भदोही में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर गिरफ्तार
भदोही में पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त गौ तस्करी करने वाली गैंग का शातिर सदस्य है। भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा शातिर, पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जितने भी इनामियां अभियुक्त हैं। जो पेशेवर अपराधी हैं।
उनकी गिरफ्तारी और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने इनामी को पकड़ा है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा थाना गोपीगंज पर पंजीकृत गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त मिथुन नट को ज्ञानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मिथुन नट वाराणसी का रहने वाला है। यह गौ तस्करी करने वाले गैंग का शातिर सदस्य है। उसकी गैंग के लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पटेल, मिराज अली और संतोष शामिल रहे।
Sep 15 2023, 15:20