*बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से किया गया निःशुल्क पुस्तक वितरण*

अयोध्या - चीनी मिल रौजागाँव द्वारा 235 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसमे सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज, गलती किसकी आदि ज्ञानवर्धक व प्रेरक प्रसंग पुस्तके समिलित है जो की छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार के निर्देशन में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय, करीमपुर , शिक्षा क्षेत्र- रूदौली, जनपद - अयोध्या 235 से अधिक बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर जिला समन्वयक एम आई एस मोहिता दीक्षित, ए आर पी जितेंद्र तिवारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्या सागर भीम, सहायक अध्यापक श्री प्रकाश पाठक,अर्पित मिश्र, सहायक अध्यापिका प्रियंका सिंह, शिक्षा मित्र विनोद कुमार, उषा रानी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री प्रकाश पाठक को सम्मानित भी किया गया।

*जानलेवा बने आवारा पशु सिठौली से जखौली तक पशुओ की कतार*

अयोध्या ।खेतों से लेकर सडक तक अवारा जानवरो का आतंक बढ़ता जा रहा है, शासन के नियम क़ानून जिम्मेदारो की मन मर्जी के आगे गौड़ है सड़को पर चलने वाले राहगीरों का पशुओ की चपेट में आकर चुटहिल होना आम बात है यह नजारा ग्राम पंचायत सिठौली अंतर्गत बुलबुल पुर माइनर नहर के पास अपराह्न 3 बजे का है परन्तु जिम्मेदार गौशाला बनाकर चिरनिद्रा में सो गए है।

सिठौली निवासी मुन्नालाल लोधी, भगत, छोटेलाल लोधी, राम बिलाश, राम हेत यादव, बुधराम लोधी, राम सजीवन, रज्जन लाल आदि नें बताया कि शाम होते ही लगभग 100 की संख्या में अवारा पशु इसी खेल मैदान में इकट्ठा होकर खेतो की ओर जाते है जिस ओर जाते हैं उस इलाके की फसल बर्बाद कर देते हैं, सभी ग्रामीण अँधेरी रात में 12 बजे तक खेतो की रखवाली करते हैं ग्राम सभा में गौशाला बनकर तैयार हो गयी है परन्तु अधिकारियो की उदासीनता के कारण अभी शुरू नहीं हुईं है जिसे जल्दी चालू कराकर फसलों को बचाने की जरुरत है ।

*लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजगांव के पास टैंकर बना आग का गोला*

अयोध्या ।लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत रौजागांव रेलवै पुल के ऊपर लखनऊ से अयोध्या की ओर आ रहे टैकर मे आग लग गयी। धू धू कर जल रही आग की लपटो को देख अन्य वाहन सवारो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

 घटना की सूचना पर पहुंची रूदौली कोतवाली पटरंगा मवई पुलिस ने आवागमन रोक जिला स्तर दमकल गाडियो के साथ पहुंच फायर विग्रेड के कर्मियो की लगभग दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । इस अवसर पर गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो तक यातायात प्रभावित रहा ।

 घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस कर्मियों ने अग्निशमन दस्ते के साथ घटना स्थल पर जाकर रूट डायवर्ट करवाया । काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

*अयोध्या में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया श्रद्धासुमन अर्पित*

अयोध्या।भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी 136वीं जयंती समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तथा उनके आदर्शों को नमन किया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, विशेष कार्याधिकारी जिलाधिकारी राम अचल सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी पंत जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

*भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू पांडेय के पुत्र पर प्राण घातक हमला*

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र हाजी पुर निवासी अयोध्या जनपद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय(खुन्नू पाण्डेय) के पुत्र अजय पांडेय तथा साथी हिमाचल सिंह, तुषार सिंह, पर घात लगाकर हमला किया गया था।

बताया जाता है कि इसमें हमला करने वाले इसी थाना चौकी क्षेत्र अवधेश नगर निवासी मारकन्डेय ,रक्षा राम, रामजियावन, राजित राम, राघव राम, रज्जू, झब्बर,के साथ अन्य के विरूद्ध 147-148-149-323-307-308-504-.506-जैसी गंभीर धाराओ मे दर्ज करने के बाद भी पुलिस के मेहरबान होने के कारण तीन दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नही कर सकी। 

 मालूम हो कि विगत कृष्ण जनामाष्टमी को दही हाँडी कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद भाजपा उपाध्यक्ष के पुत्र अजय पांडेय दोनों साथियो के सरयू स्नान करने गये थे। इसी बीच आपसी विवाद के कारण उक्त नामजद आरोपितो ने अन्य साथियो के साथ पहले से घात लगाकर लाठी, डंडा, भाला, व अबैध असलहा से जानलेवा हमला कर दिया।

इसमें घायलो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे लेकर घायल अजय कुमार पाण्डेय के चाचा अमृत कुमार पांडेय द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर पर उक्त धाराओ मे मुकदमा दर्ज करने के तीन दिन बाद गिरफ्तारी नही होने से सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने वाली पुलिस पर सवालिया निशान खडे कर रही है ।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू पांडेय ने बताया कि उनके पुत्र अजय कुमार पांडेय का उपचार लखनऊ ट्रामा सेन्टर में हो रहा है ।

*जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ*

अयोध्या। माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के समय रामायण शर्मा, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, अशोक कुमार दूबे, अपर जिला

जज, कक्ष संख्या-01, फैजाबाद, सुशील कुमार शशी, पीठासीन अधिकारी, कामर्शियल न्यायालय, फैजाबाद, श्रीमती एकता सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, फैजाबाद एवं अन्य सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत की मूल भावना में समाहित है लोक कल्याण की भावना सुलह समझौता के दौरान सभी का मान, सभी का सम्मान, सभी को न्याय मिले इसका ध्यान रखा जाता है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से वादों को निस्तारित कराया जाता है इतिहास में दर्ज है कि सदियों पहले जब अदालतें नहीं हुआ करती थी तब दो पक्षों के आपसी मतभेद को सुलह-समझौता के माध्यम से समाज के गणमान्य व्यक्ति एक निर्धारित स्थल पर बैठकर दोनों पक्षों की बात सुनकर यह निर्णय लेते थे कि दोनों पक्षों का हित किसमें हैं।

इसी को देखते हुए सुलह समझौता कराते थे और समाज में इसके सार्थक परिणाम भी दिखाई पड़ते थे। सुलह समझौते में दोनों पक्षों के मध्य आपसी क्लेश, मतभेद एवं दुर्भावना समाप्त हो जाती थी। लोक कल्याण के भावना से ओत-प्रोत उसी स्वरूप को माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विस्तार रूप देते हुए एक स्थल, सुलह-समझीता के आधार पर समाप्त कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कराने का निर्देश दिये जाते हैं, जिसमें दोनों पक्षों के हित के साथ सामाजिक प्रेम भावना भी समाहित है। उन्होंने आगे कहा कि लोग मिल-जुल कर प्रेम भावना से रहे, जो समाज एवं राष्ट्र के हित में है।

यदि आपसी मतभेद पनपते भी है, तो उसे शांत एवं सद्भाव के साथ समाप्त करने का प्रथम प्रयास दोनों पक्षों द्वारा किया जाना चाहिए। यदि प्रथम प्रयास में दोनों पक्ष सफल नहीं होते है तभी उन्हें न्यायालय के शरण जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि जनपद न्यायालय परिसर के अतिरिका क्लेक्ट्रेट एवं सभी तहसीलों में आपसी सुलह-समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि लोक अदालत के आयोजन में आने वाले दोनों पक्षों के बैठने, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करायी गई है।

लोक अदालत में आने वाले सभी व्यक्ति के सुविधा का ख्याल रखा गया है और यह प्रयास किया जा रहा है कि आज इस वृहद लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह-समझौता के माध्यम से समाप्त कराकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने आगे बताया की धारा 138 पराकाम्य लिखत अधिनियम (एन.आई. एक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय वादों को छोड़कर) अन्य (आपराधिक शमनीय, पारिवारिक एंव अन्य व्यवहार बाद, आपराधिक शमनीय वाद,धारा 138 पराकाम्य लिखत अधिनियम (एन.आई.ऐक्ट). बैंक वसूली वाद मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएँ, श्रम विवाद वाद, विद्युत एव जलवाद बिल, (अशमनीय छोड़ कर), पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस मैटर से संबन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले राजस्व याद, जो जनपद न्यायालय में लम्बित हो, अन्य सिविल वाद आदि वाद निस्तारित किये गये। 

बृजेश कुमार सिंह, अपर जिला जज / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं शैलेन्द्र सिंह यादव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय फैजाबाद के अनुसार दिनांक 09.09.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 34091 वादों को निस्तारित किया गया एवं कुल समझौता राशि मु0954,52,784 रू है। बैंक रिकवरी से संबंधित 774 प्री-लिटिगेशन बाद निस्तारित किये गये तथा बैंक संबन्धित मु0 5,79,04,191 /- रू० वसूल किये गये। पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित 89 मुकदमों को निस्तारित किया गया है, जिसमें कई पुराने बाद निस्तारित किये गये। संबंधित मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 10430 वाद निस्तारित किया गया, जिसके एवज में कुल 315205 /- रू० अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। सिविल न्यायालय द्वारा कुल 75 मामलों का निस्तारण किया गया। राजस्व मामलों से संबन्धित 22710 वाद विभिन्न राजस्व न्यायालय द्वारा निस्तारित किये गये।

*बलरामपुर फाउंडेशन के तहत यूनिट रौजागांव द्वारा किया गया निःशुल्क पुस्तक वितरण*

अयोध्या।चीनी मिल रौजागांव द्वारा 100 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसमें सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज, गलती किसकी आदि ज्ञानवर्धक व प्रेरक प्रसंग पुस्तके समिलित है जो की छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार के निर्देशन में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मटौली, शिक्षा क्षेत्र- रूदौली, जनपद - अयोध्या 100 से अधिक बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक हौसिला प्रसाद, सहायक अध्यापक विक्रांत चौधरी, सहायक अध्यापिका याशमीन बानो, सरस्वती वर्मा, शिक्षा मित्र अजय कुमार, सरिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

*रौजागांव चीनी मिल ने दी किसानों को जानकारी*

अयोध्या । आज ग्राम महोली , रामनगर ,धौरहरा , पुरेकीरत , सरायनामू ,पूरे बसहा , देवराकोट ,करेरू दछिन पारा  पिलखावा आदि ग्रामों का भृमण श्री दिनेश सिंह जी उउट र्र१ एवं मेरे बिनय सिंह बरिष्ठ गन्ना बिकास अधिकारी ,सुपरवाइजर ओम प्रकाश प्रजापति , सूरज मिश्रा  द्वारा गन्ने की फसल एवं बरसात से गिरे हुए गन्ने की फसल का निरीक्षण किया ।

माईक द्वारा प्रचार प्रसार करके एवं किसानों से मीटिंग के माध्यम से बताया गया कि मौसम विभाग द्वारा दिनाँक - 9, 10 , 11 सितम्बर को भारी बारिश एवं तेज गति से हवा चलने का आसंका है अत: किसान भाईयों से अनुरोध है कि लेबर की ब्यवस्था करके गन्ना गिरने के 24 से 36 घण्टे के अन्दर पुन: उठा कर खड़ा करने से गिरे हुए गन्ने से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है।

लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा का सपा अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

अयोध्या: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में चल रही देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा का अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर महानगर प्रवक्ता एडवोकेट राकेश यादव ने बताया कि सूर्य कुंड पर शमशेर यादव, जगदीश यादव एडवोकेट, आशीष वर्मा, राजेश कोरी कृष्ण मोहन यादव, वंशराज चौरसिया,राहुल यादव सूबेदार यादव पारा खान अनिल यादव,हरेंद्र यादव, दीपक यादव राधे राधे रामपुर हलवारा में सुरेंद्र यादव, जाबिर खान, विनोद यादव राजेपुर में, अर्जुन यादव, अज्ञाराम यादव, राजाराम मुड़ाडीहा में राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, तुलसीराम कुर्की चौराहा में तरजीत गौड़ शंभूनाथ सिंह दीपू, ललित यादव, शिव बरन यादव पप्पू, रवि यादव रोशन नगर मे शिव कुमार यादव, राम मूरत यादव , सद्दाम केशरी वर्मा के साथ अयोध्या विधानसभा कमेटी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।

उन्होंने पूरे अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के साथ पूरे विधानसभा में साइकिल चलाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताया उनके साथ स्वागत करने वालों में राजेश कोरी प्रधान, डॉ जनार्दन, प्रदीप यादव, शालिकराम मौर्य, राहुल यादव, पवन यादव, राम भवन, राजेश कोरी प्रधान धर्मवीर, सत्यम चौरसिया, मोहम्मद यासीन, अरविंद यादव, रत्नेश जयसवाल,राम धीरज, हरिराम वर्मा, सूबेदार यादव, राकेश वर्मा, विनय वर्मा, मुंशी वर्मा, कन्हैया लाल, सूरज, जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

मध्य प्रदेश के इंदौर में सम्मानित हुई कवियत्री

अयोध्या : मध्यप्रदेश के इंदौर में सम्मानित हुई कवियत्री डा निरुपमा श्रीवास्तव । बताया जाता है कि डॉ विकास दवे साहित्य अकादमी निदेशक व उड़ान साहित्यिक समूह द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में मैं हिन्दी हूं कविता और गार्गी महाकाव्य की वरिष्ठ साहित्यकार व कवयित्री डॉ निरुपमा श्रीवास्तव को उनके साहित्यिक योगदान हेतु सम्मानित किया गया।