*कूड़ा उठान के साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे सफाईकर्मी*
कूड़ा उठान के साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे सफाईकर्मी
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत के सफाईकर्मी अब कूड़ा उठान के साथ लोगों को कचरा प्रबंधन और संक्रमित बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए सफाई सुपरवाइजरों को विशेष आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है, जो सफाईकर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे। नगर पंचायत प्रशासन का प्रयास है कि नगर को डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से मुक्त रखा जाए।
बारिश के बढ़ते असर के साथ ही संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर व गांवों में जगह-जगह जमा पानी और कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का असर बढ़ जाता है। ऐसे में नगर पंचायत की ओर से इसके लिए विशेष पहल की गई है। नगर पंचायत के सफाईकर्मी अब नगर में डोर टू डोर कूड़ा उठान के साथ-साथ लोगों को कूड़ा प्रबंधन की जानकारी भी देंगे।
खास बात है कि सफाईकर्मी लोगों को संक्रामक बीमारियों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसके बचाव की भी जानकारी देंगे। इस कार्य को सफल बनाने के लिए नगर में तैनात दो सफाई सुपरवाइजरों को विशेष आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें उन्हें गीला व सूखा कचरा प्रबंधन के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों के नुकसान और उसके बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई है। अब ये सफाई सुपरवाइजर नगर पंचायत के अन्य सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।
ईओ राजेन्द्र दुबे ने बताया कि अधिकांश लोग इधर-उधर फेंक देते हैं, जो बाद में संक्रामक बीमारियों का बड़ा कारण बनते हैं। सफाईकर्मियों को ही प्रशिक्षित कर उन्हें कूड़ा प्रबंधन और संक्रमित रोगों के बचाव के उपाय बताए गए हैं, जो बाद में नगर के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
Sep 13 2023, 19:10