*गणेश चौथ के 63वें महोत्सव का शुभारंभ उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप वर्मा तथा चन्दौसी चैयरपर्सन लता वार्ष्णेय ने किया*
सम्भल । मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में आयोजित होने वाले सांप्रदायिक, समरसता और सद्भाव के प्रतीक मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव का शुभारंभ उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप वर्मा तथा चन्दौसी चैयरपर्सन लता वार्ष्णेय ने लाला भूपाल दास द्वार का वेदमंत्रों के साथ पूजन तथा गणेश आरती करके किया। उद्घाटनकर्ताओं ने शांति के प्रतीक कबूतर और रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
शुभारंभ के दौरान गणेश मंदिर पर जी०के० सिल्वर स्टोन स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना, द डांस पाठशाला (सीनियर ग्रुप) ने बॉलीवुड हिपहॉप, प्रशा गुप्ता ने ई लव मय इंडिया गाने पर, केके डांस एकेडमी ने एसिड अटैक पर, लोकेश डांस एकेडमी ने राष्ट्रभक्ति, द डांस पाठशाला (जूनियर ग्रुप) द्वारा मिक्स गाने पर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।रंगारंग कार्यक्रम में मुख्यातिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी तथा मुख्य विकास अधिकारी कमलेश संचान ने सभी प्रस्तुतियों पर पुस्कृत करके उत्साहवर्धन किया। तथा साथ ही विश्वभर में भारत का डंका बजाने वाले युगपुरूष, जननायक नरेन्द्र भाई मोदी के जन्मदिवस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी के साथ मेला समिति के पदाधिकारियों ने केक काटकर मनाया।
सम्प्रदायिकता के प्रतीक मेला गणेश चौथ का उद्घाटन पंच धर्मों के प्रतिनिधि- पण्डित मेवाराम शास्त्री, ए० के० सिंह, ज्ञानी गुरजीत सिंह, मिस्टर नितिन मैसी, हाजी निजामुद्दीन ने किया।इसके उपरान्त गणपति बाबा का फूलडोल ढोल नगाड़ों के साथ मेला ग्राउंड पहुँचा। जिसमें विराजमान गणपति बाबा की प्रतिमा को वेदमंत्रों के साथ मेला समिति पदाधिकारियों ने गणेश चौक स्थित गणेश स्तम्भ पर स्थापित किया।
इस दौरान मेला सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अधिवक्ता रिंकू, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, प्रतीक किट्टू, अंजू गुप्ता, सीमा गुप्ता, संध्या गुप्ता, योजना गुप्ता, विनीता गुप्ता, नीतू गुप्ता, गुंजन गुप्ता, भावना गुप्ता, युक्ति गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता आदि श्रद्धालुजन रहे।
Sep 18 2023, 15:38