मनचलों ने विद्यालय से खींचकर की छात्र की जमकर पीटाई, पुलिस ने मौके पर पहुँच छात्र की बचाई जान
औरंगाबाद से सनसनी फैला देने वाली मामला प्रकाश में आया है जहाँ कुछ मनचलों ने एक विद्यालय से खींचकर छात्र का जमकर पीटाई कर दिया है ,पुलिस ने मौके पर पहुँच छात्र की बचाई जान।
कोचिंग में स्याही लगाने को लेकर हुई थी विवाद
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने जहाँ सरकारी विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर शिक्षा विभाग मुख्य सचिव एक कर्मठी अधिकारी के के पाठक को बनाया है और उनके द्वारा लगातार निरीक्षण कर नए नए आदेश जारी किया जा रहा है ताकि सरकारी विद्यालय का स्थिति सुदृढ़ और बेहतर हो सके। परंतु विद्यालय से छात्र को खींचकर पिटाई का मामला ने एक बार फिर छात्र छात्राओं के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
यह घटना है मदनपुर राजकीय अनुग्रह + टू हाई स्कूल मदनपुर की जहां सुबह विद्यालय में पढ़ने आए छात्र बंगरे निवासी गोलू कुमार नामक छात्र को आठ से दस की संख्या में दबंगों ने आकर विद्यालय से उठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट करना सुरु कर दिया।
जिसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेम लता सिंह ने स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचते ही मनचले फरार हो गया है, लेकिन पुलिस मामले की तहकीकात जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व मदनपुर संघत रोड स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर के छात्रों के दो गुटों में स्याही लगाने को लेकर तू तू मै मै के बाद मारपीट हुई जिसके बाद मामला शांत हो गया था।
आज उसी बात को लेकर कोचिंग में विवाद हुआ और छुट्टी के बाद छात्र के दोनों गुटों में मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से दो छात्र गंभीर रुप जख्मी हो गया। जख्मीयो में राजू यादव के 16 वर्षीय बेटा विपुल कुमार और भानु रजक 17 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार शामिल है उक्त दोनों गया।
जिले के आमस थाना क्षेत्र के मांझौलिया टु गांव के रहने वाला है घटना के बाद जख्मी छात्र को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया।
तभी इस मामले को लेकर जख्मी पक्ष से कुछ छात्र विद्यालय में जाकर एक छात्र को खींचकर बाइक पर बैठा लिया और बाहर ले जाकर जमकर पिटाई करने सुरु कर दिया मौके पर जब मदनपुर पुलिस को देखते सभी मनचले छात्र को छोड़ कर फरार होगये।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह ने बताया की विद्यालय में क्लास चल रही थी।
इसी दौरान आठ से दस की संख्या में अज्ञात लोग आए और एक छात्र गोलू कुमार को जबरन घसीटते हुए बाहर लेकर चला गया जिसकी सूचना हमने स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंचकर मामला को शांत करा दिया है उन्होंने बताया की उनलोगों में कोचिंग से विवाद चल रहा था।
जबकि थानाध्यक्ष शशी कुमार ने घटना के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कहा है। इस घटना से सभी प्रधानाध्यापक छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है
Sep 16 2023, 20:06