*गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे हिंद फाउंडेशन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हिंद फाउंडेशन तनु और हरिकिशन की एक पहल है जो मुख्य रूप से झुग्गी-झोपड़ी के वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है।यात्रा तब शुरू हुई जब तनु ने कुछ बच्चों को एक हाथ में किताबें लिए हुए और सड़कों पर पेंसिल के लिए मदद मांगते हुए देखा।हिंद फाउंडेशन एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी संगठन है जो वंचित छात्रों को मुफ्त शिक्षा आदि प्रदान करने के लिए काम करता है।
निःसंदेह हम जानते हैं कि शिक्षा गरीबी से लड़ने का एकमात्र साधन है और यही हमें इस निष्कर्ष पर पहुंचाती है कि हम केवल शिक्षा के माध्यम से ही समाज में शांति और समृद्धि फैला सकते हैं।शुरुआत में 2019 में 3 बच्चों के साथ शुरुआत की गई और अब 2023 में 109 बच्चों को सशक्त बनाया जा रहा है।
जिले का हिंद फाउंडेशन गरीब बच्चों के लिए उम्मीद की किरण के रूप में उभरा है. यह एनजीओ 32 से अधिक गरीब, मुसहर मजदूर, सफाईकर्मी और रिक्शा ठेला चलाने वाले बेसहारा बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहा है।गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने वाले हरिकिशन शुक्ला का कहना है कि मनुष्य की मानसिक शक्ति के विस्तार लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। पुरुष हो या महिला, किसी को भी शिक्षा से वंचित करना, उसकी मानसिक क्षमता को विकसित होने से रोकना है।. हालांकि आज भी देखा जाता है, कि गरीबी के कारण कुछ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाने में असमर्थ हैं.
ऐसे ही बच्चों की शिक्षा का हम सब ने बीड़ा उठाया है हिंद फाउंडेशन के लोग प्रतिदिन 3.30 बजे से शाम,5:00 बजे तक हरिहरनाथ मंदिर के सामने गांधी पार्क में तनू पांडेय और आकाश मिश्र कई बच्चों को मुफ्त में शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। हिंद फाउंडेशन संस्था के लोगों ने बताया कि वे गरीब, असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. उनकी एनजीओ पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों पढ़ाने का काम कर रहे है. उनका कहना है कि शिक्षा सभी का अधिकार है और इसी से लोगों की प्रगति हो सकती है.
उनकी कोशिश है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से अर्जित किए गए ज्ञान, कौशल और जीवन के मूल्यों के बल पर लोग समाज में परिवर्तन ला सकते हैं. इससे आने वाली पीढ़ियों का पथ प्रदर्शन प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है. बच्चे किसी भी राष्ट्र की आधारशिला होते हैं. अगर वे शिक्षित रहेंगे तो बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान देंगे. और तो और वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगे.
Sep 12 2023, 13:18