Ranchi

Sep 17 2023, 15:15

जेटेट पास सहायक अध्यापक अपनी मांगों को लेकर दे रहे हैं राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना में किया हवन

रांची: पिछले 26 दिनों से जेटेट पास सहायक अध्यापक अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना कार्यक्रम कर रहे हैं. 

 धरना दे रहे सहायक अध्यापक ने बताया कि सरकार द्वारा वेतनमान पर ठोस पहल नहीं होने के कारण टेट पास सहायक अध्यापकों द्वारा हवन कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य भर के टेट पास सहायक अध्यापकों ने भाग लिया. सरकार को सद्बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना की है, ताकि सरकार एक मांग वेतनमान पर तत्काल विचार करे. कहा कि कई अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ रही है.

 पर सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है. धरना में समन्वय समिति के प्रमोद कुमार, सीमांत घोषाल, मुख्तार अंसारी, नफीस अख्तर, गोड्डा यदुवंशी गौरव, कुंदन यादव, राजकुमार पंडित, गुणधार महतो, सुमन सिंह, घनश्याम कुमार चंद्र, जय काली नाथ साहदेव , उमेश यादव, संजय यादव, आशीष पांडे, दुर्गा चरण महतो, सुरेंद्र सिंह,साजिद शेख़, बलराम महतो, उमेश महतो,राजकुमार यादव, नवीन कुमार, संतोष मंडल, हेमलाल राय, सुमन कुमार, संजय कुमार,बिनोद कुमार,सूरज सिंह के साथ हजारों टेट पास पारा शिक्षक उपस्थित रहे.

Ranchi

Sep 17 2023, 11:42

एचईसी में फंड के साथ वर्क ऑर्डर का संकट: कर्मचारी सड़क पर, राजनीति आसमान पर


1962 में स्थापित रांची के एचईसी में काम करना लोग अपनी शान समझते थे। एचईसी एक ऐसा कारखाना है, जिसने रेल, सेना ही नहीं, एटॉमिक एनर्जी, स्पेस रिसर्च जैसे सेक्टरो में अपनी सहभागिता निभाई है। आज वही एचईसी गौरवशाली संस्थान दम तोड़ रही है। आज यहां रोजी-रोटी और कंपनी को बचाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। हम यू कह सकते है कि कर्मचारी सड़क पर हैं और राजनीति आसमान पर है। सवाल यह उठता है कि क्या होगा इस एचईसी का?

परिस्थिति ऐसी कि कंपनी के पास कार्यशील पूंजी नहीं है। इस कारण वर्क ऑर्डर नहीं मिल रहे। एचईसी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 650 करोड़ का वर्क ऑर्डर हासिल करने की लक्ष्य रखी थी। लेकिन अब तक 5% भी पूरा नहीं हुआ। एचईसी ने पहले और दूसरे क्वार्टर में वर्क ऑर्डर का टारगेट पूरा नहीं कर पाई। अब तीसरे क्वार्टर, यानि अक्टूबर से दिसंबर तक में 230 करोड़ का वर्क ऑर्डर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान समय में कंपनी के पास भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का वर्क ऑर्डर है जिनका निर्माण 75 प्रतिशत तक हो चुका है, मगर वर्किंग कैपिटल समाप्त होने की वजह से काम बंद हो गया। जिम्मेवारों का कहना है कि हर क्षेत्र में कंपनी का परफॉर्मेंस शून्य हो गया है। 20 माह से कंपनी के इंजीनियरों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। इससे घर चलाना भारी पड़ रहा है। स्थिति ऐसी है कि कई इंजीनियर छोटी दुकान चलाने को विवश हैं। हालत दयनीय हो गई है।अब सब्र का बांध टूट रहा है।

बड़ा सवाल है जिम्मेदार कौन? अफसरशाही या राजनीति। कंपनी के पास हजारों एकड़ जमीन कई आवास थे। पैसों के अभाव मे जमीन-आवास बेचा गया, परंतु इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी को कार्यशील करने के बजाय कहा खर्च की गई, पता नहीं। एक पक्ष इसे बंद कराने की साजिश का आरोप लगाता रहा और दूसरा पक्ष चालू कराने का आश्वासन देता रहा। पर, गंभीरता किसी ने नहीं दिखाई। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। नतीजा एचईसी की हालात बत से बत्तर होती गई। 

सही मायने में एचईसी को सुधारना है तो राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। बगैर वेतन के काम कर रहे कर्मचारी की स्थिति को गंभीरता से समझे। अफसर एचईसी की स्थिति बदलने की ईमानदारी से कोशिश करें। ध्यान रखें, एचईसी की हालत सुधरी तो यह झारखंड के विकास में वरदान साबित होगा।

Ranchi

Sep 16 2023, 15:05

रांची. केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में रिक्त स्थानों के दूसरे चरण के तहत नामांकन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर तक चलेगा. विद्यार्थी https://cujcuet.samarth.edu.in/pg/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य/ ओबीसी/इडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 800 रुपये, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 400 रुपये तथा महिला व नि:शक्त के लिए 200 रुपये फीस है. 

वैसे विद्यार्थी, जिनका नाम 22 अगस्त को प्रकाशित निबंधित कैंडिडेट लिस्ट में शामिल था, लेकिन किन्हीं कारणवश नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये थे, वे भी रिक्त सीटों के विरुद्ध दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

Ranchi

Sep 16 2023, 15:04

जमीन विवाद को लेकर लालपुर चौक में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल


रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली अहीर टोली में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. तलवार, कुदाली से एक दूसरे पर वार किया गया. 

जिसमें चार लोग घायल हो गये है. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार पहुंचे और छानबीन कर दोनों पक्षों के आठ लोगों को थाना लाया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Ranchi

Sep 16 2023, 15:02

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कारोबारी विष्णु अग्रवाल के स्वास्थ्य की आज होगी समीक्षा

रांची. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कारोबारी विष्णु अग्रवाल के स्वास्थ्य की शनिवार को समीक्षा की जायेगी. चिकित्सीय परामर्श के बाद आवश्यक जांच के लिए सैंपल भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद सभी बिंदुओं पर विचार कर आगे इलाज पर निर्णय लिया जायेगा. 

गौरतलब है कि एक महीना पहले तबीयत बिगड़ने के बाद विष्णु अग्रवाल को बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स में भर्ती कराया गया था. अभी उन्हें यूरिन में संक्रमण की दवाइयां दी जा रही है.

Ranchi

Sep 15 2023, 21:07

रांची की प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की पुरानी समित को भंग कर नई समिति का गठन के विरोध में निकला आक्रोश जुलूस


रांची: झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पहाड़ी मंदिर की पुरानी प्रबंधन समिति को भंग कर मंदिर की नई प्रबंधन समिति की घोषणा की है।

 रांची में धार्मिक न्यास बोर्ड समिति द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में आज आक्रोश जुलूस निकाला गया। मंदिर के सदस्यों का कहना है कि इस तरह का फैसला राजनीतिक कारण के तहत लिया गया है। जिसे लेकर सनातन धर्म लंबियों के द्वारा आंतरिक जन आक्रोश फुटकर सामने आता दिखा। 

रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर से लेकर हृदयस्थली अल्बर्ट एक्का चौक तक सनातन धर्मावलंबी के द्वारा भारी संख्या में जन आक्रोश रैली निकाली गई। इस जन आक्रोश रैली में लोगो ने हाथों में मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इसमें शामिल धर्म प्रेमी का कहना है कि मंदिरों में किसी राजनीतिक पार्टी के लोगों को न लाकर मंदिर को सार्वजनिक रूप से स्वतंत्र छोड़ देनी चाहिए। वही सनातन धर्म से संबंधित आचार्य का कहना है कि इस प्रकार का फैसला सिर्फ और सिर्फ हिंदुओं के विरुद्ध में आता है। अन्य धर्म से जुड़े विषयों पर इस प्रकार का फैसला थोपा नहीं जाता, जिसका हम विरोध करते है। हमारे आंदोलन का यह प्रथम चरण है यदि इस प्रकार का फैसला को वापस नहीं लिया गया तो हम सब सनातन धर्म प्रेमी एक होकर चरण बध उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

Ranchi

Sep 15 2023, 15:41

जेपी नड्डा पहुंचे रांची एयरपोर्ट, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा परिवर्तन यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ जाने से पहले रांची पहुंचे, रांची एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

नेताओं से बातचीत करने के बाद जेपी नड्डा एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से जशपुर के लिए रवाना हो गये, जशपुर में सभा के बाद फिर वे रांची एयरपोर्ट लौटेंगे और वहीं से दिल्ली के लिए निकल जाएंगे !

Ranchi

Sep 15 2023, 15:36

अपोलो फार्मेसी ने रांची के कांके रोड में खुला अपना एक और नव पुनर्निर्मित स्टोर

राँची: अपोलो फार्मेसी ने रांची के कांके रोड में अपने नव पुनर्निर्मित स्टोर का उद्घाटन किया। उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक के.के. मैती, उप महाप्रबंधक एम. राजेश, परियोजना प्रमुख चिन्मय और कार्यकारी अनामिका उपस्थित थे।

 वहीं अपोलो फार्मेसी के प्रबंधक त्रिनाथ ने कहा कि यह नया स्टोर माहौल और स्टॉक की नवीनतम और अद्यतन रेंज के साथ एक शानदार खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है। 

कार्यकारी राजेश ने बताया कि हम सभी प्रकार की दवाओं का स्टॉक रखते हैं और उद्योग मानक को बनाए रखते हैं। हम अपोलो फार्मेसी में दैनिक आवश्यक वस्तुओं, स्वास्थ्य कल्याण की उत्पादों का रेंज पेश करते हैं। आकर्षक ऑफर के साथ होम डिलीवरी की फ्री सुविधा भी उपलब्ध है।

Ranchi

Sep 15 2023, 14:07

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के तहत 15 सितंबर को रांची विवि एनएसएस यूनिट द्वारा विवि स्तरीय परेड शिविर आज


रांची. (डेस्क )पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के तहत 15 सितंबर को रांची विवि एनएसएस द्वारा विवि स्तरीय परेड शिविर लगाया जा रहा है. इस बार शिविर में सिर्फ महिला एनएसएस स्वयंसेवक हिस्सा लेंगी.

 मोरहाबादी स्थिति रांची विवि दीक्षांत मंडप में सुबह नौ बजे से आयोजित शिविर में विवि अंतर्गत सभी महाविद्यालय के 16 एनएसएस महिला स्वयंसेवक व दो कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन किया जायेगा. 

चयनित एनएसएस स्वयंसेवक व कार्यक्रम पदाधिकारी राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. राज्य स्तरीय परेड शिविर से फिर राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन किया जायेगा. यह जानकारी एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने दी.

Ranchi

Sep 15 2023, 14:06

अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने वाले तीरथनाथ और अनुरंजन से आज होगी पूछताछ


राँची, (डेस्क )अवैध खनन के मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने के शिकायतकर्ता तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक शुक्रवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. 

पुलिस ने इन दोनों को समन भेजा था. पुलिस ने समन में जिक्र किया था कि आपके द्वारा दर्ज सनहा (12/23) में वर्णित तथ्यों पर मुफस्सिल थाना पहुंच कर अपनी बातें रखें. सूत्र बताते हैं कि मुफस्सिल पुलिस उनसे तकरीबन 10 बिंदुओं पर पूछताछ कर सकती है. 

गौरतलब है कि तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआइ जांच की मांग की थी. इसमें पंकज मिश्रा, दाहू यादव, राज्य सरकार, खान सचिव, साहिबगंज के डीएमओ, सीबीआइ आदि को प्रतिवादी बनाया था.

 हाइकोर्ट में वर्ष 2021 में दायर इस जनहित याचिका को सुनवाई के बाद 27 अप्रैल 2023 को निष्पादित कर दिया गया है. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता ने पंकज मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. याचिकाकर्ता संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. न्यायालय के इस आदेश के आलोक में तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने तीन सितंबर को20 लोगों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी.