हज़ारीबाग: बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की पहली बैठक संपन्न।

मां दुर्गे का पावन पर्व दुर्गा पूजा जिसको लेकर श्रद्धालुओं में एक अलग उत्साह और उमंग नजर आता है मां दुर्गे की भव्य त्यौहार को मनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई है इसी तैयारी के बीच बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला प्रांगण में अध्यक्ष प्रमोद यादव की अध्यक्षता में पहली बैठक संपन्न हुई।

 बैठक की शुरुआत माता रानी के जयकारों के साथ किया गया। बैठक में पूजा को भव्य रूप से बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। वही बताया गया कि इस वर्ष बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति अपने श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षक एवं अद्भुत आयोजन करने जा रही है। वहीं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए लॉटरी ड्रा की व्यवस्था की जाएगी। 

लॉटरी ड्रा का कूपन जल्द ही बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही बैठक में पूजा की हर गतिविधि पर विस्तार से चर्चा किया गया सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव दिया।

मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति इस वर्ष 23वीं वर्षगांठ बना रही है माता रानी के आशीर्वाद से इस वर्ष भी पूजा को भव्य रूप से संपन्न किया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष भी लॉटरी ड्रॉ की व्यवस्था की गई है। लॉटरी ड्रा की कूपन जल्द ही बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा।

सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि मां दुर्गे की असीम कृपा और आशीर्वाद से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षक एवं अद्भुत प्रस्तुति होगी जो श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करेगी वही साथ ही कहा कि महासमिति अपनी कमेटी में कोई फेरबदल नहीं करेगी।

मौके पर :– अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीपनारायण निषाद, दिलीप जायसवाल, संदीप सिंह, महेंद्र गुप्ता, गुड्डन सोनकर, लखन निषाद, दिलीप सोनी, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रदीप जैन, अर्जुन यादव, सुशील शर्मा, रितेश खण्डेलवाल, आशुतोष चौधरी, सिद्धांत मद्धेशिया,पंकज कसेरा, अनिल मद्धेशिया, अनिल केसरी, अभय निषाद, संतोष गुप्ता मोहित सोनी, रवि शंकर पांडे, जितेंद्र सोनी, संजय सिंह एवं सोकले निषाद सहित कई लोग मौजूद थे।

झारखंड के हजारीबाग में बिकने वाली हरयाणवी जलेबी है खास ,इलाइंची फ्लेवर की खुशबू से आ जाएगा आप के मुंह में पानी


हजारीबाग :- जलेबी एक ऐसी मिठाई है जो भारत में काफी मशहूर है।हल्के नारंगी रंग और चासनी में डूबी जलेबियां, खुद को तेल में तपा कर हमारे मुंह का स्वाद बढ़ाती हैं,ऐसे ही एक जलेबी है झारखंड के हजारीबाग में बिकने वाली हरयाणवी जलेबी जिसकी खुसबू से मुंह में पानी आ जाता है।

हरियाणा जलेबी के संचालक नरसिंह ने बताया कि उनकी जलेबी की रेसीपी खास है जिसके कारण उनका स्वाद सबसे स्पेशल है. जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले मैदे का घोल तैयार कर के उसे दो दिन तक फर्मेंट होने दिया जाता है. फिर उसे घी और डालडा में पकाया (फ्राई) किया जाता है. 

इससे उसमें कुरूकरापन आ जाता है. आखिर में उसे इलाइची और चीनी की चाशनी में डुबो कर बाहर निकाल लिया जाता है।

हरियाणवी जलेबी के संचालक नर सिंह बताते है कि उनका परिवार कई साल से जलेबी बनाता आ रहा है. वो मूलत: राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले है और हजारीबाग में वर्ष 2012 से जलेबी बना कर बेच रहे है. उनके साथ उनके परिवार के कई लोग भी शहर के अन्य हिस्सों में स्टॉल लगाते है. उनके यहां 160 रुपये किलो जलेबी मिलता है. साथ ही, 10 रुपये में 60 ग्राम और 20 रुपये में 120 ग्राम जलेबी मिलती है.

हरियाणा जलेबी की रेसिपी है.

वो आगे बताते हैं कि उनकी जलेबी की रेसीपी खास है जिसके कारण उनका स्वाद सबसे स्पेशल है. जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले मैदे का घोल तैयार कर के उसे दो दिन तक फर्मेंट होने दिया जाता है. फिर उसे घी और डालडा में पकाया (फ्राई) किया जाता है. इससे उसमें कुरूकरापन आ जाता है. आखिर में उसे इलाइची और चीनी की चाशनी में डुबो कर बाहर निकाल लिया जाता है.

जलेबी का स्वाद लेने आए विकास नगर के सरस धोनी बताते है कि वो यहां अकसर जलेबी खाने आते है. यहां की जलेबी का स्वाद सबसे अलग और लाजवाब है।

करिवासन और ढौठवा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सदर विधायक


हजारीबाग:- सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकमसांडी के टोला करिवासन में केकेएफसी क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में बतौर मुख्य अतिथि रविवार को हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे। 

मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों सहित खेल आयोजकों और दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। कटकमसांडी के करीवासन पहुंचने पर उनका ढोल- बाजे के साथ विधायक श्री जायसवाल का गर्मजोशी के साथ बुके देकर व फूल माला पहनाकर कर पंचायतवासियों ने भव्य स्वागत किया।

मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में फुटबॉल के प्रति जुनून देख मन गदगद हो जाता है, जिन लोगों में खेल की भावना समाहित हो, वह कभी भी समाज विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता। 

खेल से सामाजिक भावनाओं को बल मिलता है। उनमें भाईचारगी की भावना प्रबल होती है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजू 11 बनाम चतरा टीम के बीच खेला गया। राजू 11 की टीम ने चतरा टीम को पेनाल्टी शूटआउट में एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। 

विजेता टीम ,राजू 11 को आयोजन समिति की ओर से 25100 हजार 100 रुपये का चेक तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता टीम चतरा को 15000 हजार के चेक और एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के लिए विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी विधायक मनीष जायसवाल द्वारा भेंट किया गया ।

इसके बाद विधायक मनीष जायसवाल ग्राम पंचायत ढौठवा में नव युवा क्लब क्लब, ढौठवा‌ द्वारा के सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला मलकपुर बनाम डांटो के बीच खेला गया। 

मौके पर विशेषरूप से कटकमसांडी जिप सदस्य प्रतिनिधि रौशन भुइयां, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, चंद्र यादव, विकाश यादव , चंद्र यादव,मुकेश यादव, भोला यादव, ढौठवा मुखिया जय प्रकाश केशरी , आराभूषई मुखिया आदित्य दांगी ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोहर राणा,राजकुमार यादव,विजय दांगी, प्रकाश यादव, सहदेव यादव,उदय यादव, संजय पंडित, अनुराग मित्तल उर्फ सीकू, लेखराज यादव, लीलो सिंह भोक्ता, दीपू यादव, प्रकाश सिन्हा, गणेश महतो,रंजीत अग्रवाल, सुमन रॉय, राजेश यादव, सोमर उरांव, सुबोध महतो,रोहित पांडे, मनोज पांडे, कपिल दांगी,रोशन पांडे,सहित आसपास के सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

हजारीबाग:औलोंजा कला धारुथूरवा जंगल में हुआ वन महोत्सव सह पर्यावरण मेला का हुआ आयोजन

हजारीबाग:- इचाक प्रखंड के ओलोंजा कला के धरथूरवा जंगल में वन एवं पर्यावरण मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन इचाक प्रखंड के प्रमुख पार्वती देवी, जीप सदस्य रेणु देवी, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का युवा नेता गौतम कुमार, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, पंचायत के लोकप्रिय मुखिया सिकंदर कुमार, पंचायत समिति महेंद्र पंडित इत्यादि की मौजूदगी में हुआ।

कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी सुनील कुमार व महेन्द्र पंडित ने किया।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की जंगल की कटाई को लोग हल्के में ले रहे।आज ससमय वर्षा नही होने का मुख्यकारण जंगलों की कटाई है।

इंसान को जीने के लिए जितना आवश्यक भोजन है उतना ही जरूरी वनों की रक्षा करना है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक वर्ष जंगल की रक्षा करते हुए पेड़ लगाने की पहल जरूर करना चाहिए।वही प्रमुख पार्वती देवी ने कही की हमलोग को वन बचाने पर गंभीर होना चाहिए। जबकि उपप्रमुख सतेंद्र मेहता ने कहा की खुशी की बात है की धारथूरवा जंगल में पर्यावरण बचाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस तरह का कार्यक्रम पुरे प्रखंड में होना चाहिए।

वही मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत मेहता ने कहा की वन बचाएं की मुहिम टाटीझरिया से शुरू हुआ था,अब यह पूरे राज्यस्तर पर फैल रहा।बाकी सभी अतिथियों ने बारी बारी से अपना बात रखे।

कार्यक्रम में सैकड़ों लोगो वृक्ष का रक्षाबंधन किए और जीप सदस्य रेणु देवी की पहल से पौधारोपण भी किया गया।इस अवसर पर सहयोग करने वालो में रंजीत यादव,आदर्श युवा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सिट्टू सिंह राजपुत, बली सिंह ,प्रकाश राम,अयोध्या मेहता,बिनोद मेहता इत्यादी हजारों महिला पुरुष मौजुद थे।

भाजपा की संकल्प यात्रा पहुंची हजारीबाग विधानसभा, चतुर्थ चरण का यहां से हुआ शुरूआत

बीजेपी कार्यकर्ता ने लिया संकल्प, 2024 के लोकसभा और विधानसभा में झारखंड के हर सीट पर खिलाएंगे कमल

हजारीबाग विधायक के नेतृत्व में नगवां में बाबूलाल मरांडी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, बाइक जत्थे के साथ पहुंचे कार्यक्रम स्थल, डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर बाबा साहेब को किया नमन, जिला स्कूल मैदान में आयोजित रैली में उमड़ा जनसैलाब.

 झारखंड में बदलाव की चाहत को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित दिखे, उन्होंने अपील किया कि अगर झारखंड को बिचौलियों से बचाना है तो भाजपा को मजबूत बनाएं, जब देश और प्रदेश में होगी भाजपा की सरकार तो विकास की दोगुनी होगी रफ़्तार।

इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने नारा दिया कि हेमंत हटाओ- झारखंड बचाओ ।उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा का मकसद भी यही है। जयंत सिन्हा ने झारखंड में चल है लूट और झूठ की सरकार, में बदलाव की बात कही और बताया कि यहां भाजपा की सरकार बाबूलाल मरांडी की नेतृत्व में ही बनेगा ।

 वहीं सदर विधायक ने कहा कि झारखंड में बदलाव आएगी

2024 में झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की आस इसी पर टिकी है। जनता को बीजेपी पर भरोसा है । वहीं जे.पी. भाई पटेल ने कहा कि यहां 70 प्लस सीटों पर कब्जा होगा।उन्होंने भरोसा जताया कि आनेवाले चुनाव में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकेंगी जनता।

इस कार्यक्रम में मनोज यादव ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर है । बीजेपी के पक्ष में जनता का बढ़ रहा है विश्वास- अशोक यादव

प्रमंडलीय रोज़गार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह के तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री


हज़ारीबाग: 11 सितंबर को प्रमंडलीय रोज़गार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह के तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। 

बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर प्रशासनिक बिंदुओ पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा की हजारीबाग प्रमंडल के सभी सात जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक नियुक्ति पत्र लेने आयोजन स्थल पर आयेंगे इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्यक्रम के सुगम संचालन के लिए केन्द्रित रहेगें। आयोजन स्थल पर हर प्रकार की सुविधाओं मसलन पानी की पर्याप्त व्यवस्था, भोजन,अस्थाई शौचालय, निर्बाध बिजली आदि को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 

उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफ़लता के लिए आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक तैयारियों का आकलन कर मुक्कमल व्यवस्थाएं बनाएं रखने को कहा। 

उपायुक्त ने तैयारियों में कोई कोर कसर न रहें। प्रमंडलीय आयोजन में समन्वय के लिए उपायुक्त ने श्रम एवं नियोजन विभाग के सभी सात जिला के अधिकारीयों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

ज्ञात हो कि 11 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का हजारीबाग दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वें 

प्रमंडलीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रेरणा दिक्षित, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार,प्रशिक्षु आईएस सुलोचना मीणा, एनडीसी डेविड बलिहार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, उप श्रमायुक्त अनिल कुमार, नियोजन पदाधिकारी सुलोचना दास, एपीआरओ परिमल कुमार मौजुद थे।

भाजपा की संकल्प यात्रा 09 सितंबर को हजारीबाग विधानसभा में, जिला स्कूल परिसर में होगी ऐतिहासिक जनसभा

हजारीबाग:- भाजपा ने झारखंड प्रदेश में वर्तमान झारखंड सरकार की विफलता को जनता तक पहुंचाने और भाजपा के विकास कार्यों से रूबरू कराने के लिए संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। 

इस यात्रा के माध्यम से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सूबे के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा और जनसभा कर रहें हैं। इस संकल्प यात्रा को कुल सात चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण की शुरूआत 17 अगस्त से साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा से की है और इसका समापन आगामी 10 अक्तूबर को हटिया- रांची विधानसभा के जनसभा के साथ मोराबादी मैदान में ऐतिहासिक व विशाल जनसभा के माध्यम से होगा। 

संकल्प यात्रा का चतुर्थ चरण की शुरूआत 9 सितंबर को उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल मुख्यालय की पावन धरती हजारीबाग से होगी। संकल्प यात्रा के चतुर्थ चरण के तहत शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हजारीबाग पहुंचेंगे। 

हजारीबाग के झील रोड़ स्थित जिला स्कूल मैदान में उनकी जनसभा होगी। जहां झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बाबूलाल मरांडी गूंजेंगे तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ता इसके लिए गोलबंद होंगे एवं जनता के साथ संकल्प लेंगे और वर्तमान झारखंड की गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंक कर झारखंड के भविष्य को स्वर्णिम बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास और कार्य में जुटेंगे ।

भाजपा के संकल्प यात्रा और जनसभा को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला संगठनात्मक कार्यक्रम है और इसे हजारीबाग विधानसभा में ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी है। 

उन्होंने बताया की इस संकल्प यात्रा और जनसभा के माध्यम से झारखंड की वर्तमान सडी- गली सरकार को उखाड़ फेंकने और झारखंड के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए लोग संकल्प लेंगे। 

उन्होंने यह भी बताया की संकल्प यात्रा के माध्यम से बाबूलाल मरांडी का सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित नगवां टोल प्लाजा में पुरजोर स्वागत होगा। यहां से विशाल बाइक रैली के साथ उन्हें डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक लाया जायेगा जहां से गाजे- बजे और ढोल- ताशा के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा ।

हजारीबाग जिला के प्रखण्ड मुख्यालय चुरचू में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

हजारीबाग:- हजारीबाग जिला के प्रखण्ड मुख्यालय चुरचू में दुर्गा मंदिर के समीप भाजपा कार्यसमिति का बैठक किया गया। जीसकी अध्यक्षता चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल जी उपस्थित हुए।

बैठक के मुख्य उद्देश आगामी 11/09/2023/ को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा माण्डू विधासभा के बलसगरा में होना निश्चित हूआ है जिसमे चुरचू प्रखण्ड के सभी 54 बूथों के बूथ अध्यक्ष एवं सभी 30 सदस्य साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता का उपस्थिति अनिवार्य है। 

इसमें हर एक पंचायत से प्रभारी की नियुक्ति की गई जो निम्नलिखित है

इस बैठक में मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो, भाजपा सांसद प्रतिनिधि संजय साव, भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,भाजपा विधायक प्रतिनिधि चौलेश्वर महतो,उप प्रमुख संजय कुमार,भाजपा महामंत्री शशि साहू,पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष आसा राय, भाजपा उपाध्यक्ष रोहित महतो, इंद्रदेव मिस्त्री,रियाजुल हुसैन,राकेश कुमार सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।

हज़ारीबाग: माण्डू विधायक जेपी पटेल ने किया स्वर्गीय प्रदुमन महतो की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चरही स्थित ग्राम सरवाहा के पूर्व मुखिया सह समाज सेवी स्वर्गीय प्रदुमन महतो के 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

इस अवसर पर आयोजित।कार्यक्रम का मंच संचालन घनश्याम। महतो ने किया। इस माल्यार्पण एवं शोक सभा कार्यक्रम में उपस्थित हुये। पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल।

इस मौके पे चुरचू मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो,भाजपा चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,चरही उप मुखिया सह भाजपा विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह, चुरचू पूर्व उप प्रमुख सह भाजपा विधायक प्रतिनिधि चौलेश्वर महतो,पंचायत समिति सदस्य आसा राय,घनश्याम महतो,मीडिया प्रभारी अमित रॉय, ओम प्रकाश गिरी, हरिचंदर महतो, तपेश्वर,सरजू, हीरा प्रसाद, निमी चंद,नरेश, रुभुन्नियां, जतरू करमाली,जयपाली महतो,जुगेश करमाली,छोटे महतो,सहित सैकड़ों की संख्या में आदर्श ग्राम सरबाहा के पुरुष एवम गणमान्य लोग मौजूद थें।।

इचाक बंशीधर मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगा 400 किलो दूध का भोग

इचाक बंशीधर मंदिर समिति का यह आयोजन हर वर्ष रहता है ऐतिहासिक

हज़ारीबाग: इचाक बाजार स्थित बंशीधर मंदिर में कृष्णजन्मास्टमी धुमधाम से मनाया गया। बताया जाता है कि यहाँ जन्मस्टमी का इतिहास बहुत पुराना है। यहाँ के इतिहास में राजा महाराजाओं के द्वारा पुजा का परंपरा बहुत ऐतिहासिक रहा।

बंशीधर मंदिर समिति ने कई वर्षों से दूध का बना भोग हज़ारों व्यक्तियों के बीच वितरण करते आये है।इस बार भी इस अवसर पर 400 kg दुध का प्रसाद हज़ारों व्यक्तियों के बीच वितरण किया गया।इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार,विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल,मोहन केसरी,भोला भगत,गौतम कुमार,पवन पांडेय, गोविंद केसरी,दुखन अग्रवाल,विनोद केसरी सहित इचाक प्रखंड के हज़ारों श्रद्धालुगण ने प्रसाद ग्रहण किये।