*छिनैती का प्रयास करने वाले तीन आरोपी धराए*


छिनैती का प्रयास करने वाले तीन आरोपी धराए

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संग छिनैती का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को ज्ञानपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पास से तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुआ।

एक दिन पूर्व बहादुर बिंद ने कोतवाली में तहरीर देकर कुछ लोगों पर बैग छिनने के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक बृजेश राय, वीरेंद्र नाथ यादव,मेराज अली, संतोष यादव, सत्येंद्र सिंह, मनीष कुमार, आदेश कुमार शामिल थे।

*सात वर्षों के बाद सोमवार को हरतालिका तीज*


सात वर्षों के बाद सोमवार को हरतालिका तीज

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। सात वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है, जब सोमवार को हरतालिका तीज पड़ रहा है। इस साल 18 सितंबर को तीज है। इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। जिले के विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखी गई। शनिवार को दिन भर श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।

यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए रखती हैं।जिले में ज्ञानपुर, औराई, गोपीगंज, जंगीगंज, ऊंज, वहिदानगर, सीतामढ़ी, अभोली, सुरियावां, मोढ़, भदोही, चौरी आदि बाजारों में खरीदारी को लेकर शनिवार को पूरे दिन रौनक रहा। दुकानों पर महिलाओं की भीड़ थी। महिलाएं नये वस्त्र, आभूषण, शृंगार के सामान खरीद रही थी। साथ ही कपड़े की दुकानों पर भी इन दिनों अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।

आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि हरतालिका तीज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। प्रदोष बेला में संध्याकाल में 5 से 7 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। शिवालयों में जाकर महिलाओं को शिव की आराधना करनी चाहिए। पहला तीज व्रत मां पार्वती ने शिव के लिए रखी थी। मनपसंद वर पाने के लिए कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत करती हैं।

*आस्थावानों ने नगर में झांसी से आए रथ का किया स्वागत*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। झांसी से निकाला गया भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई व भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ यात्रा लखनऊ होते हुए शुक्रवार की देर शाम गोपीगंज नगर में पहुंचा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में सुटे साहू समाज के लोगों ने रथ की आगवानी की।

संत उमेश व जगदीश प्रसाद साहू के नेतृत्व में सूबे के झांसी ने निकाला गया रथ लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज होते हुए गोपीगंज पहुंचा। नगर में राजमार्ग स्थित आदित्य लान में मौजूद लोगों ने रथ की आगवानी की। लान में रात्रि विश्राम के उपरांत शनिवार को सुबह रथ जौनपुर की ओर रवाना हो गया। ज्ञानपुर नगर हरिहरनाथ मंदिर पर जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी साहू समाज जन जागृति रथ यात्रा का जय बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा नगर आगमन पर विधि विधान से आरती पूजा अर्चना की गई।

रथयात्रा भ्रमण पर पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत अभिनन्दन एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता ब्रह्मा मोदनवाल, राकेश देववशी, पवन गुप्ता, आर्यन साहू, राकेश यादव सभासद, दीपक शुक्ला , गोविंद राम साहू, प्रदीप साहू, रोशन साहू, हर्ष साहू विनय साहू, नंदलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। भदोही होता हुआ शनिवार को दोपहर जौनपुर की ओर रवाना हो गया।

*अब भदोही में ही होगी डेंगू की जांच, लगाई गई एलाइजा रीडर मशीन, पहले बीएचयू भेजा जाता था सैंपल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में अब एलाइजा रीडर मशीन से डेंगू की जांच की जाएगी। शासन की ओर से जिले को एलाइजा रीडर मशीन भेजी गई है। मशीन से डेंगू की जांच होने पर तत्काल रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगा। इसके पहले मरीजों की जांच कीट से कर उनका सैंपल बीएचयू जांच के लिए जाता था। जहां से तीन से चार दिनों के भीतर रिपोर्ट प्राप्त होती थी। जिले में ही मशीन आने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया।

मशीन सीएचसी भदोही में लगाया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल बृहस्पतिवार को एलीजा मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही में लगाए गए एलीजा रीडर मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे जिला मलेरिया अधिकारी ने टेक्नीशियन को आवश्वक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने टेक्नीशियन को मशीन की उपयोगिता के बारे में भी बताया।

हालांकि इस दौरान मशीन में तकनीकी फॉल्ट आने से लैब टेक्नीशियन उलझे हुए थे। जहां डेंगू के नोडल अधिकारी ने संबंधित व्यक्ति से बात कर मशीन को ठीक किया। डीएमओ ने बताया कि एलीजा टेस्ट में पॉजिटिव आने पर ही मरीज में डेंगू की पुष्टी की जाती है। इसके लिए पीड़ित का सैंपल बीएचयू भेजा जाता है और रिपोर्ट आनेे में तीन से चार दिन का समय लग जाता था, लेकिन अब जिले में ही एलीजा टेस्ट मशीन आने से तत्काल रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे मरीज का जल्दी उपचार शुरू हो जाएगा।

*स्वच्छ भारत मिशनःढाई हजार लाभार्थियों के खाते में जाएगा 1.61 करोड़*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत साढ़े नौ हजार में अब ढाई हजार लाभार्थियों को एकल शौचालय के निर्माण के लिए छह-छह हजार की पहली किस्त भेजी जाएगी। सत्यापन कार्य पूर्ण होने पर विभाग दो हजार 690 लाभार्थियों के खाते में एक करोड़ 61 लाख रुपये भेजने की कवायद में जुटा है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के छह ब्लॉकों में करोड़ों की लागत से दो लाख 35 हजार व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ है। छूटे पात्रों को लाभ देने के लिए वर्ष 2021 में आवेदन मांगे गए थे। इसमें 32 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। 2022 में आवेदन की संख्या अधिक होने पर लाभार्थियों की संख्या भी डेढ़ हजार से बढ़ाकर 5200 कर दी गई। ब्लॉकों से सत्यापन होने पर विभाग ने 5200 लाभार्थियों के खाते में दो चरणों में 12 हजार रुपये भेजे। 32 हजार आवेदकों में मात्र पांच हजार को लाभ मिल सका। इससे बड़ी संख्या में पात्र योजना से वंचित रह गए। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा। इसमें दिव्यांग, गरीब, विधवा सहित अन्य शामिल रहे।

शासन ने विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इससे वित्तीय वर्ष 2023- 24 में नौ हजार 690 एकल शौचालयों के निर्माण होंगे। शुरुआती दौर में सात हजार लाभार्थियों का सत्यापन होने पर पहली किस्त की रकम भेजी गई। अब ढाई हजार का सत्यापन पूर्ण होने पर एक करोड़ 61 लाख 40 हजार की धनराशि भेजी जाएगी। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सरोज पांडेय ने बताया कि दूसरे चरण में नौ हजार 690 एकल शौचालयों का लक्ष्य मिला है। करीब सात हजार के खाते में पहली किस्त जा चुकी है। दो हजार 690 का सत्यापन भी पूर्ण हो चुका है। अब उनके खाते में भी पैसे भेजे जाएंगे।

*18 को हरतालिका तीज, तैयारी में जुटी महिलाएं*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- 18 सितंबर को हरतालिका तीज मनाई जाएगी। तीज को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में तीज को लेकर रौनक दिखने लगी है। महिलाएं अभी से दुकानों पर खरीददारी के लिए पहुंचने लगी है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिन्दू धर्म में हरितालिका तीज का खास महत्व है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती है। इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव शंकर की विधि-विधान से पूजा भी करती है। खास बात है कि अच्छा वर पाने की कामना को लेकर कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत रखती हैं।

महिलाएं नये वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार का सामान आदि की खरीदारी में जुट गई है। ज्ञानपुर, गोपीगंज, औराई, जंगीगंज, मोढ़, सुरियावां, भदोही, दुर्गागंज आदि बाजारों में खरीददारी को लेकर महिलाएं पहुंचने लगी है। जिससे बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि हरतालिका तीज 18 सितंबर को है। बताया कि तीज का पहला व्रत मां पार्वती ने शिवजी के लिए रखा था।

*अभियान चलाकर बनाए जाएंगे पात्रों के आयुष्मान कार्ड* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के लिए आयुष्मान भवः अभियान महामहिम राष्ट्रपति ने शुरू की है। इसके तहत 17 सितंबर से आयुष्मान मेला की शुरुआत होगी। यह मेला समस्त सीएचसी, पीएचसी पर प्रत्येक रविवार को इसके अलावा उपकेंद्र स्तरीय एवं नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसकी जानकारी को बीडा सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि जिले में 93016 आयुष्मान भव योजना के कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब इस योजना का अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने हैं, जो ढाई लाख से पौने तीन लाख तक हो सकती है। डीएम ने बताया कि कार्ड केवल पात्रों के बनाए जाएंगे। शनिवारों को होने वाले स्वास्थ्य मेले में पहुंच कर लोग विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर, टीबी आदि रोग हैं। संचारी सेवाओं और उनके उन्मूलन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा जो इलाज और रोकथाम योग्य है।

प्रत्येक शनिवार होने वाले स्वास्थ्य मेले में प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित गतिविधियां द्वितीय सप्ताह टीबी, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों से सम्बन्धित गतिविधियां, तीसरे सप्ताह मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बन्धित गतिविधियों तथा चौथे सप्ताह जन जातीय क्षेत्रों में नेत्र देखभाल पर सुविधाएं मिलेंगी। वार्ता मे सीएमओ डाॅ. एसके चक भी मौजूद रहे।

*भदोही के युवा नेता दीपक मिश्रा बने भाजपा के जिलाध्यक्ष*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में युवा नेता दीपक मिश्रा नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके पहले विनय श्रीवास्तव बीते पांच सालों से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ज्ञानपुर के उमरिया निवासी दीपक मिश्रा भाजपा के जिला महामंत्री रह चुके हैं।

इनकी जिले में युवा और सक्रिय नेताओं में पहचान है। इनका परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़ा हुआ है। संघ के बड़े नेताओं के बीच इनके परिवार की अच्छी पैठ रही है। बीते विधानसभा व निकाय चुनावों में पार्टी के लिए किए गए कार्यों का इन्हें इनाम मिला है।

गणेश पूजनोत्सव 19 से, तैयारी शुरू

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। नगर व ग्रामीणों क्षेत्रों में गणेश पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा । इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। साफ सफाई के साथ ही पूजन पंडाल बनाए जा रहे हैं। 19 सितंबर से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री गणेशोत्सव मंडल क्लब पश्चिमी मोहाल श्री गणेशोत्सव मंडल क्लब दुर्गाजी गली सदर मोहाल , श्री गणेश पूजा उत्सव खड़हट्टी मोहाल,बाल गणेश उत्सव मंगल खड़हट्टी मोहाल, गणेश उत्सव मंडल पसियान महाल आदि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पूरा गोयन,सुजातपुर आदि स्थानों पर तैयारी शुरू है।

भदोही में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही में पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त गौ तस्करी करने वाली गैंग का शातिर सदस्य है। भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा शातिर, पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जितने भी इनामियां अभियुक्त हैं। जो पेशेवर अपराधी हैं।

 उनकी गिरफ्तारी और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने इनामी को पकड़ा है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा थाना गोपीगंज पर पंजीकृत गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त मिथुन नट को ज्ञानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मिथुन नट वाराणसी का रहने वाला है। यह गौ तस्करी करने वाले गैंग का शातिर सदस्य है। उसकी गैंग के लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पटेल, मिराज अली और संतोष शामिल रहे।