HEC के कर्मचारियों के साथ I.N.D.I.A गठबंधन : राजभवन के समक्ष दिया धरना
रांची:- जयंत कुमार
आर्थिक संकट से जूझ रहे एचईसी को बचाने के लिए लगातार आवाज बुलंद किया जा रहा है। इस कड़ी इंडिया गठबंधन के सदस्य राजभवन के समक्ष
एक जुट हुए। और अपनी हुंकार भरी
इसकी शुरुआत आज 14 सितंबर को राजभवन के समक्ष धरना से शुरुआत हो गई है। इसके अलाव 21 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के समक्ष इंडिया गठबंधन के नेता जंतर मंतर पर धरना देंगे और प्रधानमंत्री से एचईसी को बचाने की मांग करेंगे।
इंडिया गठबंधन के लोगों का कहना है कि केंद्र की उद्योग विरोधी नीति के कारण ही एचईसी बंदी के कगार पर। हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन अपनी बदहाली के कारण यहां मजदूरों को रोटी के लाले पड़े हुए हैं। 20 महीने से अधिकारियों को तनख्वाह नहीं मिल रही है, वही 18 महीने से मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई है। इसके चलते मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं।
इस धरना में आए एचईसी के यूनियन नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी hec बचाने को लेकर अपनी बात रखी साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मंशा एचईसी को लेकर साफ नहीं है। ये अन्य public sector की तरह एचईसी को भी बेच देना चाहती है। इसलिए जरुरत है देश की धरोहर एचईसी को हर हाल बचाना ताकि मजदूरों की स्थिति बदहाल होने से बचाया जा सके। वहीं एचईसी प्रबंधन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि झूठ का च्यवनप्राश खिलाना बंद करे नहीं तो एचईसी के मजदूर उग्र आंदोलन करेंगे।
Sep 14 2023, 20:49