बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री का एक से तीन अक्टूबर को गयाजी में किया जाएगा कार्यक्रम
तैयारी एक से तीन अक्टूबर तक गया में कार्यक्रम तय, मां मंगलागौरी और महाबोधि मंदिर में करेंगे पूजा
गयापाल पंडा कराएंगे बाबा बागेश्वर का कर्मकांड दिव्य दरबार की अनुमति नहीं मिली तो होटल के हॉल में ही शिष्यों से मिलेंगे
बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का एक से तीन अक्टूबर तक गयाजी में कार्यक्रम निश्चित हो चुका है। मगध विश्वविद्यालय परिसर में अब उनका दिव्य दरबार नहीं लगेगा। इसकी प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गई है। बोधगया स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति द्वारा गया के डीएम को आवेदन पंचकोशी गयाजी तीर्थक्षेत्र में तर्पण व पिंडदान करेंगे। रहा है।
दिया गया है। परंतु इस पर भी डीएम ने अभी तक अपनी गयापाल पंडा ही उनके कर्मकांड को पूरा करायेंगे। इसके सहमति असहमति अधिकारिक तौर पर नहीं दी है। ऐसे में लिए उनकी वंशावली भी खंगाली जा रही है। आचार्य आयोजकों द्वारा अब बाबा बागेश्वर धाम सरकार के गया धीरेन्द्र शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गाढ़ा गांव के कार्यक्रम को लेकर जिलेवासी ही नहीं बल्कि बिहार के निवासी हैं। यह खजुराहो के पास ही है। बाबा बागेश्वर के विभिन्न हिस्सों में उनके भक्तों- शिष्यों के बीच भारी उत्साह दादाजी भी गयाजी में तर्पण और पिंडदान कर चुके हैं। है।
बाबा बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री आयोजकों द्वारा संबंधित गयापाल पंडा से सपर्क किया जा
महाबोधि मंदिर में भी भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे
अभी तक सार्वजनिक कार्यक्रम यानी दिव्य दरबार की अनुमति नहीं मिलने के कारण बाबा बागेश्वर धाम सरकार के गयाजी में तीन दिनों के प्रवास के दौरान नए सिरे से कार्यक्रम तय किए जा रह हैं। बाबा अब मां मंगलागौरी में पूजा अर्चना महाबोधि मंदिर में भी भगवान पूजा करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम में सुरक्षाबलों की
बाबा के लिए संबोधि रिट्रीट को बुक हुआ
बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के लिए बोधगया स्थित संबोधि रिट्रीट को बुक किया गया है।
बाबा यहीं तीन दिनों तक रुकेंगे। इस होटल परिसर में दो हॉल है। इन्हीं हॉल में बाबा बागेश्वर अपने चुनिंदा भक्तों और शिष्यों से मिलेंगे। इसके लिए आयोजकों द्वारा सूची बनायी जा रही है। वैसे आयोजकों को भी विश्वास कि जिला प्रशासन दिव्य दरबार नहीं तो कम से कम बोधगया "स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की अनुमति अवश्य ही देगा।
Sep 16 2023, 09:47