मौसम में उतार चढ़ाव से बीमार पड़ रहे लोग*
मौसम में उतार चढ़ाव से बीमार पड़ रहे लोग
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में मौसम उतार - चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर देखा जा रहा है। तीन दिनों की बारिश के बाद मंगलवार सुबह से ही तेज धूप और उमस रहा। हालांकि शाम होते-होते एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखा गया। लेकिन उस की स्थिति बरकरार रही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मंगलवार को 982 लोगों की ओपीडी रही। इसमें ज्यादातर लोग मौसमी बीमारी से संबंधित रहें। जिन्हें चिकित्सकों ने दवाएं उपलब्ध कराई। जिले में बीते कई दिनों से मौसम सुहाना हुआ है। रविवार और सोमवार की बारिश से काफी हद तक लोगों को राहत मिली। लेकिन मंगलवार को सुबह होने ही एक बार फिर से तेज धूप निकल आया। दिनभर तेज धूप के कारण लोग बचते रहे। मौसम उतार - चढ़ाव लोगों के लिए बेहद ख़तरनाक है। मंगलवार को जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर पर मरीज की कतार लग गई। कुल 982 लोग जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे। जिसमें, सर्दी, जुकाम और बुखार के अधिक मरीज रहे। जिला चिकित्सालय के डाॅ प्रदीप कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। थोड़ी सी समस्या होने पर बाहर से दवा लेने से बेहतर है कि चिकित्सक को दिखाकर कर दवा लें। मौसम विभाग ने बताया कि आद्रर्ता 100 फीसदी होने के कारण उसम का असर देखा जा रहा है। बताया कि धूप और बारिश का क्रम दो से तीन दिनों तक बना रहेगा।
Sep 12 2023, 13:54