*9 युवक एवं 12 महिला मंगल दलों को खेल-कूद किट किया गया प्रदान*

बलरामपुर - जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह के निर्देश के अनुपालन में आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी एवं विकास खण्ड, गैसड़ी ब्लाक प्रमुख श्री जगदम्बा सिंह उर्फ 'शक्तिसिंह की अध्यक्षता में तथा खण्ड विकास अधिकारी अवनीन्द्र पाण्डेय के और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ज्ञान बाबु तिवारी के संयोजन में युवक एवम महिला मंगल दलो को खेल-कूद प्रोत्साहन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खेल कूद किट वितरण कार्यक्रम में 9 युवक एवं 12 महिला मंगल दलों की खेल-कूद किट प्रदान किया गया। खेल-कूद किट वितरण करने के उपरान्त ब्लॉक प्रमुख युवक एवं महिला मंगल दलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए चौमुखी योजनाएँ चला रही है जिसमें से खेल-कूद किट प्रदान करना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, खेल मैदान बनने के उपरान्त इस मैदान का संचालन युवक एवं महिला मंगल दलो द्वारा किया जायेगा, वैसे युवक एवं महिला मंगल दलो का मुख्य कार्य पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के साथ- साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है।

इस कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री जगदम्बा ठाकुर, राम केवल यादव जिला मंत्री, रीता शर्मा जिला उपाध्यक्ष, चन्द्र शेखर शर्मा उपाध्यक्ष, राजेन्द्र ओझा, राम दुलारे शर्मा, तथा पीआरडी जबान चन्द्रकेश्वर शुक्ल, सहदत अली, धर्मेन्द्र आदि उपास्थित रहे।

*निर्माण कार्यों की निगरानी एवं अनुश्ररण करें संबंधित विभाग - जिलाधिकारी*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से ज्यादा के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कुल 597 करोड़ रुपए की 85 निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप में भौतिक एवं वित्तीय प्रगति किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से कराई जाती है, लेकिन देखा जा रहा है कि गुणवत्ता की जांच कार्यदाई संस्थाओं द्वारा उच्च स्तर के शिक्षा संस्थानों से नहीं कर जा रहा है।

उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की आईआईटी जैसी संस्थाओं से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र निर्धारित प्रोफार्मा पर समय से शासन में भेजा जाए जिससे कि दूसरी या तीसरी किस्त समय से प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभाग के निर्माण कार्यों की निगरानी एवं गुणवत्ता आदि का निरीक्षण करते रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मोहम्मद नासेह, अभिषेक त्यागी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी वह अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

समाजसेवी आलोक अग्रवाल को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2023 से किया जाएगा सम्मानित

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में ब्लडमैन के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुविख्यात समाजसेवी आलोक अग्रवाल को आगामी 21 सितंबर 2023 को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं अन्य कई सामाजिक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए अलग अलग सेवा कार्यों में अपनी विशिष्ट सहभागिता के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।

आलोक अग्रवाल को इस सम्मान के लिए चयनित किये जाने पर सीटीसीएस के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज कुमार, सचिव शम्भू शरण वर्मा, निधि श्रीवास्तव, अर्चना पाल, संजय जैन, बृजेन्द्र बहादुर मौर्या, अंजली पाण्डेय, यूथ हॉस्टल्स के प्रांतीय सभापति जय प्रकाश शर्मा, सचिव विजय जायसवाल, रवि सिंह, संदीप उपाध्याय, अग्रवाल सभा बलरामपुर के मनीष तुलस्यान, विनोद बंसल, सुशील हमीरवासिया, सुनील अग्रवाल, ब्लड बैंक बलरामपुर के हिमांशु तिवारी, सीपी श्रीवास्तव, अशोक पांडेय सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनको बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

 इसके पूर्व में आलोक अग्रवाल को इंटरनेशनल लाइफ़ सेवर अवार्ड, राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड, वर्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स-लंदन, कोरोना योद्धा सहित दर्जनों विभिन्न सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं। उनको बलरामपुर के विधायक, सीडीओ एवं सीएमओ द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

*एनडीआरएफ की टीम ने उतरौला चीनी मिल एवं तहसील उतरौला परिसर में आपदा से बचाव को लेकर किया जागरूक*

बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन में एनडीआरएफ वाराणसी की 11 वाहिनी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार को तहसील उारौला अन्तर्गत चीनी मिल एवं तहसील परिसर में आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की रेकी करने का काम किया गया।

बताते चलें कि एनडीआरएफ टीम द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर आपदा जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न संसाधनों और हितकार्यों को सशक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार सिंह से मार्गदर्शन प्राप्त करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया और प्रशिक्षित और अनुभवी टीमों द्वारा औद्यौगिक संस्थानों एवं गा्रमों में कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया, जा रहा है जिसमें भूकंप, बाढ़ में बचाव के तरीके, आकाशीय बिजली से बचाव, गले में फँसी बाहरी बस्तु को निकालने के तरीके, रक्तस्राव प्रबंधन, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना, और उपलब्ध संसाधनों से फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाने का आयोजन किया।

चीनी मिल में अग्नि सुरक्षा एवं भूकम्प तथा अन्य आपदाओं से बचावश् सांसाधनों की उपलब्धता आदि को लेकर तथा ग्रामों में लोगों को पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण के महत्त्व के बारे में जागरूक किया और इस अभियान को अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। टीम की अगुआई उप-निरीक्षक जयप्रकाश और उनके सहायक टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

*तुलसीपुर में बंदरों के आतंक से परेशान नगरवासी, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत*

तुलसीपुर (बलरामपुर) नगर पंचायत तुलसीपुर के लोगों ने बंदरों के आतंक से तंग आकर तथा तमाम विद्यालयों के बच्चे रास्ते में आने जाने से बंदरों के प्रकोप का शिकार हो जाते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

इसको लेकर नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रूपचंद गुप्ता अध्यक्ष राम जी आर्य सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक, चिल्ड्रन'एस एकेडमी जारवा रोड के प्रबंधक दादाजी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजकुमार जायसवाल सहित तमाम नगर वासियों ने तथा समाजसेवियों ने और समाचार पत्र के उप संपादक मनोज कुमार मिश्रा ने बंदरों के आतंक से तंग आकर एक मिशन चलाया कि बंदरों का सफाया तुलसीपुर नगर से हो सके।

जिससे आम जनमानस की ग्रहणीय परेशान होती है और तमाम तरीके से घटना दुर्घटना घटती रहती है इसको लेकर स्थानीय नगर पंचायत तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके बंदरों से निजात पाने की एक अच्छी खासी पहल की है।

*तुलसीपुर में बंदरों के आतंक से परेशान नगरवासी, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत*

तुलसीपुर (बलरामपुर) नगर पंचायत तुलसीपुर के लोगों ने बंदरों के आतंक से तंग आकर तथा तमाम विद्यालयों के बच्चे रास्ते में आने जाने से बंदरों के प्रकोप का शिकार हो जाते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

इसको लेकर नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रूपचंद गुप्ता अध्यक्ष राम जी आर्य सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक, चिल्ड्रन'एस एकेडमी जारवा रोड के प्रबंधक दादाजी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजकुमार जायसवाल सहित तमाम नगर वासियों ने तथा समाजसेवियों ने और समाचार पत्र के उप संपादक मनोज कुमार मिश्रा ने बंदरों के आतंक से तंग आकर एक मिशन चलाया कि बंदरों का सफाया तुलसीपुर नगर से हो सके।

जिससे आम जनमानस की ग्रहणीय परेशान होती है और तमाम तरीके से घटना दुर्घटना घटती रहती है इसको लेकर स्थानीय नगर पंचायत तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके बंदरों से निजात पाने की एक अच्छी खासी पहल की है।

*मिशन इंद्रधनुष 5 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत*

बलरामपुर- जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह " धीरू " के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलवा बलरामपुर नगर परिसर में फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं । यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा , उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष – 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है।यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत 7 अगस्त से किया गया था जो 12 अगस्त तक की गई थी, इसी प्रकार से आज दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक चलाया जायेगा, इसका तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।

उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी चौधरी , समाज सेवी व जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी श्री डी पी सिंह ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्र, डॉ नुजहत समीम,डीएमसी शिखा श्रीवास्तव ,वीसीसीएम श्याम मिश्र, समीर सिद्दीकी, विनय शुक्लाआदि उपस्थित रहे।

*हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की,हर्षोल्लास के साथ उतरौला में मनाया गया जन्माष्टमी*

बलराम। जनपद बलरामपुर के उतरौला में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्म परम्परागत ढंग से धार्मिक रीति रिवाज रात्रि लगभग 12 बजे जन्म हुआ जन्म की खबर सुनते ही श्री कृष्ण प्रेमी मन्दिरों घरो व चौराहों पर गोला व तमासे को दाग कर खुशियां व्यक्ति की। वहीं पर शदियों से चली आ रही उतरौला में परम्परागत ढंग से लोग भक्ति गण गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते हुए सुप्रसिद्ध प्राचीन दुःखहरणनाथ मन्दिर पहुंचकर विद्व विद्वान ढंग से महन्त मंयकगिरी के द्वारा व दुःखहरणनाथ मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्य गण ने मंदिर परिसर पर सभी पंडाल के लोगों का अभिनंदन व स्वागत किया ।

पूजन पाठ कर ठाकूर भगवान को श्रद्धां भाव से गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते हुए अपने अपने जन्म के आयोजक अपने अपने पंडालों पर पहुंच कर श्रद्धां भाव व परम्परा के अनुसार ठाकूर जी की पूजन पाठ रात्रि लगभग 12 बजे जन्म व कराते हैं जैसा है कि उतरौला नगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजकों के द्वारा पंडाल में भगवान के छट्टी तक उनके मनमोहक लीलाओं को रात्रि में झांकी सजाकर उनके लीलाओं का वर्णन करते हैं और सातवें दिन पून गांजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए जूलूस निकाल कर नगर दुःखहरणनाथ मन्दिर पर पहुंच कर विद्व विद्वान से पूजन पाठ कर समापन किये जाने की परम्परा है ।

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम मोहल्ला सुभाष नगर के बस स्टैंड पर हाटन रोड कस्बा पुलिस चौकी के मन्दिर पर मोहल्ला रफी नगर के पुराना अस्पताल कोतवाली उतरौला में मोहल्ला गांधी नगर में ज्वालामहरानी मन्दिर,गुप्ता टेंट हाउस,गांधीनगर पुलिस चौकी,पिपलेश्वर मन्दिर मोहल्ला आर्य नगर,शिव मंदिर गोंडा मोड़ तिराहा गांधीनगर में आदि स्थानों पर जन्माष्टमी का पंडाल सजाया गया है जिसमें रामेश्वर प्रसाद गुप्ता,राजेश गुप्ता मोनू,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर सर्वेश यादव,आर्यन गुप्ता संतोष कसौधन सभासद,अमित गुप्ता शिवम कौशल,अरुन साहू,नितिन पंडित आकाश गुप्ता,शुभम गुप्ता राजू गुप्ता बजरंगी गुप्ता,नन्द किशोर आशीष गुप्ता,संजय कौशल राजेश सोनी,अंशु,कुलवंत गौतम,प्रहलाद सोनी,आदि कई हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर आदि का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा निर्माणाधीन केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया। सैटलाइट सेंटर का कार्य लगभग हो पूर्ण चुका है।

सैटेलाइट को प्रारंभ किए जाने के लिए उन्होंने विभिन्न मानकों को पूर्ण किए जाने का जायजा लिया। उन्होंने जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, चिकित्सकों के कक्ष आदि का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को सेटेलाइट सेंटर का संचालन हेतु सभी आवश्यक मानक पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सैटलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में तब्दील किए जाने हेतु मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रक्रिया में तेजी लाए जाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*वार्डों में सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सभी वार्डो में लगाए जायेंगे एक सफाई नायक एवं आठ सफाई कर्मी*

बलरामपुर। नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रातः 8:00 बजे जिलाधिकारी अरविंद सिंह नई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को 35 विशेष सफाई कर्मियों की टीम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए शहर के सभी वार्डों में एक-एक सफाई नायक तथा आठ सफाई कर्मियों की टीम लगाई जाएगी।

साथ ही साथ चारों मुख्य मार्ग व मुख्य बाजार के लिए पांच अलग-अलग सफाई की टीम लगाई जाएगी इसके अलावा दो स्पेशल सफाई की टीम भी तैयार की गई है जो इमरजेंसी कार्यों के लिए रिजर्व में रखी जाएगी।

तीन सफाई टीमें सरकारी भवनों, बैंक, होटल आदि से निकलने वाले प्रतिदिन कूड़ा लेने के लिए लगाई जाएगी। साथ ही साथ 25 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए सफाई कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजमणि वर्मा,सुरेश गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।