तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी गांव के पास एनएच 139 पर शुक्रवार के अपराह्न अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार बिस्कुट कारोबारी को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
![]()
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ओबरा थाना पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बेरा हाल है। मृतक बिस्कुट कारोबारी की पहचान जम्होर बाजार निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। मृतक कांग्रेस के सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के में पोते है।
आरोपी चालक गिरफ्तार
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि सुरेंद्र अपने भाई के साथ बिस्कुट कारोबार से जुड़ा हुआ था और व्यवसाय के उद्देश्य से दाउदनगर जा रहा था। उसी दौरान सदीपुर डिहरी के पास एक कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर लिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के पहुंचने लोगों ने आरोपी चालक को पुलिस को सौंप दिया। सदर अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र











Sep 15 2023, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.5k