जी-20 में आए चाइनीज डेलीगेशन के पास था ‘रहस्यमयी बैग’, जांच से इनकार पर घंटो चला ड्रामा

#g20_delhi_china_delegation_mysterious_bag

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के होटल ताज पैलेस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।इस दौरान होटल ताज पैलेस में हड़कंप मच गया था। ये हड़कंप चाइनीज डेलीगेशन के रहस्यमय बैग के कारण मचा था।पुलिस के सूत्रों की मानें तो चाइनीज डेलीगेशन एक बैग लेकर आया था और जब पुलिस ने बैग चेक करवाने के लिए कहा तो डेलीगेशन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद लगभग 12 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

जी-20 समिट के लिए भारत आए चाइनीज डेलिगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था। होटल ताज पैलेस में चीन से आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पास काफी असामान्य साइज का बैग देखा गया। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर टिक गई। वैसे टीम को 'डिप्लोमेटिक बैगेज' को लेकर स्पष्ट निर्देश थे लेकिन उन बैगों का साइज बिल्कुल अलग दिख रहा था। फिर भी डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने बैग को अंदर ले जाने की परमिशन दे दी। रूम विजिट के समय कमरे में गए एक स्टाफ मेंबर ने बैग में कुछ संदिग्ध चीज होने की जानकारी दी। जल्द ही सुपीरियर तक मैसेज पहुंच गया। इसके बाद फौरन सक्रियता बढ़ गई और टीम से बैग को स्कैनर से पास कराने को कहा गया। 

चाइनीज डेलीगेशन मेंबर ने बैग चेक करवाने से इनकार किया था। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। करीब 10 से 12 घंटे तक बैग को लेकर बवाल चला। सुरक्षा बल 12 घंटे तक उसी कमरे के बाहर तैनात रहे। मामला तब शांत हुआ जब उस रहस्यमयी बैग को चीनी दूतावास भेज दिया गया।

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन बीते रविवार को खत्म हो गया।इसके बाद ये खबर मीडिया में आई है। 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आए थे। उनके बदले प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी 'आयुष्मान भव' अभियान की शुरुआत, जानें कैसे होगा आम आदमी को फायदा?

#president_will_launch_ayushman_bhav_campaign_today

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का शुभारंभ करेंगी।ये अभियान कई मायनों में खास है, क्योंकि इस अभियान का लक्ष्य देश की 35 करोड़ लोगों की आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इस अभियान के तहत सरकार उन लोगों तक पहुंचेगी जिन्हें अभी तक ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ नहीं मिला है। ’आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह अभियान 13 सितंबर को शुरू किया जाएगा लेकिन इसे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू होने वाले 'सेवा पखवाड़े' के दौरान पेश किया जाएगा। इस अभियान के तीन मुख्य स्तंभ होंगे, जिसमें देश में लाखों हेल्थ और वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और आयुष्मान सभाओं का आयोजन होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिसाल पेश करने वाले गांवों को आयुष्मान गांव भी घोषित किया जाएगा। 

गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का होगा मुफ्त इलाज

इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे। इसमें गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। पात्र लोगों के तुरंत कार्ड बनाए जाएंगे। देश के सभी जिले के मेडिकल कॉलेज और ब्लॉकों में कैंप लगाए जाएंगे।

60 हजार लोगों को मिलेंगे आयुष्मान भारत कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और जागरूकता को बढ़ाने के लिए 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान कई कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। इस अभियान में आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। 60 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा-हमें भारत से सीखने और उसकी तरफ देखने की जरूरत है

#russia_president_putin_praised_pm_modi_and_make_in_india_program

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच की दोस्ती जग जाहिर है।अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।पुतिन ने कहा कि रूस को अपने यहां बनी कारें इस्तेमाल करनी चाहिए। इस मामले में भारत ने पीएम मोदी की लीडरशिप में उदाहरण पेश किया। पुतिन ने यह बात व्लादिवोस्तोक में 8वें ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (EEF) में मीडिया के सवालों के जवाब में कहीं।

मोदी मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने में सही दिशा में काम कर रहे-पुतिन

8वें ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में पुतिन ने कहा कि घरेलू स्तर पर निर्मित ऑटोमोबाइल का प्रयोग किया जाना चाहिए। भारत पहले ही पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी नीतियों के माध्यम से उदाहरण स्थापित कर चुका है। फोरम में एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा, आप जानते हैं, हमारे पास तब घरेलू स्तर पर निर्मित कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास हैं। यह सच है कि वे मर्सिडीज या ऑडी कारों की तुलना में अधिक मामूली दिखती हैं, जिन्हें हमने 1990 के दशक में भारी मात्रा में खरीदा था। लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। मुझे लगता है कि हमें अपने कई साथियों को देखना चाहिए। उदाहरण के लिए भारत। वो भारत में बने वाहनों के निर्माण और उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने में सही दिशा में काम कर रहे हैं और वह सही हैं।

घरेलू स्तर पर निर्मित कारों का उपयोग पर फोकस

उन्होंने कहा कि रूस निर्मित ऑटोमोबाइल का उपयोग करना बिल्कुल ठीक है। हमारे पास रूसी निर्मित ऑटोमोबाइल हैं और हमें उनका उपयोग करना चाहिए। यह बिल्कुल ठीक है। इससे हमारे डब्ल्यूटीओ दायित्वों का कोई उल्लंघन नहीं होगा। यह राज्य खरीद से संबंधित होगा। हमें इस संबंध में एक निश्चित शृंखला बनानी होगी कि विभिन्न वर्ग के अधिकारी कौन सी कारें चला सकते हैं, ताकि वे घरेलू स्तर पर निर्मित कारों का उपयोग करें।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर दिखाई सहमति

इतना ही नहीं, बल्कि रूसी राष्ट्रपति ने यह भी विस्तार से बताया कि कैसे उन्हें भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) में ऐसा कुछ भी नहीं दिखता जो रूस के लिए बाधा बन सके और उनके अनुसार इस परियोजना से रूस को लाभ होगा। इस तरह की ट‍िप्‍पणी सीधे-सीधे तौर पर रूस की आईएमईसी प्रस्‍ताव को लेकर सहमत‍ि को दर्शाती है।

विपक्षी गठबंधन इंडिया के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, सीट शेयरिंग फार्मूले पर होगा मंथन

#india_alliance_coordination_committee_first_meeting

विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस'(इंडिया) के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है। माना जा रहा है इस बैठक के एजेंडे में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट बंटवारे के फॉर्मूले और अभियान चलाने को लेकर रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी।यह बैठक आज शाम को चार बजे से शुरू होगी।इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार ने 18 सितंबर से विशेष सत्र बुलाया है। ऐसे में समन्वय समिति की बैठक में सरकार की हर रणनीति का तोड़ निकालने की कोशिश होगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इंडिया की 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज होने वाली बैठक में नई दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तैयार करने की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष की ओर से एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किया जाए। कई नेताओं का मानना है कि पार्टियों को इस तरह का फॉर्मूला अमल में लाने के लिए अपने इगो (अहम) को, अपने स्वार्थों को छोड़ना होगा। सीट शेयरिंग के लिए मानदंड क्या होगा, इसके लिए फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, माना जा रहा है कि हाल के चुनाव नतीजों को देखते हुए किसी सीट पर पार्टियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा।

समन्वय समिति में ये नेता हैं शामिल

इंडिया गठबंधन की 14 सदस्यीय समन्वय समिति में शरद पवार और ममता बनर्जी के अलावा केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) , हेमंत सोरेन (झामुमो), संजय राउत (शिवसेना यूबीटी), टीअर बालू (द्रमुक), राघव चड्ढा (आप), तेजस्वी यादव (राजद), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), जावेद अली खान (सपा), डी राजा (भाकपा), ललन सिंह (जदयू), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और माकपा के एक नेता को शामिल किया गया है।

गठबंधन के दो दल बैठक में नहीं होंगे शामिल

सीपीआईएम ने अभी तक समिति के लिए किसी सदस्य को नामित नहीं किया है और वह बैठक में अनुपस्थित रहेगी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि सीपीआईएम का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, इस पर फैसला 16-17 सितंबर को होने वाली पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी आज इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में आज अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जेएमएम, शिव सेना-यूबीटी, राजद, आप, सपा, जेडीयू, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और सीपीआईएम शामिल होगी।

बैठक से पहले उद्धव ठाकरे ने पवार से की मुलाकात

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक से पहले मंगलवार की शाम मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दक्षिण मुंबई स्थित पावर के 'सिल्वर ओक' आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बैठक चली। एनसीपी नेता जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान इंडिया गठबंधन के समन्वय पैनल की बैठक और महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि, विजयन सरकार ने जारी किया अलर्ट

#nipahvirustwodeathinkeralamansukhmandaviyaconfirms

केरल इन दिनों एक गंभीर संक्रामक रोग की चपेट में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बताया कि केरल के कोझिकोड जिले में दो मौतें निपाह वायरस के कारण हुई थीं। कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत के बाद से विजयन सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमने स्थिति का जायजा लेने और इससे निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए एक्सपर्ट्स की एक टीम भेजी है।स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

कोझिकोड जिले में दो मौतों के बाद अलर्ट

केरल सरकार ने कोझिकोड जिले में दो लोगों की ‘अप्राकृतिक मौत’ का पता चलने के बाद पांच नमूने जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे हैं, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि ये नमूने निपाह वायरस से संक्रमित हैं या नहीं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संबंध में जिला स्तरीय अलर्ट जारी किया।

विजयन सरकार हुई सतर्क

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 12 सितंबर को एक पोस्ट कर कहा कि सरकार निपाह वायरस से हुई दो लोगों की मौत पर गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड में अलर्ट जारी किया है। जो लोग मृतकों के संपर्क में थे, उनके बारे में पता किया जा रहा है। अभी तक राज्य में आधिकारिक तौर पर निपाह के फैलने की घोषणा नहीं की गई है।

निपाह का पहला मामला कब आया?

केरल की कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत के मामले सामने आए थे। निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था।केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में साल 2018 में निपाह वायरस से 17 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले निपाह वायरस का मामला 2019 में कोच्चि में सामने आया था। वहीं, 2021 में भी कोझिकोड में निपाह वायरस का एक केस मिला था।

25 साल पहले मलेशिया में मिला था निपाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, साल 1998 में मलेशिया के सुंगई निपाह गांव में पहली बार निपाह वायरस का पता चला था। इसी गांव के नाम पर ही इसका नाम निपाह पड़ा। तब सूअर पालने वाले किसान इस वायरस से संक्रमित मिले थे। मलेशिया मामले की रिपोर्ट के मुताबिक पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, बकरी, घोड़े से भी इंफेक्शन फैलने के मामले सामने आए थे।

मलेशिया में सामने आने के बाद उसी साल इस वायरस का पता सिंगापुर में भी चला था। इसके बाद साल 2001 में बांग्लादेश में भी इस वायरस से संक्रमित मरीज मिले। कुछ वक्त बाद बांग्लादेश से जुड़ी भारतीय सीमा के आसपास भी निपाह वायरस के मरीज मिलने लगे।

निपाह वायरस के बारे में जानिए

निपाह वायरस जानवरों और इंसानों के बीच फैलता है, यह मुख्यरूप से चमगादड़ों के माध्यम से फैलता है हालांकि कुछ मामलों में सुअर, बकरी, घोड़े जैसे अन्य जानवरों के माध्यम से भी इसका संक्रमण हो सकता है। संक्रमित जानवरों के संपर्क में रहने वालों में इस संक्रमण का खतरा अधिक देखा जाता है। संक्रमित जानवर के शारीरिक तरल पदार्थ (रक्त, मल, पेशाब या लार) के माध्य से इसका संक्रमण इंसानों को हो सकता है।संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने के कारण भी आप वायरस की चपेट में आ सकते हैं। सभी लोगों को इस संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास करते रहने की सलाह दी जाती है।

राजस्थान के कोटा में हुआ 1400 करोड़ से बने रिवर फ्रंट का उद्धाटन, एकसाथ बनेंगे 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, वसुधैव कुटुंबकम् को थीम पर बनाया गया

राजस्थान के कोटा में 1400 करोड़ से बने रिवर फ्रंट का आज उद्घाटन हुआ। दावा किया जा रहा है कि ये रिवर फ्रंट अकेले 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। लगभग साढ़े 5 किलोमीटर एरिया में फैले इस रिवर फ्रंट का एक भाग यहां आने वाले टूरिस्ट पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की आंख से भी देख सकेंगे। वसुधैव कुटुंबकम थीम पर तैयार हुए इस रिवर फ्रंट में 22 घाट है। इन सभी की अलग-अलग कहानी है। इस मॉडल को देखने 25 देशों के राजदूत भी पहुंचे।

रिवर फ्रंट के साथ बनने वाले 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड

चंबल माता की प्रतिमा: दावा है कि संगमरमर से बनी 242 फीट की प्रतिमा दुनिया में पहली है। इसमें कलश में से एक घंटे में 7 लाख लीटर पानी गिरेगा।

पंडित जवाहर लाल नेहरू का फेस मास्क: जवाहर घाट पर दुनिया का सबसे बड़ा पंडित जवाहर लाल नेहरू का गनमेटल से बना मुखौटा लगाया गया है। फेस मास्क 12 मीटर ऊंचा तथा 3 मीटर चौड़ा है। नेहरू जी ने ही कोटा बैराज का लोकार्पण किया था। इस फेस मास्क से रिवर फ्रंट का पश्चिमी छोर देख सकेंगे।

नंदी घाट

यहां जोधपुर पत्थर से 1 हजार टन वजनी 20 फीट ऊंची नदी की मूर्ति लगाई गई है। अफसरों का दावा है कि यह एक सिंगल पत्थर पर बनाई गई है। ये बहुत दूर से ही दिखाई दे जाती है। ये प्रतिमा 15 फीट चौड़ी व 20 फीट ऊंची है।

ब्रह्मा घाट

यहां सबसे बड़ी घंटी बनाई गई है। इसे बनाने वाले इंजीनियर देवेंद्र आर्य ने 6 रिकॉर्ड बनने का दावा किया है। कहा जा रहा है कि इसकी आवाज 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी। इस घंटे में अकेले पांच रिकॉर्ड- जॉइंट लेस चैन की कास्टिंग, नॉन फेरस की एक बार में कास्टिंग, सबसे बड़ा घंटा होने का रिकॉर्ड, एक जगह पर 35 भट्टियां मेटल कास्टिंग के लिए होना, 250 टन वजनी मोल्डिंग बॉक्स पहली बार इस्तेमाल में लिया गया।

*कश्मीरी केसर, सुंदरबन का शहद, कन्नौज का इत्र,बनारसी साड़ी... जानें जी 20 मेहमानों को दिया गया क्या-क्या गिफ्ट*

#governmentofindiapresentedspecialgifthamperstotheg20guests

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन को भारत की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। भारत ने सफलतापूर्वक जी 20 शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता की। इस सम्मलेन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से लेकर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मेहमानों का भारतीय संस्कृति और परंपरा का पालन करते हुए अतिथि सत्कार व स्वागत किया गया। सरकार ने विदेशी मेहमानों के ठहरने,खाने व मीटिंग्स का खासा प्रबंध कर रखा था।अमेरिका सहित जी 20 के सभी सदस्य देशों ने भारत की मेहमान नवाजी की प्रशंसा की है। जी20 समिट के खत्म होने के बाद सभी विदेशी मेहमान अपने-अपने देश वापस लौट गए हैं। वापस जा रहे सभी मेहमानों को भारत सरकार की तरफ से लाजवाब तोहफे दिए गए हैं। समिट में शामिल होने के बाद वापस लौटे मेहमानों को भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के अनुकूल हस्तनिर्मित कलाकृति और उत्पाद उपहार में दिए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को दिए गए ये गिफ्ट्स

भारत सरकार द्वारा जी 20 में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को स्पेशल गिफ्ट्स दिए गए।विदेशी मेहमानों को जो उपहार दिए गए उनमें कश्मीर की केसर, सुंदरबन के शहद, दार्जिलिंग और नीलगिरि की चाय, अराकू कॉफी, कश्मीरी पश्मीना शॉल, ज़िगराना इत्र, खादी का दुपट्टा, सिक्कों का बक्सा, बनारसी सिल्क स्टोल, कश्मीरी पश्मीना स्टोल, असम का स्टोल, कांजीवरम का स्टोल, बनारसी रेशम का स्टोल और शहतूत रेशम स्टोल सहित अन्य उपहार शामिल हैं। ये सभी चीजें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से दर्शाती है। इन्हें कुशल कारीगरों के हाथों से सावधानीपूर्वक बनाया गया था।

शीशम की लकड़ी से बनी संदूक

भारत सरकार ने जी20, राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को पीतल की पट्टी के साथ बनी शीशम की लकड़ी से बनी संदूक (बक्सा) सहित कई स्पेशल गिफ्ट हैम्पर्स दिए हैं। इस बक्से को शीशम (भारतीय रोज़वुड) का उपयोग करके हाथ से तैयार किया गया है, जो अपनी ताकत, ड्यूराबिल्टी, विशेष अनाज पैटर्न और समृद्ध रंग के लिए जानी जाती है। बता दें कि इसमें पीतल की पट्टी (पट्टी) को नाजुक ढंग से उकेरा जाता है और लकड़ी पर जड़ा जाता है, जिससे यह टुकड़ा देखने में लाजवाब लगता है।

कश्मीरी केसर

केसर दुनिया का सबसे विदेशी और महंगा मसाला है. सभी संस्कृतियों और सभ्यताओं में केसर को उसके अद्वितीय पाक और औषधीय महत्व के लिए जाना जाता है. कश्मीरी केसर विशिष्टता और असाधारण गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. इसकी तीव्र सुगंध, जीवंत रंग और बेजोड़ क्षमता इसे अन्य मसालों से अलग करती है. केसर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. इसे विदेशों मेहमानों को उपहार में दिए गए।

दार्जिलिंग और नीलगिरी चाय

भारत सरकार ने जी 20, राज्यों के प्रमुखों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को विशेष उपहार के रूप में पेको दार्जिलिंग और नीलगिरी चाय भी दिया गया। पेको दार्जिलिंग और नीलगिरि चाय भरत की चाय की विरासत के दो शानदार रत्न हैं, जो चाय की खेती और जलसेक की नाजुक कला के प्रतीक हैं। दार्जिलिंग चाय दुनिया की सबसे मूल्यवान चाय है। 3000-5000 फीट की ऊंचाई पर पश्चिम बंगाल की धुंधली पहाड़ियों पर स्थित झाड़ियों से केवल कोमल शूट चूनकर इसे तैयार किया जाता है। मिट्टी के अद्वितीय चरित्र के साथ ये बारीकियां आपकी मेज पर आने वाले अत्यधिक सुगंधित और स्फूर्तिदायक कप में परिलक्षित होती हैं।

अराकू कॉफी

अराकू कॉफी दुनिया की पहली टेरोइर मैप्ड कॉफी है, जो आंध्र प्रदेश की अराकू घाटी में जैविक बागानों में उगाई जाती है। कॉफी के पौधों की खेती घाटी के किसानों द्वारा की जाती है। किसान के घर से पारंपरिक कॉफी पाउडर/बीन्स लिए जाते हैं। अराकू कॉफी अपनी अनूठी बनावट और अपने स्वाद के लिए जानी जाती है. अराकू कॉफी मेहमानों को उपहार में दिए गए।

सुंरबदन का शहद

सुंदरबन में दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है, जो बंगाल की खाड़ी में गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के संगम से बने डेल्टा पर स्थित है। सुंदरबन शहद का विशिष्ट और समृद्ध स्वाद क्षेत्र की जैव-विविधता को दर्शाता है। यह अन्य प्रकार के शहद की तुलना में कम चिपचिपा होता है। 100% प्राकृतिक और शुद्ध होने के अलावा, सुंदरबन शहद में फ्लेवोनोइड्स की मात्रा भी अधिक होती है और यह बहुमूल्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। सुंरबदन का शहद मेहमानों को उपहार में दिए गए।

कश्मीरी पश्मीना शॉल

वैश्विक नेताओं को दिए गए उपहारो में कश्मीरी पश्मीना शॉल भी शामिल है। कश्मीरी पश्मीना शॉल के ताने-बाने में कई मनमोहक कहानियां बुनी गई हैं। फारसी में 'पश्म' का अर्थ ऊन होता है। लेकिन कश्मीरी में, यह चांगथांगी बकरी (दुनिया की सबसे अनूठी कश्मीरी बकरी) के कच्चे अनस्पन ऊन को संदर्भित करता है। समुद्र तल से केवल 14,000 फीट की ऊंचाई पर पाया जाता है। ऊन को इस बकरी के अंडरकोट को कंघी करके ( कतरनी नहीं) एकत्र किया जाता है। कुशल कारीगर सदियों पुरानी प्रक्रियाओं का उपयोग करके अपने नाजुक फाइबर को हाथ से घुमाते हैं, बुनाई और कढ़ाई करते हैं। इसके परिणामस्वरूप एक हल्का, गर्म और जटिल शॉल तैयार होता है जो कालातीत लालित्य और शिल्प कौशल का प्रतीक है।

आखिरकार पकड़ा गया मोनू मानेसर, नासिर-जुनैद की हत्या के बाद से था फरार, हरियाणा के नूंह हिंसा से भी कनेक्शन

हरियाणा पुलिस के द्वारा कथित गोरक्षक मोनू मानेसर को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिल रही है। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। गुरुग्राम के सेक्टर एक स्थित मार्केट से मोनू मानेसर को हिरासत में लिया गया है। सिविल ड्रेस में तीन गाड़ियों में पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। नासिर-जुनैद की हत्या से लेकर नूंह हिसा तक का मोनू मानेसर पर आरोप था।

मानेसर की तलाश कई महीनों से हरियाणा और राजस्थान पुलिस को थी। इस साल फरवरी में राजस्थान के भरतपुर से अगवा करके कत्ल किए गए नासिर और जुनैद के केस में नाम आने के बाद से मोनू मानेसर अंडरग्राउंड था। इसके अलावा हाल ही में नूंह में हुई हिंसा से भी उसका नाम जुड़ा था। दावा किया गया कि मोनू मानेसर के बृजमंंडल यात्रा में शामिल होने की सूचना के बाद ही नूंह में हिंसा भड़की थी। अभी यह साफ नहीं है कि पुलिस ने किस केस में और कहां से उसे हिरासत में लिया है। 

हालांकि, पिछले महीने राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा था कि नासिर और जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर का सीधा हाथ नहीं है। लेकिन परोक्ष रूप से उसकी क्या भूमिका थी, इसको लेकर अभी जांच चल रही है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर लंबे समय से राजस्थान और हरियाणा सरकार के बीच खींचतान चल रही थी। पिछले दिनों दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों में भी आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था।

कौन है मोनू मानेसर

मोनू मानेसर गुरुग्राम से लेकर मेवात तक के इलाके में बेहद चर्चित नाम है। वह खुद को गोरक्षक बताता है और गोतस्करी के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करता रहा है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है और अक्सर यूट्यूब पर गोतस्करी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों को दिखाता रहा है। नासिर-जुनैद की हत्या में नाम आने के बाद से वह लगातार सुर्खियों में था।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे देहरादून, दी 141 पीएम श्री स्कूलों की सौगात

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज मंगलवार को देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नई शिक्षा नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं, उन्होंने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया।

साथ ही 142 पीएम-श्री स्कूल व तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास किया। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया प्रदेश में पहले से 11 जिलों में आवासीय छात्रावास चल रहे हैं। सीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री, एनडीए, आईएमए कैडेट पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश से इस वर्ष चयनित कुल 77 कैडेट्स को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

कोठी नंबर 40, 4.5 करोड़ रुपये में डील, पत्नी की हत्याकर पति ने बाथरूम में छिपाया शव, दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता रेनू सिन्हा हत्याकांड का पुलिस

नोएडा स्थित कोतवाली सेक्टर-20 के सेक्टर-30 में दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता रेनू सिन्हा हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतका के पति नितिन सिन्हा को गिरफ्तार किया है। नितिन अपने ही घर (डी-40) के प्रथम तल स्थित स्टोर रूम में छिपा हुआ था।

पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण डी-40 कोठी का बेचना बना। पति नितिन इसे बेचना चाहता था, जबकि रेनू इसका विरोध कर रही थीं। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि रेनू सिन्हा दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थीं। वह पति नितिननाथ सिंह के साथ सेक्टर-30 स्थित डी-40 कोठी में रहती थीं। रविवार शाम करीब चार बजे मृतका के भाई अजय ने सूचना दी।

बाथरूम में रेनू का मिला शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बाथरूम में रेनू सिन्हा का शव मिला। मृतका के भाई की तहरीर पर उनके बहनोई नितिन नाथ सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया।

एक टीम नेपाल बॉर्डर की ओर रवाना कर दी थी। जांच के दौरान घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता चला कि आरोपित घर से जाते हुए किसी कैमरे में नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस टीम ने दोबारा वीडियोग्राफ करके घर की तलाशी ली तो घर के प्रथम तल स्थित स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ा तो उसमें नितिन नाथ मिला। उसने हत्या का आरोप स्वीकार किया।

इसलिए की गई रेनू की हत्या

पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह इस पुश्तैनी घर को बेचना चाहता था। करीब तीन माह से घर खरीदने वाले और ब्रोकर से बातचीत हो रही थी। 4.5 करोड़ रुपये में घर का सौदा हो गया था। 55 लाख रुपये ब्रोकर से प्राप्त भी कर लिए थे। घर बेचने का रेनू विरोध करती थीं, जबकि नितिन इस घर को बेचकर सेक्टर-26 में एक छोटा घर खरीदकर शिफ्ट होना चाहता था।

नितिन का तर्क था कि दोनों के लिए कोठी बहुत बड़ी है। आए दिन मरम्मत का कार्य कराना पड़ता है। रविवार सुबह उठने के बाद घर बेचने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसी बीच नितिन ने रेनू के मुंह पर तकिया रखकर दम घोट दिया।

इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके थोड़ी देर बाद ब्रोकर घर देखने आने वाला था। ब्रोकर से छिपाने के लिए बैडरूम के भीतर बने बाथरूम में रेनू के शव को छिपा दिया। घर देखने के बाद ब्रोकर चला गया। इसके बाद बाथरूम खोलकर देखा तो रेनू की मौत हो चुकी थी। उनके नाक व कान से खून निकल रहा था। इसके बाद नितिन घर में ही रहा। 

सरेंडर करने की थी योजना

नितिन के पास करीब तीन बजे पड़ोसी की कॉल आई तो खुद को लोधी रोड दिल्ली में होना बताकर गुमराह कर दिया। इसके बाद मोबाइल बंद करके स्टोर रूम में छिप गया। उसकी जेब से पासपोर्ट भी बरामद हुआ। पूछताछ में बताया कि वह स्टोर रूम में इसलिए छिपा कि पुलिस के जाने के बाद अधिवक्ता से संपर्क करके सरेंडर किया जाए।

पुलिस ने जारी किया था सर्कुलर

नितिन के पास पासपोर्ट था, ऐसे में मृतक महिला के भाई ने उसके विदेश भागने की आशंका जताई। घटना की जानकारी होने के एक घंटे बाद ही पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया ताकि वह विदेश न भागने पाए। बताया जा रहा है कि नोएडा की प्रॉपर्टी को बेचकर हत्यारोपी नितिन नाथ सिन्हा ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहा था। आरोपित की जेब से पासपोर्ट और यूके के दस्तावेज मिले हैं। जिसमें यूके का भी पहचान पत्र बरामद होना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस इस बिंदू की जांच कर रही है।