*कार्पेट एक्सपो से पहले दुरुस्त की जाए सड़कें*
कार्पेट एक्सपो से पहले दुरुस्त की जाए सड़कें
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। विधायक जाहिद बेग ने कहा कि आगामी महीने जिले में 65 देशों के 500 विदेशी कालीन खरीदार और देशभर से कालीन निर्यातक कार्पेट एक्सपो मार्ट में जमा होंगे। ऐसे में एक्सपो शुरू होने से पहले जिले भर की सड़कों को दुरुस्त कराया जाना चाहिए। वे यह बातें प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसी दुकानदार के लिए ग्राहक उसका भगवान होता है। उसी प्रकार से विदेशी आयातक संपूर्ण भारत वर्ष के खरीदार अर्थात भगवान है। उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कहा कि विदेशी वर्ष में कई बार भदोही आते हैं और हर बार भदोही आते हैं और हर बार वे भदोही की बदहाल सड़कों की शिकायत कर लोटते है।
ऐसे में इस बात का ध्यान दिया जाना चाहिए। एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढियां स्थापित करने की मांग पिछले वर्ष से हो रही है। बीडा ने इसके लिए प्रयास भी किया लेकिन सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया। मार्ट में जो लिफ्ट अथवा वातानुकूलित यंत्र लगे हैं,उसे ठीक करा रहे हैं लेकिन सड़कें तो जिला प्रशासन ही ठीक करा सकती है। उन्होंने नई बाजार रोड,पकरी से फत्तूपुर मार्ग सहित कंधिया फाटक जो इन दिनों क्षतिग्रस्त है, उसे ठीक कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे डीएम से मिलेंगे और 19 सितंबर को लखनऊ में सीएम व प्रमुख सचिव के सामने भी इसकी मांग रखेंगे।
विधायक ने कहा कि अहमदगंज गजिया ओवर ब्रिज के नीचे और गाजिया मोड़ का सुंदरीकरण किया जाना था, वह भी नहीं हो सका है। इससे यहां आने वाले आयातकों में गलत संदेश जाएगा।
Sep 18 2023, 16:51