रांची की प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की पुरानी समित को भंग कर नई समिति का गठन के विरोध में निकला आक्रोश जुलूस
रांची: झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पहाड़ी मंदिर की पुरानी प्रबंधन समिति को भंग कर मंदिर की नई प्रबंधन समिति की घोषणा की है।
रांची में धार्मिक न्यास बोर्ड समिति द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में आज आक्रोश जुलूस निकाला गया। मंदिर के सदस्यों का कहना है कि इस तरह का फैसला राजनीतिक कारण के तहत लिया गया है। जिसे लेकर सनातन धर्म लंबियों के द्वारा आंतरिक जन आक्रोश फुटकर सामने आता दिखा।
रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर से लेकर हृदयस्थली अल्बर्ट एक्का चौक तक सनातन धर्मावलंबी के द्वारा भारी संख्या में जन आक्रोश रैली निकाली गई। इस जन आक्रोश रैली में लोगो ने हाथों में मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इसमें शामिल धर्म प्रेमी का कहना है कि मंदिरों में किसी राजनीतिक पार्टी के लोगों को न लाकर मंदिर को सार्वजनिक रूप से स्वतंत्र छोड़ देनी चाहिए। वही सनातन धर्म से संबंधित आचार्य का कहना है कि इस प्रकार का फैसला सिर्फ और सिर्फ हिंदुओं के विरुद्ध में आता है। अन्य धर्म से जुड़े विषयों पर इस प्रकार का फैसला थोपा नहीं जाता, जिसका हम विरोध करते है। हमारे आंदोलन का यह प्रथम चरण है यदि इस प्रकार का फैसला को वापस नहीं लिया गया तो हम सब सनातन धर्म प्रेमी एक होकर चरण बध उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।
Sep 16 2023, 15:02