Bhadohi

Sep 14 2023, 13:11

*कार्पेट एक्सपो से पूर्व मार्गों को दुरुस्त कराएं*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी 8 अक्टूबर से भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट में होने वाले द्वितीय इंडिया कारपेट एक्सपो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

अब एक्सपो में एक महीने से भी कम समय बाकी है। इसको देखते हुए जनपद के कालीन निर्यातकों ने जिला प्रशासन से जिले भर के उपनगरों को जोड़ने वाले मार्गों को दुरुस्त करने की मांग की है।

भदोही में यह दूसरा मौका है जब 60 से भी अधिक देशों के लगभग 500 कालीन आयातक अथवा उनके प्रतिनिधि कार्पेट एक्सपो में पहुंचेंगे। इतना ही नहीं फेयर में देशभर से ढाई सौ कालीन उत्पादन भी शामिल होंगे।

इसके लिए भदोही, गोपीगंज, खमरिया,न‌ई बाजार, सुरियावां,औराई,परसीपुर आदि को जाने वाली सड़कों को समय से पहले दुरुस्त करा लिया जाना चाहिए। वर्तमान में औराई रोड, वाराणसी रोड, खमरिया,कुरौना आदि की सड़कें अत्यंत खराब है। जिससे परेशानी हो रही है ‌

Bhadohi

Sep 13 2023, 19:10

*खुलासा : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने क्षुब्ध होकर प्रेमिका की निर्मम हत्या*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के लालानगर में बीते दो सितंबर को एक बाक्स में युवती का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस की सक्रियता से दस दिन में ही घटना का अनावरण करने मे सफलता प्राप्त की। तथा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।जानकारी के मुताबिक वाराणसी निवासी युवक उपेन्द्र श्रीवास्तव एक कम्पनी में सेल्स मैन का काम करता था और युवती से उसकी मुलाकात हुई और धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक कमरे में दिन में रहते और रात को अपने अपने घर चले जाते।

भदोही में सनसनीखेज नाबालिक युवती हत्याकाण्ड का सफल अनावरण

उपेन्द्र श्रीवास्तव को पता चला कि किशोरी किसी पड़ोस के लडके से भी प्रेम करती है उसे उसे मना करने लगा वह नही मानी और उपेन्द्र ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाजार के बाक्स खरीदकर उसमें शव को रखकर कही छिपाने के फिराक में बाइक पर रखकर ढूंढने लगा। और लालानगर में झाड़ी में शव को पेट्रोल से जलाकर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने काफी मेहनत और सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंचकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गोपीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को इस सफलता पर सम्मानित करने की घोषणा की गई।युवती की मां ने बताया कि बेटी जब लापता हुई उसी समय स्थानीय थाना में शिकायत की लेकिन उस दिन वाराणसी पुलिस ने सक्रियता न दिखाई और बाद भी एफआईआर दर्ज किया। जबकि भदोही पुलिस की सक्रियता से बेटी के हत्यारे का पता चल सका। किशोरी की मां ने भदोही पुलिस का बहुत ही धन्यवाद दिया और अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

सिरफिरे आशिक द्वारा युवती के शव का शिनाख्त मिटाने के लिए जलाया गया

प्रेसवार्ता के बाद भदोही जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने किशोरी की मां से करीब बीस मिनट बातचीत की और लिपट कर सही विवेचना और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन का यह कार्य देखकर हर कोई सराहना कर रहा है। सच में डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन का किशोरी की मां ने बहुत ही धन्यवाद दिया।भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने सभी जनपद के लोगों से अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की वजह से ही इस घटना के अनावरण में सफलता मिली। इस दौरान भदोही की पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज देने वाले कन्हैयालाल गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मालूम हो कि अभियुक्त के मौसी का घर भी लालानगर के पास है जिससे वह रास्ते से भलीभांति परिचित था और घटना को अंजाम दिया।

Bhadohi

Sep 13 2023, 12:00

*कूड़ा उठान के साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे सफाईकर्मी*


कूड़ा उठान के साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे सफाईकर्मी

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। नगर पंचायत के सफाईकर्मी अब कूड़ा उठान के साथ लोगों को कचरा प्रबंधन और संक्रमित बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए सफाई सुपरवाइजरों को विशेष आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है, जो सफाईकर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे। नगर पंचायत प्रशासन का प्रयास है कि नगर को डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से मुक्त रखा जाए।

बारिश के बढ़ते असर के साथ ही संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर व गांवों में जगह-जगह जमा पानी और कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का असर बढ़ जाता है। ऐसे में नगर पंचायत की ओर से इसके लिए विशेष पहल की गई है। नगर पंचायत के सफाईकर्मी अब नगर में डोर टू डोर कूड़ा उठान के साथ-साथ लोगों को कूड़ा प्रबंधन की जानकारी भी देंगे।

खास बात है कि सफाईकर्मी लोगों को संक्रामक बीमारियों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसके बचाव की भी जानकारी देंगे। इस कार्य को सफल बनाने के लिए नगर में तैनात दो सफाई सुपरवाइजरों को विशेष आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें उन्हें गीला व सूखा कचरा प्रबंधन के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों के नुकसान और उसके बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई है। अब ये सफाई सुपरवाइजर नगर पंचायत के अन्य सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।

ईओ राजेन्द्र दुबे ने बताया कि अधिकांश लोग इधर-उधर फेंक देते हैं, जो बाद में संक्रामक बीमारियों का बड़ा कारण बनते हैं। सफाईकर्मियों को ही प्रशिक्षित कर उन्हें कूड़ा प्रबंधन और संक्रमित रोगों के बचाव के उपाय बताए गए हैं, जो बाद में नगर के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

Bhadohi

Sep 13 2023, 11:52

*ज्ञानपुर नगर पंचायत के पालिका की बड़ी उम्मीद*


ज्ञानपुर नगर पंचायत के पालिका की बड़ी उम्मीद

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर को नगर पालिका परिषद बनाने की उम्मीद बढ़ने लगी है। चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता एक सप्ताह पूर्व प्रमुख सचिव नगरीय निकाय से मिलकर पत्र सौंपा। जिस पर आश्वासन मिला कि लोग चुनाव के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। करीब डेढ़ दशक से मामला ठंडे बस्ते में है। 2019 में तत्कालीन जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भी प्रस्ताव निदेशक को भेजा था, हालांकि उस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

आजादी के बाद 1952 में नगर पंचायत ज्ञानपुर का सृजन हुआ। उस समय भदोही वाराणसी जिले का ही हिस्सा था। जनपद सृजन के बाद साल 2008 में नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने के लिए अधिकारियों ने पहल शुरू की, हालांकि राजनीतिक हस्तक्षेप न होने से मामला आगे नहीं बढ़ सका। 2019 में तत्कालीन डीएम ने निदेशक को पत्र लिखकर बताया कि मुख्यालय की नगर पंचायत होने से इसे पालिका बनाना जरूरी है।

इसमें जिलाधिकारी, दीवानी न्यायालय, संभागीय परिवहन अधिकारी,वन अधिकारी, नवोदय विद्यालय और बीए‌स‌ए दफ्तर को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए। स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसे कभी भी मुद्दा नहीं बनाया। जिससे नगर पंचायत ज्ञानपुर को नगर पालिका का दर्जा मिल सका। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ धनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह प्रमुख सचिव नगर निकाय से मिलकर पालिका बनाने का प्रस्ताव को बढ़ाने की सहमति दी है।

इन गांवों को शामिल करने का है प्रस्ताव

प्रस्ताव में जोर‌ई, लखनो,जोतरातदत्त,रघुपुर, काशीरामपुर, मिल्की, गोपीपुर देहात, चकटोडर देहाती ,जद्दपुर,गिरधरपुर, ज्ञानपुर देहाती,पूरेरजा, बालीपुर देहाती,ददरहआं, केशवपुर सरपतहां,भुड़की,भिदिउरा और कंसापुर को भी शामिल किया गया था।

अधिक बजट मिलने से तेजी से होगा विकास

नगर पंचायत ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि नगर पालिका बनाए जाने के लिए कम से कम 25 हजार आबादी होनी चाहिए। इसके अलावा पालिका बनने से सीमा विस्तार होने के साथ ही आबादी भी बढ़ जाएगी। आबादी और सीमा बढ़ने से नगर का बजट भी बढ़ेगा। जिससे विकास की गति तेज होगी।

Bhadohi

Sep 12 2023, 14:23

*पाॅलीथिन पर प्रतिबंध शहर में है बेअसर*


पाॅलीथिन पर प्रतिबंध शहर में है बेअसर

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर समेत क्षेत्र के ग्रामीण बाजारों में प्रतिबंधित पाॅलीथिन का धड़ल्ले से दुकानदार इस्तेमाल कर रहे हैं। शासन हो या अदालत सभी के आदेश और निर्देश की धज्जियां उड़ रही है। स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए नुकसानदायक साबित हो रहे पाॅलीथिन बंद करने के लिए अधिकारियों ने अभियान भी चलाया था। दुकानदार धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। खास बात कि नगरीय क्षेत्र में ठेले, खोमचे, समेत फूटपाथी दुकानदार धड़ल्ले से पाॅलीथिन इस्तेमाल करके अधिकारियों के अभियान का मखौल उड़ा रहे हैं। जब नगरीय क्षेत्र में व्यवस्था सुधार नहीं पा रहे हैं तो अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में क्या नियंत्रण कर पाएंगे। लोगों का आरोप है शहर क्षेत्र में पाॅलीथिन प्रतिबंध होने का झूठी रिपोर्ट अधिकारियों की ओर से उच्च स्तर पर प्रेरिष कर दिया जाता है जबकि हकीकत में कुछ और राहत है।

Bhadohi

Sep 12 2023, 14:20

उत्पीड़न के आरोप में चार नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा*


उत्पीड़न के आरोप में चार नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के भिड़िउरा निवासी प्रमोद दुबे की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता के उत्पीड़न के आरोप में चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी है। प्रमोद दुबे ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्री की शादी सुरियावां के मधुपट्टी गांव में किया है। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग पुत्री का उत्पीड़न करने लगे। इस पर उन्होंने मामले की शिकायत महिला थाने में कर न्याय की गुहार लगाई। महिला थाने की पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा। आरोप लगाया कि उनकी पुत्री के पति रवि उपाध्याय के उकसाने पर ससुराल पक्ष समेत अजयपुर निवासी कुछ लोग फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगे। धमकी मिलने के बाद से प्रमोद दुबे का पूरा परिवार किसी न किसी अनहोनी को लेकर भयभीत रहता है। प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज कोतवाली सदानंद सिंह ने बताया कि मामले में रवि उपाध्याय, आरती उपाध्याय, सोनम तिवारी, सोनपति उपाध्याय सहित तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Bhadohi

Sep 12 2023, 14:11

रेलनीर की ओवर चार्जिंग पर उत्तर रेलवे सख्त*

रेलनीर की ओवर चार्जिंग पर उत्तर रेलवे सख्त

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर रेलवे प्रशासन यात्रा के समय यात्रियों को मिल रही सुविधाओं के साथ अब रेलनीर की ओवर चार्जिंग को लेकर सख्ती दिखाएगा। प्रशासन ने हिदायत दी है कि छोटे-बड़े स्टेशनों पर वैध स्टाॅल संचालक रेलनीर के नाम पर न ओवर चार्जिंग स्टीकर लगाकर बेच पाएंगे न अवैध वेंडर मनमानी कर सकेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेल मंडल लखनऊ उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया कि वैध स्टाल समेत अवैध वेंडर रेलनीर के नाम पर यात्रियों से अधिक दर वसूलने के साथ ही नई पैकेजिंग का स्टीकर लगाकर पुरानी बोतल बंद पानी को भी बेच रहे थे। इसकी शिकायत सामने आने पर रेल प्रशासन रेलनीर का निर्धारित दर घोषित कर मनमानी करने वालों के खिलाफ नजर टेढ़ी कर ली है। एलाउंस वाले स्टेशन, जंक्शन से यात्रा शुरू करने, समाप्त करने वाले यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है। किसी तरह की ओवर चार्जिंग, स्टीकर रैपर बदलने का मामला सामने आने पर यात्री हेल्प लाइन नंबर 139 डायल कर मदद एप का सहयोग से करेंगे।

Bhadohi

Sep 12 2023, 14:04

*युवती हत्याकांड: खुलासे के करीब पहुंची पुलिस*


युवती हत्याकांड: खुलासे के करीब पहुंची पुलिस

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। युवती की हत्या के बाद शव जलाने के मामले में पुलिस को ठोस साक्ष्य मिल गए हैं। इससे जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में कई लोगों से पूछताछ भी कर ली है।गोपीगंज कोतवाली के लालानगर टोल प्लाजा के समीप गत शनिवार को बॉक्स में जला हुआ युवती का शव मिला था। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मामले के खुलासे के लिए साइबर सेल, स्वाट टीम सहित दो थानों की पुलिस को लगाया। शुरुआती एक सप्ताह में तो पुलिस को कोई खास साक्ष्य नहीं मिला, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी सबूत हाथ लग गए। कुछ प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी से पुलिस को काफी मदद मिली। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि युवती की हत्या के मामले में पुलिस को ठोस साक्ष्य मिले हैं। मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा हो जाएगा।

Bhadohi

Sep 12 2023, 14:08

*झूमकर बरसे मेघ तो धान के खेत हुए जलमग्न*

झूमकर बरसे मेघ तो धान के खेत हुए जलमग्न

*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। कालीन नगरी में बदला मौसम का मिजाज उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी हैं। सोमवार की रात तेज गरज-चमक संग हुईं झमाझम बारिश से मौसम सुहाना बना रहा। जलमग्न धान का खेत देख किसान फूले नहीं समा रहे हैं। किसानों की माने तो धान की अच्छी पैदावार होगी। बारिश में संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। बदलते मौसम में बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। बारिश में मौसम में सर्दी, जुखाम, टाइफाइड, बुखार, वायरल फीवर,पेट में दर्द व दस्त जैसी बीमारी की चपेट में फंस सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही अस्पताल पहुंचा सकता है। कालीन नगरी में चार दिन से मेघ का कब्जा बना हुआ है। चक्रवात बारिश से खेत जलमग्न हो गए हैं। मौसम का साथ मिलते ही किसानों का चेहरा खुशी से खिल उठा है।

Bhadohi

Sep 12 2023, 13:54

*संजय यादव दुर्गागंज के न‌ए थाना प्रभारी*


संजय यादव दुर्गागंज के न‌ए थाना प्रभारी

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने उप निरीक्षक संजय कुमार यादव को दुर्गागंज थाने का नया प्रभारी बनाया है। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार काम किया जाएगा। अपराधियों पर सख्ती की जाएगी। बताते चलें कि दिव्यांग लेखपाल की पिटाई के मामले में विनोद दूबे के लाइनहाजिर होने से दुर्गागंज थाना प्रभारी का पद रिक्त हो गया था।