निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत नालन्दा पहुँचे मुकेश सहनी, कहा- आरक्षण नहीं मिला तो नहीं होगा गठबंधन
नालन्दा :- विकासशील इंसान पार्टी एवं निषाद विकास संघ के तत्वाधान में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी मंगलवार को अपने शाही रथ पर सवार होकर बिहार शरीफ पहुँचे। ढोल नगाड़े बजा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, तय कार्यक्रम से मुकेश सहनी 4 घँटे बिलंब से पहुँचे इस बीच तेज धूप और गर्मी में भी कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में टक टकी लगाए रहें।
कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर ने कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन बनाई थी। उसी तरह से मोदी सरकार को हटाने के लिए हमने गंगाजल से वैक्सीन बनाई है और जब आप यह वैक्सीन लगाइएगा तो उतना दिल्ली की कुर्सी हिलेगी। और वे उतना ही डरेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव के पहले निषाद के लिए आरक्षण लागू कर देंगे। आज हम लोगों का आरक्षण छीन कर दूसरों को दे दिया गया। समाज के कमजोर वर्गों को मदद करना अच्छी बात है। चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, उच्च जाति का हो, मोदी जी को सभी को एक नजर से देखना चाहिए। लेकिन मोदी जी का जो चश्मा है वह एक तरफ तो धुंधला हो गया है और दूसरी तरह साफ है। उच्च जाति के लोगों को 10% आरक्षण तो दे दिया गया। लेकिन बेलदार,निषाद,मल्लाह का बेटा आज उन्हें गरीब नजर नहीं आता है। अब समय आ गया है कि मोदी जी की चश्मे को साफ किया जाए। अब हम लोगों ने तय कर लिया है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली की सरकार नहीं।
मुकेश सहनी ने कहा कि हम केवट की संतान हैं हम खुद अपनी नाव उस पार लगा देंगे। मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट मांगते हैं, सरकार का क्या काम है अस्पताल बनाना, गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाना, ये लोग आप लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं। 5 किलो चावल देकर जिंदगी भर के लिए गुलाम बनाना चाहते हैं, और आपके बेटे की नौकरी दूसरे लोगों को देते है। मोदी जी ने 2014 में कहा था कि हम प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देंगे, पिछले 9 सालों में 9 लाख भी नौकरी मोदी सरकार ने नहीं दिया है और 9 सालों में 35 लाख लोग रिटायर हुए हैं। विपक्ष के लोगों को भी प्रधानमंत्री बनना है और उन्हें वोट चाहिए। और हमको क्या चाहिए न हमको प्रधानमंत्री बनना है। आपको आरक्षण चाहिए और हमे भी आरक्षण चाहिए। अगर आरक्षण मिलता है तो यूपी, बिहार और झारखंड में रह रहे निषादों के चेहरे पर खुशी आएगी।
सुरक्षा कर्मी ने की मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की
आयोजकों के द्वारा समाचार संकलन के लिए मीडिया गैलरी नहीं बनाई गई थी। जिसके कारण पत्रकार मंच पर पहुंच कर समाचार संकलन कर रहे थे। तभी मुकेश साहनी की सुरक्षा में तैनात गार्ड के द्वारा मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की की गई। जिसके कारण कुछ मीडिया कर्मियों को चोटें भी आई।
मुकेश सहनी के आते ही चलने लगा चप्पल
मुकेश साहनी के मंच पर पहुंचने के साथ ही कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गई और देखते ही देखते मंच के समीप चप्पल चलने लगी। जिसके बाद पार्टी के लोग बीच बचाव में आए और मामले को शांत कराया, हालांकि महिलाएं आपस में क्यों भिड़ी थी इसका पता नहीं चल सका।
मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार बिंद , शंभू कुमार चौहान , शुभंकर केवट , डैजी देवी , प्रदुमन बेलदार , दयानन्द प्रसाद , दुलारचन्द , अधिवक्ता प्रशांत , रामानंद सागर , विजय बिंद , विजय केवट व अन्य मौजूद थे|
नालंदा से राज
Sep 15 2023, 09:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k