*विपरित परिस्थतियों में लें हेल्पलाइन नंबरों की मदद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- पुलिस विभाग की ओर से महिलाओं व युवतियाें को निर्भिक व सुरक्षित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को एंटी रोमियों व शक्ति दीदी की टीम ने जिले में सार्वजनिक स्थानों व स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें हेल्पलाइन नंबरों व पुलिस की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
अभियान के दौरान भदोही से कांस्टेबल मिथिलेश यति व श्रुति मिश्रा ने महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय, स्टेशन रोड व लिप्पन तिराहा के साथ अजिमुल्ला चौराहा पर महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया। इसी तरह कोईरौना में शक्ति दीदी शिवकुमारी ने प्राथमिक विद्यालय चकिया में बच्चियों को जागरूक किया। बताया कि नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व महिला कल्याण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए पुलिस विभाग की ओर तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। किसी भी विपरित परिस्थितियों पर फंसने पर महिलाएं या युवतियां हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन नम्बरों 1076 पर कॉल कर सकती है। पुलिस तत्काल उनकी मदद को पहुंचेगी। बताया कि एंटी रोमियाें टीम बाजार में घूम रहे शोहदों पर भी नजर रखती है, इसलिए किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से मदद लें। अभियान के दौरान सबको जागरूकता पर्ची भी बांटी गई।
Sep 12 2023, 10:41