प्रमंडलीय आयुक्त ने किया प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार की बैठक, परमिट संबंधित मामलों पर किया गया विचार-विमर्श
हज़ारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार हजारीबाग की बैठक आयुक्त-सह-अध्यक्ष उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के सभागार कक्ष में आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरिन किस्पोट्टा द्वारा की गई। उक्त बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित मार्गो पर वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा, सवारी परमिट नवीकरण, समय सारणी संशोधन एवं सवारी परमिट प्रतिहस्ताक्षर आदि से संबंधित आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया।
साथ ही वैसे मामले जो पूर्व प्राधिकार की बैठक में लंबित रह गए थे उन मामलों पर भी आयुक्त महोदया द्वारा विचार कर निराकरण किया गया।
परमिट से संबंधित कुल 24 कार्यावाली थे जिसमें कुछ मामलों पर आज की बैठक में विचार किया गया। बचे हुए मामलों पर विचार कल की बैठक में की जाएगी।जिनमें परमिट नवीकरण से संबंधित 26 मामलों पर, परमिट प्रतिहस्ताक्षर के 12 मामलों पर, परमिट प्रतिहस्ताक्षर नवीकरण के 5 मामलों पर, वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा के 25 मामलों पर विचार-विमर्श कर प्राधिकार द्वारा सुनवाई करते हुए निष्पादन करने का आदेश निर्गत किया गया।
प्राधिकार के द्वारा बैठक में प्रमंडल अंतर्गत आने वाले 7 जिलों (हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, बोकारो, गिरिडीह एवं धनबाद) के यात्री वाहनों से संबंधित परमिट, समय एवं अन्य कार्यों का निष्पादन किया गया।
बैठक में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार श्री रवि राज शर्मा उपस्थित थे। इसके सरकार द्वारा नामित व्यक्ति श्री मंटू यादव एवं श्री शहनवाज अंसारी प्राधिकार सदस्य के रूप में बैठक में भाग लिए।
Sep 12 2023, 18:47