*अभियान चलाकर बनाए जाएंगे पात्रों के आयुष्मान कार्ड* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*
भदोही- यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के लिए आयुष्मान भवः अभियान महामहिम राष्ट्रपति ने शुरू की है। इसके तहत 17 सितंबर से आयुष्मान मेला की शुरुआत होगी। यह मेला समस्त सीएचसी, पीएचसी पर प्रत्येक रविवार को इसके अलावा उपकेंद्र स्तरीय एवं नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसकी जानकारी को बीडा सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि जिले में 93016 आयुष्मान भव योजना के कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब इस योजना का अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने हैं, जो ढाई लाख से पौने तीन लाख तक हो सकती है। डीएम ने बताया कि कार्ड केवल पात्रों के बनाए जाएंगे। शनिवारों को होने वाले स्वास्थ्य मेले में पहुंच कर लोग विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर, टीबी आदि रोग हैं। संचारी सेवाओं और उनके उन्मूलन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा जो इलाज और रोकथाम योग्य है।
प्रत्येक शनिवार होने वाले स्वास्थ्य मेले में प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित गतिविधियां द्वितीय सप्ताह टीबी, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों से सम्बन्धित गतिविधियां, तीसरे सप्ताह मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बन्धित गतिविधियों तथा चौथे सप्ताह जन जातीय क्षेत्रों में नेत्र देखभाल पर सुविधाएं मिलेंगी। वार्ता मे सीएमओ डाॅ. एसके चक भी मौजूद रहे।
Sep 16 2023, 12:10