*गणेश पूजनोत्सव के लिए बन रहे आकर्षक पंडाल*
गणेश पूजनोत्सव के लिए बन रहे आकर्षक पंडाल
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही भगवान गणेश पूजनोत्सव की तैयारी समितियों द्वारा तेज कर दी गई है। पूजा पंडाल के आसपास साफ - सफाई संग सजाने का काम शुरू हो गया है। पूजा पंडाल में स्थापित होने वाली मूर्तियों को कारीगर आकर्षक रूप दे रहे हैं। पंडालों में स्थापित होने वाले मूर्तियों की बुकिंग पूर्व में ही शुरू हो गई थी।
इन दिनों क्षेत्र के सिंहपुर नहरा के पास कारीगरों द्वारा मनमोहक मूर्तियां बनाई जा रही है। कोलकाता से आए कारीगर आदि मां शक्ति दुर्गा, भगवान गणेश प्रतिमाएं बना रहें।
पूजा पंडालों में 19 सितंबर से गणेश की मूर्तियां स्थापित होने लगेंगी। पूजनोत्सव सीमित के लोग कारखाना में आकार पंडाल के हिसाब से मूर्तियां की बुकिंग कर रहे हैं।
मूर्तिकार मिलन ने बताया हम लोग यहां छह से टिके हुए हैं। गणेश व मां दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर प्रतिमाएं बना रहें हैं। गणेश जी की प्रतिमा बनाने का काम युद्ध स्तर से चल रहा है। जबकि माता दुर्गा की प्रतिमाएं बन गई है। अब पेंटिंग का काम होगा। तैयार मूर्तियों को तीन से पांच हजार रुपए तक के दाम पर बेचा जा रहा है।
Sep 18 2023, 12:54