गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का हजारीबाग स्टेशन पर हजारीबाग विधायक ने किया स्वागत
रेलवे ड्राइवर और अधिकारियों को फूल माला पहनाकर किया गया अभिनंदन, कराया मुंह मीठा
हजारीबाग रेलवे स्टेशन में वर्तमान वर्ष वंदे भारत ट्रेन के बाद मंगलवार को न्यू गिरिडीह- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस विस्टाडोम कोच के साथ विशेष गाड़ी संख्या 03309 का परिचालन एवं ठहराव गिरिडीह और रांची के बीच हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर भी हुआ।
इस अवसर पर यहां रेलवे विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए ।
तत्पश्चात् जैसे ही निर्धारित समय पर न्यू गिरिडीह -रांची इंटरसिटी एक्स्प्रेस विस्टाडोम कोच का हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन में ठहराव हुआ तो हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने गाजे- बाजे के साथ इस रेल गाड़ी का स्वागत किया एवं रेल के चालक और परिचालक सहित रेलवे विभाग के अधिकारियों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं अपने हाथों से लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग के लिए यह ऐतिहासिक दिन है जब एक ओर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। यह शुरूआत अच्छी है और अब शुरूआत होने के बाद और भी कई ट्रेनों का सौगात हमें मिलेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की इस ट्रेन से हजारीबाग जिले के बरही और कटकमसांडी वासियों को भी विशेष उम्मीद है और यहां भी इसके ठहराव के लिए हमारा प्रयास होगा ।
Sep 12 2023, 18:46