*तुलसीपुर में बंदरों के आतंक से परेशान नगरवासी, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत*

तुलसीपुर (बलरामपुर) नगर पंचायत तुलसीपुर के लोगों ने बंदरों के आतंक से तंग आकर तथा तमाम विद्यालयों के बच्चे रास्ते में आने जाने से बंदरों के प्रकोप का शिकार हो जाते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

इसको लेकर नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रूपचंद गुप्ता अध्यक्ष राम जी आर्य सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक, चिल्ड्रन'एस एकेडमी जारवा रोड के प्रबंधक दादाजी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजकुमार जायसवाल सहित तमाम नगर वासियों ने तथा समाजसेवियों ने और समाचार पत्र के उप संपादक मनोज कुमार मिश्रा ने बंदरों के आतंक से तंग आकर एक मिशन चलाया कि बंदरों का सफाया तुलसीपुर नगर से हो सके।

जिससे आम जनमानस की ग्रहणीय परेशान होती है और तमाम तरीके से घटना दुर्घटना घटती रहती है इसको लेकर स्थानीय नगर पंचायत तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके बंदरों से निजात पाने की एक अच्छी खासी पहल की है।

*मिशन इंद्रधनुष 5 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत*

बलरामपुर- जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह " धीरू " के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलवा बलरामपुर नगर परिसर में फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं । यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा , उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष – 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है।यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत 7 अगस्त से किया गया था जो 12 अगस्त तक की गई थी, इसी प्रकार से आज दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक चलाया जायेगा, इसका तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।

उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी चौधरी , समाज सेवी व जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी श्री डी पी सिंह ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्र, डॉ नुजहत समीम,डीएमसी शिखा श्रीवास्तव ,वीसीसीएम श्याम मिश्र, समीर सिद्दीकी, विनय शुक्लाआदि उपस्थित रहे।

*हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की,हर्षोल्लास के साथ उतरौला में मनाया गया जन्माष्टमी*

बलराम। जनपद बलरामपुर के उतरौला में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्म परम्परागत ढंग से धार्मिक रीति रिवाज रात्रि लगभग 12 बजे जन्म हुआ जन्म की खबर सुनते ही श्री कृष्ण प्रेमी मन्दिरों घरो व चौराहों पर गोला व तमासे को दाग कर खुशियां व्यक्ति की। वहीं पर शदियों से चली आ रही उतरौला में परम्परागत ढंग से लोग भक्ति गण गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते हुए सुप्रसिद्ध प्राचीन दुःखहरणनाथ मन्दिर पहुंचकर विद्व विद्वान ढंग से महन्त मंयकगिरी के द्वारा व दुःखहरणनाथ मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्य गण ने मंदिर परिसर पर सभी पंडाल के लोगों का अभिनंदन व स्वागत किया ।

पूजन पाठ कर ठाकूर भगवान को श्रद्धां भाव से गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते हुए अपने अपने जन्म के आयोजक अपने अपने पंडालों पर पहुंच कर श्रद्धां भाव व परम्परा के अनुसार ठाकूर जी की पूजन पाठ रात्रि लगभग 12 बजे जन्म व कराते हैं जैसा है कि उतरौला नगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजकों के द्वारा पंडाल में भगवान के छट्टी तक उनके मनमोहक लीलाओं को रात्रि में झांकी सजाकर उनके लीलाओं का वर्णन करते हैं और सातवें दिन पून गांजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए जूलूस निकाल कर नगर दुःखहरणनाथ मन्दिर पर पहुंच कर विद्व विद्वान से पूजन पाठ कर समापन किये जाने की परम्परा है ।

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम मोहल्ला सुभाष नगर के बस स्टैंड पर हाटन रोड कस्बा पुलिस चौकी के मन्दिर पर मोहल्ला रफी नगर के पुराना अस्पताल कोतवाली उतरौला में मोहल्ला गांधी नगर में ज्वालामहरानी मन्दिर,गुप्ता टेंट हाउस,गांधीनगर पुलिस चौकी,पिपलेश्वर मन्दिर मोहल्ला आर्य नगर,शिव मंदिर गोंडा मोड़ तिराहा गांधीनगर में आदि स्थानों पर जन्माष्टमी का पंडाल सजाया गया है जिसमें रामेश्वर प्रसाद गुप्ता,राजेश गुप्ता मोनू,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर सर्वेश यादव,आर्यन गुप्ता संतोष कसौधन सभासद,अमित गुप्ता शिवम कौशल,अरुन साहू,नितिन पंडित आकाश गुप्ता,शुभम गुप्ता राजू गुप्ता बजरंगी गुप्ता,नन्द किशोर आशीष गुप्ता,संजय कौशल राजेश सोनी,अंशु,कुलवंत गौतम,प्रहलाद सोनी,आदि कई हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर आदि का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा निर्माणाधीन केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया। सैटलाइट सेंटर का कार्य लगभग हो पूर्ण चुका है।

सैटेलाइट को प्रारंभ किए जाने के लिए उन्होंने विभिन्न मानकों को पूर्ण किए जाने का जायजा लिया। उन्होंने जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, चिकित्सकों के कक्ष आदि का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को सेटेलाइट सेंटर का संचालन हेतु सभी आवश्यक मानक पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सैटलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में तब्दील किए जाने हेतु मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रक्रिया में तेजी लाए जाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*वार्डों में सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सभी वार्डो में लगाए जायेंगे एक सफाई नायक एवं आठ सफाई कर्मी*

बलरामपुर। नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रातः 8:00 बजे जिलाधिकारी अरविंद सिंह नई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को 35 विशेष सफाई कर्मियों की टीम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए शहर के सभी वार्डों में एक-एक सफाई नायक तथा आठ सफाई कर्मियों की टीम लगाई जाएगी।

साथ ही साथ चारों मुख्य मार्ग व मुख्य बाजार के लिए पांच अलग-अलग सफाई की टीम लगाई जाएगी इसके अलावा दो स्पेशल सफाई की टीम भी तैयार की गई है जो इमरजेंसी कार्यों के लिए रिजर्व में रखी जाएगी।

तीन सफाई टीमें सरकारी भवनों, बैंक, होटल आदि से निकलने वाले प्रतिदिन कूड़ा लेने के लिए लगाई जाएगी। साथ ही साथ 25 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए सफाई कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजमणि वर्मा,सुरेश गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*जागरूकता शिविर का आयोजन 6 सितंबर को*

बलरामपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विपणन विकास सहायता (एस०सी०एस०पी०) योजना में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु ग्राम नरायनपुर पो०- जबदहा, हरिहरगंज, ब्लाक- बलरामपुर जनपद बलरामपुर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन आगामी 6 सितंबर को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे के मध्य आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने जनपद के सभी आम जनमानस को सूचित करते हुए कहा कि इस जागरूकता शिविर में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़ें और स्वावलम्बी बनें।

*स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल पर राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने ज्ञापन दिया*

बलारामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर राष्ट्रीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित पांडे के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार महोदय को स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल के खिलाफ ज्ञापन दिया।जिसमें समाजवादी पार्टी के महासचिव पद पर रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने धर्म के खिलाफ जिन लड़कियों का इस्तेमाल किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य की सदस्यता निरस्त किए जाने की तत्काल मांग की है ।

राष्ट्रीय हिंदू महासभा के युवा अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि हम सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे यदि स्वामी मौर्य पर विधिक कार्रवाई नहीं होती है तो ज्ञापन में मौर्य द्वारा सनातन धर्म को गाली देना साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी करना वह गाली देना तथा ब्राह्मणों के लिए आपत्तिजनक बातें करना रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को फाड़ना वह जालना हमारे प्रसिद्ध मंदिरों को बौद्ध मठ बताना तथा हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करना तथा ब्राह्मण वर्ग को लेकर तरह-तरह की गलत टिप्पणी करना शामिल है

*जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें, निस्तारण का दिया निर्देश*

तहसील उतरौला में जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ध्यानपूर्वक फरियादियों/ आम जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। उन्होंने शिकायतो की जांच करते हुए उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा की छोटे-छोटे जमीनी विवादो का राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर ग्राम स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। छोटे-छोटे जमीनी विवाद लंबे ना खींचे। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं कानूनगो कार्यप्रणाली में सुधार लाए। अपने क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े मामलों कि पूर्णतया जानकारी रखें।

संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से चार का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया,शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

इससे दौरान एसडीम उतरौला अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकार उतरौला, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील तुलसीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 32 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से चार का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकार तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील बलरामपुर में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर सदर में कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित/ अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ग्राम प्रधान के चुनाव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाए जाने पर गई प्रधानी*

तुलसीपुर ( बलरामपुर) विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम लाल नगर सिपहिया में बीते ग्राम प्रधान के चुनाव में वर्तमान प्रधान द्वारा फर्जी जात प्रमाण पत्र लगाकर पिछड़ी जात का क्या आधार पर प्रधानी चुनाव जीत जाने पर शिकायतकर्ताओं ने इनके द्वारा लगाए गए जाति प्रमाण पत्र पर छानबीन करवाई तो पता चला कि उक्त जात प्रमाण पत्र फर्जी बना है इस पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय तुलसीपुर से कार्रवाई की गई तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।

जिसके कारण जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधान को प्रधान पद से कार्य मुक्त कर देने का आदेश जारी कर दिया। प्रधान लाल नगर के कार्य मुक्त हो जाने पर तमाम गांव के विकास आधार में लटक गए वही ग्राम सभा में बनेगा आश्रय केंद्र के ऊपर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि जब से प्रधान पद के ऊपर कार्रवाई हुई है तब से गौशाला मैं रह रहे पशुओं को दाना चार इतिहास के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

बजट के अभाव के चलते या प्रधान पद के कार्रवाई के कारण बजट न मिलने पर विशेष परेशानी होती है ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सहायक मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया है की धन आवंटन न होने पर गौशाला में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा है कि वैसे तो गांव आश्रय केदो पशुओं की देखरेख अपने तरफ से पूरी तरह की जा रही है। और इन जटिल परेशानियों के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

*विधानसभा तुलसीपुर के लाल नगर में गौ माता की दुर्दशा*

तुलसीपुर बलरामपुर ।लाल नगर सिपहिया के गौशाला में 70 गायों की आमद है किंतु चारा है ना पानी है जिसमें एक गाय की तो हालत देखी नहीं जा रही है बहुत ही खराब है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से हाथ झाड़ रहे हैं ।

ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण गौशाला की हालत बहुत ही खराब है आसपास के लोग बताते हैं कि बेहद लापरवाही के चलते गौ माता अपना दम तोड़ रहे हैं लाल नगर के जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि यदि तत्काल ध्यान ना दिया गया तो नोटों का सिलसिला बढ़ता ही जाएगा।