अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने वाले तीरथनाथ और अनुरंजन से आज होगी पूछताछ


राँची, (डेस्क )अवैध खनन के मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने के शिकायतकर्ता तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक शुक्रवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. 

पुलिस ने इन दोनों को समन भेजा था. पुलिस ने समन में जिक्र किया था कि आपके द्वारा दर्ज सनहा (12/23) में वर्णित तथ्यों पर मुफस्सिल थाना पहुंच कर अपनी बातें रखें. सूत्र बताते हैं कि मुफस्सिल पुलिस उनसे तकरीबन 10 बिंदुओं पर पूछताछ कर सकती है. 

गौरतलब है कि तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआइ जांच की मांग की थी. इसमें पंकज मिश्रा, दाहू यादव, राज्य सरकार, खान सचिव, साहिबगंज के डीएमओ, सीबीआइ आदि को प्रतिवादी बनाया था.

 हाइकोर्ट में वर्ष 2021 में दायर इस जनहित याचिका को सुनवाई के बाद 27 अप्रैल 2023 को निष्पादित कर दिया गया है. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता ने पंकज मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. याचिकाकर्ता संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. न्यायालय के इस आदेश के आलोक में तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने तीन सितंबर को20 लोगों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी.

झारखंड इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन (जेसा) की ओर से आज मनाया जा रहा है अभियंता दिवस, कार्यक्रम का आयोजन होगा होटल बीएनआर चाणक्य में


रांची. (डेस्क ) झारखंड इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन (जेसा) की ओर से 15 सितंबर को होटल बीएनआर चाणक्य में अभियंता दिवस का आयोजन किया गया है. मौके पर इको-फ्रेंडली सस्टेनेबल एंड इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सेमिनार होगा. इसके मुख्य अतिथि विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान सचिव अजय कुमार, सचिव विनय कुमार चौबे, सुनील कुमार और मनीष रंजन को आमंत्रित किया गया है.

 वहीं झारखंड आदिवासी अभियंता संघ की ओर से अरगोड़ा चापुटोली स्थित द हेरिटेज में अभियंता दिवस मनाया जायेगा. इसके मुख्य अभियंता अभियंता प्रमुख मुरारी भगत होंगे.

सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर आज होने वाली सुनवाई की डेट बढ़ी, अब 18 सितंबर को होगी सुनवाई

राँची: (डेस्क ): सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर रिट पिटीशन पर सुनवाई आज 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी जिसकी सुनवाई

न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी के पीठ करने वाली थी लेकिन हेमंत सोरेन की ओर से आज 15 सितंबर को होनेवाले रिट पिटीशन की सुनवाई को टालने का अनुरोध किया गया था . जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख 18 सितंबर को निर्धारित कर दी है।

ताज़ा सूचना के अनुसार ईडी के अधिकारों को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस रिट पिटीशन पर अब सुप्रीम कोर्ट 18 सितंबर को सुनवाई करेगी. 

 मुख्यमंत्री ने मांग करते हुए अदालत को बताया था कि उनके वकील की तबियत बहुत खराब हो गयी है, जिस वजह से वे सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में किसी और दिन सुनवाई की तारिख निर्धारित की जाए. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया और 18 सितंबर को अगली सुनवाई तय की है. 

 इस याचिका में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय और ईडी को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में ईडी के अधिकारों को भी चुनौती दी गयी है.

आज प्रकाश पर्व पर मेन रोड स्थित गुरुद्वारा में सजेगा गुरु ग्रंथ साहिब का दीवान


रांची. श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर मेन रोड स्थित गुरुद्वारा में शुक्रवार को दीवान सजाया जायेगा. साथ ही 16 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में दीवान सजाया जायेगा. इस अवसर पर रागी जत्था भाई बलप्रीत सिंह जी लुधियानावाले कीर्तन की हाजिरी भरेंगे. गुरु का लंगर अटूट बरतेगा. 

गुरुनानक स्कूल में सुबह 10:30 से दोपहर 02:30 बजे तक दीवान सजेगा. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने सभी साध-संगत से शामिल होने की अपील की है.

झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज, बने जेएसएससी के नए अध्यक्ष

रांची: झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

आपको बता दे कि नीरज सिन्हा की नियुक्ति, अध्यक्ष पद के लिए 27 सितंबर से प्रभावी मानी जाएगी। वर्तमान अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नीरज सिन्हा जेएसएससी में पदभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक अध्यक्ष पद पर रहेंगे।

नीरज सिन्हा 1987 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे हैं राज्य गठन के बाद उन्हें झारखंड कैडर आवंटित हुआ था। वह फरवरी 2023 को झारखंड डीजीपी के पद से सेवानिवृत हुए थे।

कोचिंग इंस्टीट्यूट झारखण्ड की शिक्षा व्यवस्था को दीमक की तरह चाट रही है - आलोक कुमार दूबे


पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा है कोचिंग इंस्टीट्यूट्स झारखण्ड की शिक्षा व्यवस्था को दीमक की तरह चाट रही है। डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना दिखाकर राज्य के भोले भाले अभिभावकों एवं बच्चों को लूट रहे हैं।

बच्चे अपना पढ़ाई का बोझ इन्हें खुदकुशी करने पर मजबूर कर रहा है। कोटा की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

आलोक दुबे ने कहा कक्षा 9 से ही कोचिंग इंस्टीट्यूट बच्चों को अपने गिरफ्त में लेना शुरु कर देते हैं। कोचिंग इंस्टीट्यूट एक ऐसा माहौल बनाते हैं कि अगर कोचिंग इंस्टीट्यूट में नामांकन नहीं लिया तो बच्चे जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगे। सबसे भयावह स्थिति दसवीं पास वाले बच्चों की है। 11वीं की अगर बात कर तो बच्चे एडमिशन लेते और स्कूल नहीं जाते हैं वो कोचिंग इंस्टीट्यूट में ही रहते हैं।

स्कूल सिर्फ हमें ज्ञान नहीं देता है बल्कि हर स्तर पर शिक्षित करता है । बच्चों का स्कूल नहीं जाना चिंता का विषय है और जो 40 प्रतिशत बच्चे स्कूल जाते भी हैं वो भी क्लासरुम में कोचिंग के सवालों को हल करते रहते हैं। आलोक दूबे ने बताया कि कई प्रिंसिपल ने 11 वीं कक्षा के बच्चों के मानसिक दवाब को लेकर गंभीर चिंता दर्शाई है।

पासवा प्रदेश अध्यक्ष ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालन के लिए एक सख्त कानून बननी चाहिए, विशेष कर स्कूल संचालन के समय अवधि में किसी भी सूरत में कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों के क्लास पर रोक लगनी चाहिए,अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पासवा बहुत जल्द ऐसे कोचिंग इंस्टिट्यूट की सूची भी जारी करेगी जो झारखंड को लूट खंड बना कर राज्य के भोले भाले अभिभावकों बच्चों का आर्थिक, मानसिक दोहन कर रहे हैं।

HEC के कर्मचारियों के साथ I.N.D.I.A गठबंधन : राजभवन के समक्ष दिया धरना

रांची:- जयंत कुमार

आर्थिक संकट से जूझ रहे एचईसी को बचाने के लिए लगातार आवाज बुलंद किया जा रहा है। इस कड़ी इंडिया गठबंधन के सदस्य राजभवन के समक्ष

एक जुट हुए। और अपनी हुंकार भरी

इसकी शुरुआत आज 14 सितंबर को राजभवन के समक्ष धरना से शुरुआत हो गई है। इसके अलाव 21 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के समक्ष इंडिया गठबंधन के नेता जंतर मंतर पर धरना देंगे और प्रधानमंत्री से एचईसी को बचाने की मांग करेंगे।

इंडिया गठबंधन के लोगों का कहना है कि केंद्र की उद्योग विरोधी नीति के कारण ही एचईसी बंदी के कगार पर। हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन अपनी बदहाली के कारण यहां मजदूरों को रोटी के लाले पड़े हुए हैं। 20 महीने से अधिकारियों को तनख्वाह नहीं मिल रही है, वही 18 महीने से मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई है। इसके चलते मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं।

इस धरना में आए एचईसी के यूनियन नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी hec बचाने को लेकर अपनी बात रखी साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मंशा एचईसी को लेकर साफ नहीं है। ये अन्य public sector की तरह एचईसी को भी बेच देना चाहती है। इसलिए जरुरत है देश की धरोहर एचईसी को हर हाल बचाना ताकि मजदूरों की स्थिति बदहाल होने से बचाया जा सके। वहीं एचईसी प्रबंधन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि झूठ का च्यवनप्राश खिलाना बंद करे नहीं तो एचईसी के मजदूर उग्र आंदोलन करेंगे।

राजधानी रांची में एक बार फिर अपराधियों ने मचाया तांडव, जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी सात गोली, हालत गंभीर

राँची,( डेस्क ): राजधानी रांची में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है. गुरुवार की सुबह अपराधियों ने कांके थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी की सात गोली मार दी.

इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भेजा. लेकिन तबतक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने में लगी है. बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे. जैसे ही जमीन कारोबारी अवधेश के पास पहुंचा ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 15 सितंबर को आयेंगे रांची

राँची, (डेस्क )बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 15 सितंबर को रांची आ रहे हैं. दरअसल, रांची एयरपोर्ट से वो छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में रांची आ रहे हैं.

पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने किया ऐलान, सरना धर्म कोड दो और आदिवासियों का वोट लो

रांची: आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि सरना धर्म कोड की मांग को लेकर अपनी आंदोलन जारी रखेंगे।  

आने वाले 5 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सेंगेल द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के साथ-साथ विदेश के जैसे बांग्लादेश नेपाल भूटान से लोग आएंगे। 

उन्होंने कहा की हमारी पूरी कोशिश रहेगी की 2023 में हम सरना धर्म कोड ले। सरना धर्म कोड के लिए भारत के लगभग 10 प्रतिशत आबादी आदिवासी हैं, जो अधिकांश हिंदू, मुसलमान, ईसाई आदि नहीं हैं। प्रकृति के साथ जीते हैं और प्रकृति की पूजा करते हैं। उनको संविधान सम्मत धार्मिक मान्यता देना- लेना लाजिमी है। 

उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की यह सरकार लूट, झूठ, भ्रष्टाचार और विज्ञापन पर सवार है। पहले झारखंड को 3:30 करोड़ में कांग्रेस को बचा अब मरांग बुरू को जैनों के हाथों बेचा। खुद सीएनटी सीपीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए नाम बदलकर जमीन हड़पा। केवल वोट के लिए सरना कोड की बात करता है।

 वहीं बीजेपी से उन्होंने कहा कि बीजेपी जिद छोड़ जल्द सरना धर्म कोड की मान्यता की घोषणा करें तो दोनों का भला हो सकता है। हमारा तो यही नारा है कि सरना धर्म कोड दो वोट लो।