*स्वच्छ भारत मिशनःढाई हजार लाभार्थियों के खाते में जाएगा 1.61 करोड़*
भदोही- स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत साढ़े नौ हजार में अब ढाई हजार लाभार्थियों को एकल शौचालय के निर्माण के लिए छह-छह हजार की पहली किस्त भेजी जाएगी। सत्यापन कार्य पूर्ण होने पर विभाग दो हजार 690 लाभार्थियों के खाते में एक करोड़ 61 लाख रुपये भेजने की कवायद में जुटा है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के छह ब्लॉकों में करोड़ों की लागत से दो लाख 35 हजार व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ है। छूटे पात्रों को लाभ देने के लिए वर्ष 2021 में आवेदन मांगे गए थे। इसमें 32 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। 2022 में आवेदन की संख्या अधिक होने पर लाभार्थियों की संख्या भी डेढ़ हजार से बढ़ाकर 5200 कर दी गई। ब्लॉकों से सत्यापन होने पर विभाग ने 5200 लाभार्थियों के खाते में दो चरणों में 12 हजार रुपये भेजे। 32 हजार आवेदकों में मात्र पांच हजार को लाभ मिल सका। इससे बड़ी संख्या में पात्र योजना से वंचित रह गए। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा। इसमें दिव्यांग, गरीब, विधवा सहित अन्य शामिल रहे।
शासन ने विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इससे वित्तीय वर्ष 2023- 24 में नौ हजार 690 एकल शौचालयों के निर्माण होंगे। शुरुआती दौर में सात हजार लाभार्थियों का सत्यापन होने पर पहली किस्त की रकम भेजी गई। अब ढाई हजार का सत्यापन पूर्ण होने पर एक करोड़ 61 लाख 40 हजार की धनराशि भेजी जाएगी। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सरोज पांडेय ने बताया कि दूसरे चरण में नौ हजार 690 एकल शौचालयों का लक्ष्य मिला है। करीब सात हजार के खाते में पहली किस्त जा चुकी है। दो हजार 690 का सत्यापन भी पूर्ण हो चुका है। अब उनके खाते में भी पैसे भेजे जाएंगे।
Sep 16 2023, 15:19