने कहा कि आगामी महीने जिले में 65 देशों के 500 विदेशी कालीन खरीदार और देशभर से कालीन निर्यातक कार्पेट एक्सपो मार्ट में जमा होंगे। ऐसे में एक्सपो शुरू होने से पहले जिले भर की सड़कों को दुरुस्त कराया जाना चाहिए। वे यह बातें प्रेसवार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसी दुकानदार के लिए ग्राहक उसका भगवान होता है। उसी प्रकार से विदेशी आयातक संपूर्ण भारत वर्ष के खरीदार अर्थात भगवान है। उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कहा कि विदेशी वर्ष में क‌ई बार भदोही आते हैं और हर बार भदोही आते हैं और हर बार वे भदोही की बदहाल सड़कों की शिकायत कर लोटते है।

ऐसे में इस बात का ध्यान दिया जाना चाहिए। एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढियां स्थापित करने की मांग पिछले वर्ष से हो रही है। बीडा ने इसके लिए प्रयास भी किया लेकिन सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया। मार्ट में जो लिफ्ट अथवा वातानुकूलित यंत्र लगे हैं,उसे ठीक करा रहे हैं ‌ लेकिन सड़कें तो जिला प्रशासन ही ठीक करा सकती है। उन्होंने न‌ई बाजार रोड,पकरी से फत्तूपुर मार्ग सहित कंधिया फाटक जो इन दिनों क्षतिग्रस्त है, उसे ठीक कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे डीएम से मिलेंगे और 19 सितंबर को लखनऊ में सीएम व प्रमुख सचिव के सामने भी इसकी मांग रखेंगे।

विधायक ने कहा कि अहमदगंज गजिया ओवर ब्रिज के नीचे और गाजिया मोड़ का सुंदरीकरण किया जाना था, वह भी नहीं हो सका है। इससे यहां आने वाले आयातकों में गलत संदेश जाएगा।

*गणेश पूजनोत्सव के लिए बन रहे आकर्षक पंडाल*


गणेश पूजनोत्सव के लिए बन रहे आकर्षक पंडाल

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही भगवान गणेश पूजनोत्सव की तैयारी समितियों द्वारा तेज कर दी गई है। पूजा पंडाल के आसपास साफ - सफाई संग सजाने का काम शुरू हो गया है। पूजा पंडाल में स्थापित होने वाली मूर्तियों को कारीगर आकर्षक रूप दे रहे हैं। पंडालों में स्थापित होने वाले मूर्तियों की बुकिंग पूर्व में ही शुरू हो गई थी।

इन दिनों क्षेत्र के सिंहपुर नहरा के पास कारीगरों द्वारा मनमोहक मूर्तियां बनाई जा रही है। कोलकाता से आए कारीगर आदि मां शक्ति दुर्गा, भगवान गणेश प्रतिमाएं बना रहें।

पूजा पंडालों में 19 सितंबर से गणेश की मूर्तियां स्थापित होने लगेंगी। पूजनोत्सव सीमित के लोग कारखाना में आकार पंडाल के हिसाब से मूर्तियां की बुकिंग कर रहे हैं।

मूर्तिकार मिलन ने बताया हम लोग यहां छह से टिके हुए हैं। गणेश व मां दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर प्रतिमाएं बना रहें हैं। गणेश जी की प्रतिमा बनाने का काम युद्ध स्तर से चल रहा है। जबकि माता दुर्गा की प्रतिमाएं बन गई है। अब पेंटिंग का काम होगा। तैयार मूर्तियों को तीन से पांच हजार रुपए तक के दाम पर बेचा जा रहा है।

*सपा कार्यालय कसापुर ज्ञानपुर पर भगवान विश्वकर्मा का जन्मोस्तव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। समाजवादी विधायक जाहिद बेग ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती हिंदू धर्म में ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित हैं चारोयुगो मे क्ई नगरों भवनों का निर्माण किया सबसे पहले सत्य युग में स्वर्गलोक त्रेतायुग में लंका का द्वापर में द्वारिका कलियुग के आरम्भ में हस्तिनापुर और इन्द्रप्रस्थ का निर्माण किया पर यह एक विडंबना हैं कि धर्म की बात करने वाली भाजपा सरकार चारो युगों के भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर अवकाश रद्द कर दिया जो नेताजी मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार में घोषणा किया था।

जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति कमला शंकर महतो पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद सन्तोष यादव केशनारायण यादव लालचन्द बिंद दीप नारायण भारतीय पवन विश्वकर्मा सरिता बिंद रवि यादव राजन यादव शकिल दादा गुलाव पाल राजकुमार यादव प्रमिला यादव महेश यादव जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि रहे।

*छिनैती का प्रयास करने वाले तीन आरोपी धराए*


छिनैती का प्रयास करने वाले तीन आरोपी धराए

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संग छिनैती का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को ज्ञानपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पास से तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुआ।

एक दिन पूर्व बहादुर बिंद ने कोतवाली में तहरीर देकर कुछ लोगों पर बैग छिनने के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक बृजेश राय, वीरेंद्र नाथ यादव,मेराज अली, संतोष यादव, सत्येंद्र सिंह, मनीष कुमार, आदेश कुमार शामिल थे।

*सात वर्षों के बाद सोमवार को हरतालिका तीज*


सात वर्षों के बाद सोमवार को हरतालिका तीज

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। सात वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है, जब सोमवार को हरतालिका तीज पड़ रहा है। इस साल 18 सितंबर को तीज है। इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। जिले के विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखी गई। शनिवार को दिन भर श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।

यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए रखती हैं।जिले में ज्ञानपुर, औराई, गोपीगंज, जंगीगंज, ऊंज, वहिदानगर, सीतामढ़ी, अभोली, सुरियावां, मोढ़, भदोही, चौरी आदि बाजारों में खरीदारी को लेकर शनिवार को पूरे दिन रौनक रहा। दुकानों पर महिलाओं की भीड़ थी। महिलाएं नये वस्त्र, आभूषण, शृंगार के सामान खरीद रही थी। साथ ही कपड़े की दुकानों पर भी इन दिनों अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।

आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि हरतालिका तीज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। प्रदोष बेला में संध्याकाल में 5 से 7 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। शिवालयों में जाकर महिलाओं को शिव की आराधना करनी चाहिए। पहला तीज व्रत मां पार्वती ने शिव के लिए रखी थी। मनपसंद वर पाने के लिए कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत करती हैं।

*आस्थावानों ने नगर में झांसी से आए रथ का किया स्वागत*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। झांसी से निकाला गया भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई व भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ यात्रा लखनऊ होते हुए शुक्रवार की देर शाम गोपीगंज नगर में पहुंचा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में सुटे साहू समाज के लोगों ने रथ की आगवानी की।

संत उमेश व जगदीश प्रसाद साहू के नेतृत्व में सूबे के झांसी ने निकाला गया रथ लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज होते हुए गोपीगंज पहुंचा। नगर में राजमार्ग स्थित आदित्य लान में मौजूद लोगों ने रथ की आगवानी की। लान में रात्रि विश्राम के उपरांत शनिवार को सुबह रथ जौनपुर की ओर रवाना हो गया। ज्ञानपुर नगर हरिहरनाथ मंदिर पर जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी साहू समाज जन जागृति रथ यात्रा का जय बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा नगर आगमन पर विधि विधान से आरती पूजा अर्चना की गई।

रथयात्रा भ्रमण पर पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत अभिनन्दन एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता ब्रह्मा मोदनवाल, राकेश देववशी, पवन गुप्ता, आर्यन साहू, राकेश यादव सभासद, दीपक शुक्ला , गोविंद राम साहू, प्रदीप साहू, रोशन साहू, हर्ष साहू विनय साहू, नंदलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। भदोही होता हुआ शनिवार को दोपहर जौनपुर की ओर रवाना हो गया।

*अब भदोही में ही होगी डेंगू की जांच, लगाई गई एलाइजा रीडर मशीन, पहले बीएचयू भेजा जाता था सैंपल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में अब एलाइजा रीडर मशीन से डेंगू की जांच की जाएगी। शासन की ओर से जिले को एलाइजा रीडर मशीन भेजी गई है। मशीन से डेंगू की जांच होने पर तत्काल रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगा। इसके पहले मरीजों की जांच कीट से कर उनका सैंपल बीएचयू जांच के लिए जाता था। जहां से तीन से चार दिनों के भीतर रिपोर्ट प्राप्त होती थी। जिले में ही मशीन आने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया।

मशीन सीएचसी भदोही में लगाया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल बृहस्पतिवार को एलीजा मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही में लगाए गए एलीजा रीडर मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे जिला मलेरिया अधिकारी ने टेक्नीशियन को आवश्वक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने टेक्नीशियन को मशीन की उपयोगिता के बारे में भी बताया।

हालांकि इस दौरान मशीन में तकनीकी फॉल्ट आने से लैब टेक्नीशियन उलझे हुए थे। जहां डेंगू के नोडल अधिकारी ने संबंधित व्यक्ति से बात कर मशीन को ठीक किया। डीएमओ ने बताया कि एलीजा टेस्ट में पॉजिटिव आने पर ही मरीज में डेंगू की पुष्टी की जाती है। इसके लिए पीड़ित का सैंपल बीएचयू भेजा जाता है और रिपोर्ट आनेे में तीन से चार दिन का समय लग जाता था, लेकिन अब जिले में ही एलीजा टेस्ट मशीन आने से तत्काल रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे मरीज का जल्दी उपचार शुरू हो जाएगा।

*स्वच्छ भारत मिशनःढाई हजार लाभार्थियों के खाते में जाएगा 1.61 करोड़*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत साढ़े नौ हजार में अब ढाई हजार लाभार्थियों को एकल शौचालय के निर्माण के लिए छह-छह हजार की पहली किस्त भेजी जाएगी। सत्यापन कार्य पूर्ण होने पर विभाग दो हजार 690 लाभार्थियों के खाते में एक करोड़ 61 लाख रुपये भेजने की कवायद में जुटा है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के छह ब्लॉकों में करोड़ों की लागत से दो लाख 35 हजार व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ है। छूटे पात्रों को लाभ देने के लिए वर्ष 2021 में आवेदन मांगे गए थे। इसमें 32 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। 2022 में आवेदन की संख्या अधिक होने पर लाभार्थियों की संख्या भी डेढ़ हजार से बढ़ाकर 5200 कर दी गई। ब्लॉकों से सत्यापन होने पर विभाग ने 5200 लाभार्थियों के खाते में दो चरणों में 12 हजार रुपये भेजे। 32 हजार आवेदकों में मात्र पांच हजार को लाभ मिल सका। इससे बड़ी संख्या में पात्र योजना से वंचित रह गए। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा। इसमें दिव्यांग, गरीब, विधवा सहित अन्य शामिल रहे।

शासन ने विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इससे वित्तीय वर्ष 2023- 24 में नौ हजार 690 एकल शौचालयों के निर्माण होंगे। शुरुआती दौर में सात हजार लाभार्थियों का सत्यापन होने पर पहली किस्त की रकम भेजी गई। अब ढाई हजार का सत्यापन पूर्ण होने पर एक करोड़ 61 लाख 40 हजार की धनराशि भेजी जाएगी। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सरोज पांडेय ने बताया कि दूसरे चरण में नौ हजार 690 एकल शौचालयों का लक्ष्य मिला है। करीब सात हजार के खाते में पहली किस्त जा चुकी है। दो हजार 690 का सत्यापन भी पूर्ण हो चुका है। अब उनके खाते में भी पैसे भेजे जाएंगे।

*18 को हरतालिका तीज, तैयारी में जुटी महिलाएं*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- 18 सितंबर को हरतालिका तीज मनाई जाएगी। तीज को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में तीज को लेकर रौनक दिखने लगी है। महिलाएं अभी से दुकानों पर खरीददारी के लिए पहुंचने लगी है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिन्दू धर्म में हरितालिका तीज का खास महत्व है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती है। इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव शंकर की विधि-विधान से पूजा भी करती है। खास बात है कि अच्छा वर पाने की कामना को लेकर कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत रखती हैं।

महिलाएं नये वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार का सामान आदि की खरीदारी में जुट गई है। ज्ञानपुर, गोपीगंज, औराई, जंगीगंज, मोढ़, सुरियावां, भदोही, दुर्गागंज आदि बाजारों में खरीददारी को लेकर महिलाएं पहुंचने लगी है। जिससे बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि हरतालिका तीज 18 सितंबर को है। बताया कि तीज का पहला व्रत मां पार्वती ने शिवजी के लिए रखा था।