*अब भदोही में ही होगी डेंगू की जांच, लगाई गई एलाइजा रीडर मशीन, पहले बीएचयू भेजा जाता था सैंपल*
भदोही- जिले में अब एलाइजा रीडर मशीन से डेंगू की जांच की जाएगी। शासन की ओर से जिले को एलाइजा रीडर मशीन भेजी गई है। मशीन से डेंगू की जांच होने पर तत्काल रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगा। इसके पहले मरीजों की जांच कीट से कर उनका सैंपल बीएचयू जांच के लिए जाता था। जहां से तीन से चार दिनों के भीतर रिपोर्ट प्राप्त होती थी। जिले में ही मशीन आने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया।
मशीन सीएचसी भदोही में लगाया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल बृहस्पतिवार को एलीजा मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही में लगाए गए एलीजा रीडर मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे जिला मलेरिया अधिकारी ने टेक्नीशियन को आवश्वक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने टेक्नीशियन को मशीन की उपयोगिता के बारे में भी बताया।
हालांकि इस दौरान मशीन में तकनीकी फॉल्ट आने से लैब टेक्नीशियन उलझे हुए थे। जहां डेंगू के नोडल अधिकारी ने संबंधित व्यक्ति से बात कर मशीन को ठीक किया। डीएमओ ने बताया कि एलीजा टेस्ट में पॉजिटिव आने पर ही मरीज में डेंगू की पुष्टी की जाती है। इसके लिए पीड़ित का सैंपल बीएचयू भेजा जाता है और रिपोर्ट आनेे में तीन से चार दिन का समय लग जाता था, लेकिन अब जिले में ही एलीजा टेस्ट मशीन आने से तत्काल रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे मरीज का जल्दी उपचार शुरू हो जाएगा।
Sep 16 2023, 15:38