प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की हुई मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजन, किया जमकर हंगामा

नालंदा – जिले के बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ले में गुरुवार को प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। मौत के बाद नाराज परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। साथ ही नाराज लोग सड़क पर उतर गये और कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

परिजन नलेन्द्र कुमार व विनिता देवी ने बताया कि सुंदरगढ़ निवासी कुणाल कुमार की पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर बाद ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल कर्मियों ने बताया कि बच्चा गर्भ में ही मर गया है। यह बात सुनते ही प्रसूता की तबियत खराब हो गयी। कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी। 

जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि गलत इंजेक्शन की लगाने की वजह से उनकी मौत हुई। परिजनों को काफी देर तक गलत सूचना देकर बहकावे में रखा गया। 

वहीं, चिकित्सक का कहना है कि बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गयी थी। गर्भाशय में संक्रमण की वजह से ऑपरेशन करना पड़ा। इस बात की जानकारी परिजनों को दी गयी थी। सहमति के बाद ही ऑपरेशन किया गया था। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

पैसे के लेन-देन में पटना के फतुहा मे खूनी वारदात, तीन की गोली मारकर हत्या

पटना : राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 

फतुहा थाना क्षेत्र के सूरगापर इलाके में बकाये पैसे को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। गुरुवार की देर रात साढ़े दस बजे हुई इस खूनी वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (35), शैलेश कुमार (40) और जय सिंह (50) के रूप में की गई है। वहीं, 22 साल का युवक मिंटूस कुमार गोलीबारी में घायल है। बेहतर इलाज के लिए उसे एनएमसीएच भेजा गया है।

इस घटना के बारे में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दूध के बकाये रुपये को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था। एक पक्ष के लोग रुपये मांगने के लिये गये थे। इसी दौरान दोनों के बीच बकझक हुई। फिर एकाएक गोलियां चलने लगीं जिसमें चार लोग घायल हो गये। गोलियां दोनों पक्षों की ओर से चली हैं। तीन लोगों की हत्या की खबर मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। फतुहा डीएसपी ने घटना की छानबीन शुरू की। प्रथमदृष्टया यह बात सामने आई है कि एक पक्ष से प्रदीप जबकि दूसरी ओर से जय सिंह अगुआ थे।

घटनास्थल पर पहुंचे फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि इस घटना को लेकर कई पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। जमीन विवाद का मामला भी सामने आ रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने घटना का कारण दूध के बकाये पैसे को लेकर चल रहा विवाद बताया है।

फांसी के फंदे से झूलती मिली विवाहिता की लाश, मायके वालों ने दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप

नालंदा - राजगीर थाना क्षेत्र के बराकर गांव में घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी साल अप्रैल माह में शादी हुई थी । मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतिका रुदल माजी की 19 वर्षीय पत्नी मांगो देवी है। 

परिजन सिद्धेश्वर मांझी ने बताया कि दहेज में बाइक और रुपए की बार-बार मांग की जाती थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद हुआ करता था । इसी विवाद के कारण पति और ससुराल के परिवारों ने मिलकर गला दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका कर परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गया। 

पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मायके वालों को दिया । मायके वाले गांव पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ से सदर अस्पताल भेज दी। जबकि गांव में चर्चा है कि पति-पत्नी के विवाद में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। 

राजगीर प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टिया महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है । पर मायके वाले दहेज नहीं देने पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं । आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

नालंदा से राज

हिंदी भाषा के महत्व और इसकी समृद्ध विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 14 सितंबर को मनाया जाता है हिंदी दिवस : डॉ. नम्रता आनंद

नालंदा : आज हिंदी दिवस है। इस मौके डॉ. नम्रता आनंद ने कहा है कि हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा के महत्व और महत्ता पर ध्यान देने के साथ भारत की भाषाई विविधता को बढ़ावा देने और जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। 

वर्ष 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने एक मत होकर हिंदी को भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया था। 14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया। तब से हर साल पूरे देश में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। 

हिंदी भाषा का विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान है, साथ ही इसे भारत की पहचान का प्रतीक माना जाता है। हिंदी न अब केवल भारत तक ही सीमित है बल्कि अब कई अन्य देशों में भी बोली जाती है। हिंदी दुनिया भर में फैले भारतीय प्रवासियों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

भारत में हिंदी दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को अपनाने का जश्न मनाता है। यह दिन भारत की भाषाई विविधता और हिंदी के संरक्षण और प्रचार के महत्व की याद दिलाता है, जो न केवल एक भाषा है बल्कि देश की सांस्कृतिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है।

इसके अलावा, हिंदी दिवस लोगों को हिंदी भाषा सीखने और उसकी सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करता है।भारत कई राज भाषाओं और लिपियों से समृद्ध देश है। यहां कई सारी भाषाएं बोली जाती हैं। देश के आधे से ज्यादा भाग को हिंदी भाषा ही जोड़ती है। हिंदी हिंदुस्तान की पहचान भी है और गौरव भी। 

दुनियाभर में हिंदी बोलने वाले लोगों की संख्या की बात की जाए, तो 80 करोड़ से भी ज्यादा लोग अब हिंदी बोलते हैं। यह गर्व का विषय यह है कि अब सैकड़ों देशों में हिंदी का प्रयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यह दिन हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता फैलाने और हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण है।

नालंदा से राज

नालंदा जिले में बढ़ रहा सर्पदंश का मामला, फिर एक बुजुर्ग की चली गई जान

नालंदा : विगत कुछ दिनों से जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ गए हैं। अब तक करीब आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है। 

आज गुरुवार को नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में सांप काटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय साधु सिंह का 78 वर्षीय पुत्र शिवकुमार सिंह उर्फ बखोरी सिंह है। 

परिजन ने बताया कि रात्रि में बिजली कट जाने के कारण वे बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान ऊंगली में उन्हें सांप ने काट लिया। एहसास होने पर उन्होंने इस घटना की जानकारी पत्नी और बच्चे को दिया। जिसके बाद इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्पगंज से बुजुर्ग की मौत हुई है। पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

नालंदा से राज

सुबह-सुबह ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत , परिवार में मचा कोहराम

नालंदा : जिले के अस्थावां थाना इलाके के बिहारशरीफ-शेखपुरा मार्ग पर निजामपुरा गांव में सुबह-सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतका श्री यादव की 78 वर्षीय पत्नी रजिया देवी है। 

परिजन ने बताया की सुबह घर से शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। 

जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है । वाहन की पहचान की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

नालंदा में पिकअप और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, पिकअप चालक की मौके पर मौत

नालंदा – जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रहुई थाना इलाके के बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर गोबरिया मोड़ के समीप ट्रैक्टर और पिकअप की भीषण टक्कर में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा निवासी श्री भगवान का पुत्र रंजीत कुमार यादव है ।

मृतक के पिता ने बताया कि वह बक्सर हाट से मवेशी लेकर शेखपुरा जा रहा था। इसी दौरान गोबरिया मोड़ के समीप ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थानाध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि मोड़ के समीप सड़क के बीच गढ्ढा होने के कारण अक्सर यहां हादसा होता है । मंगलवार की रात्रि ओभर टेक के चक्कर में पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर होने से पिकअप गढ्ढे में पलट गई जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है।

नालंदा से राज

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत नालन्दा पहुँचे मुकेश सहनी, कहा- आरक्षण नहीं मिला तो नहीं होगा गठबंधन

नालन्दा :- विकासशील इंसान पार्टी एवं निषाद विकास संघ के तत्वाधान में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी मंगलवार को अपने शाही रथ पर सवार होकर बिहार शरीफ पहुँचे। ढोल नगाड़े बजा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, तय कार्यक्रम से मुकेश सहनी 4 घँटे बिलंब से पहुँचे इस बीच तेज धूप और गर्मी में भी कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में टक टकी लगाए रहें।

कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर ने कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन बनाई थी। उसी तरह से मोदी सरकार को हटाने के लिए हमने गंगाजल से वैक्सीन बनाई है और जब आप यह वैक्सीन लगाइएगा तो उतना दिल्ली की कुर्सी हिलेगी। और वे उतना ही डरेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव के पहले निषाद के लिए आरक्षण लागू कर देंगे। आज हम लोगों का आरक्षण छीन कर दूसरों को दे दिया गया। समाज के कमजोर वर्गों को मदद करना अच्छी बात है। चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, उच्च जाति का हो, मोदी जी को सभी को एक नजर से देखना चाहिए। लेकिन मोदी जी का जो चश्मा है वह एक तरफ तो धुंधला हो गया है और दूसरी तरह साफ है। उच्च जाति के लोगों को 10% आरक्षण तो दे दिया गया। लेकिन बेलदार,निषाद,मल्लाह का बेटा आज उन्हें गरीब नजर नहीं आता है। अब समय आ गया है कि मोदी जी की चश्मे को साफ किया जाए। अब हम लोगों ने तय कर लिया है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली की सरकार नहीं।

मुकेश सहनी ने कहा कि हम केवट की संतान हैं हम खुद अपनी नाव उस पार लगा देंगे। मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट मांगते हैं, सरकार का क्या काम है अस्पताल बनाना, गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाना, ये लोग आप लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं। 5 किलो चावल देकर जिंदगी भर के लिए गुलाम बनाना चाहते हैं, और आपके बेटे की नौकरी दूसरे लोगों को देते है। मोदी जी ने 2014 में कहा था कि हम प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देंगे, पिछले 9 सालों में 9 लाख भी नौकरी मोदी सरकार ने नहीं दिया है और 9 सालों में 35 लाख लोग रिटायर हुए हैं। विपक्ष के लोगों को भी प्रधानमंत्री बनना है और उन्हें वोट चाहिए। और हमको क्या चाहिए न हमको प्रधानमंत्री बनना है। आपको आरक्षण चाहिए और हमे भी आरक्षण चाहिए। अगर आरक्षण मिलता है तो यूपी, बिहार और झारखंड में रह रहे निषादों के चेहरे पर खुशी आएगी।

सुरक्षा कर्मी ने की मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की

आयोजकों के द्वारा समाचार संकलन के लिए मीडिया गैलरी नहीं बनाई गई थी। जिसके कारण पत्रकार मंच पर पहुंच कर समाचार संकलन कर रहे थे। तभी मुकेश साहनी की सुरक्षा में तैनात गार्ड के द्वारा मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की की गई। जिसके कारण कुछ मीडिया कर्मियों को चोटें भी आई।

मुकेश सहनी के आते ही चलने लगा चप्पल

मुकेश साहनी के मंच पर पहुंचने के साथ ही कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गई और देखते ही देखते मंच के समीप चप्पल चलने लगी। जिसके बाद पार्टी के लोग बीच बचाव में आए और मामले को शांत कराया, हालांकि महिलाएं आपस में क्यों भिड़ी थी इसका पता नहीं चल सका।

मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार बिंद , शंभू कुमार चौहान , शुभंकर केवट , डैजी देवी , प्रदुमन बेलदार , दयानन्द प्रसाद , दुलारचन्द , अधिवक्ता प्रशांत , रामानंद सागर , विजय बिंद , विजय केवट व अन्य मौजूद थे|

नालंदा से राज

सड़क हादसा में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

नालंदा : जिले के बिंद थाना इलाके के अमावा गांव में सड़क हादसे में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मृतक स्वर्गीय बालेश्वर यादव का 69 वर्षीय पुत्र ईश्वर यादव है। 

मृतक के पुत्र उदय यादव ने बताया कि सोमवार की शाम घर के पास सड़क पार कर रहे थे । इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

जख्मी हालत में उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। 

बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बाइक सवार की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

मृतक के पुत्र द्वारा आवेदन दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

नालंदा - करंट की चपेट में आने से महिला की मौत,मवेशी बाधने के दौरान हुआ हादसा

नालंदा : जिले के बेन थाना इलाके के माड़ी गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सुबह सुबह हुए इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया । 

मृतका कामता पासवान की 50 वर्षीय पत्नी रेणु कुमारी है। 

परिजनों ने बताया कि सुबह घर के समीप बकरी बाधने के लिए लोहे का कील जमीन में ठोक रही थी । इसी दौरान वह आर्थिंक के तार की चपेट में आ गई। परिजनों की नजर जब महिला पड़ गई तो आनन फानन में इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । इसके बाद परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए। 

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि करंट लगने से एक महिला की मौत की सूचना मिली है । मगर अब तक किसी ने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है । शिकायत मिलने पर विधि संबत कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज